For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आईएमपीएस के माध्‍यम से कैसे करें फंड को ट्रांसफर?

By Ajay Mohan
|

तत्‍काल भुगतान सेवा यानि IMPS, एक प्रेषण सेवा है जिसके माध्‍यम से पूरे भारत में कहीं भी धनराशि को किसी भी समय भेजा जा सकता है। पंजीकृत आईएमपीएस ग्राहक, अपने व्‍यक्तिगत या व्‍यवसायिक उद्देश्‍य के लिए किसी भी समय, किसी भी व्‍यक्ति या कम्‍पनी को धनराशि भेज सकता है। आईएमपीएस का प्रमुख लाभ यह है कि त्‍यौहार हो या सप्‍ताहंत, ये सेवा हर दिन उपलब्‍ध है। यहां तक कि बैंक में छुट्टी या अन्‍य समस्‍या होने पर भी इस सेवा में कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 

पढ़ें- जानिए कैसे बदलें 2005 से पहले के नोट

 
आईएमपीएस के माध्‍यम से कैसे करें फंड को ट्रांसफर?

इस सेवा का उपयोग करने के लिए माध्‍यम के रूप में आपको मोबाइल, कम्‍प्‍यूटर या एटीएम का इस्‍तेमाल करना आवश्‍यक होता है जिसमें प्रॉपर इंटरनेट सुविधा हों। भारत के किसी भी बैंक के एटीएम में IMPS की सेवा प्रदान की जाती है। बस आपका आधार कार्ड संख्‍या आपके खाते के साथ जुड़ी होनी चाहिए। अगर आपका आधार कार्ड, खाते से संलग्‍न है तो बिना खाता संख्‍या के भी आपके खाते में पैसा भेजा जा सकता है।

आइए जानते हैं किस प्रकार IMPS के जरिए धनराशि को ट्रांसफर किया जाता है:

  • सबसे पहले अपना मोबाइल नम्‍बर दर्ज करें।
  • लाभार्थी के खाते की सम्‍पूर्ण जानकारी जैसे- खाता संख्‍या, आईएफएससी कोड और अन्‍य आवश्‍यक जानकारियां होनी चाहिए।
  • धनराशि ट्रांसफर करने का माध्‍यम (मोबाइल, कम्‍प्‍यूटर या एटीएम में से किसी एक माध्‍यम का चयन करें)
  • अब प्राप्‍तकर्ता का विवरण दर्ज कर दें।

किस प्रकार धनराशि भेजें:

  • अपने खाते पर लॉगिन करें।
  • अगर आपका बैंक, एसएमएस पर IMPS प्रदान करता है तो अपने मोबाइल में IMPS या फंड ट्रांसफर या एसएमएस सुविधा का इस्‍तेमाल करें।
  • लाभार्थी का मोबाइल नम्‍बर और एमएमआईडी प्राप्‍त करें।
  • लाभार्थी का मोबाइल नम्‍बर, लाभार्थी एमएमआईडी, धनराशि और अपना एमपीआईएम दर्ज करें।
  • आपको अपने एकाउंट से धनराशि, लाभार्थी के खाते में भेजे जाने वाला मैसेज आ जाएगा।
  • भविष्‍य में किसी भी मुद्दे के लिए ट्रांसजेक्‍शन रिफरेंस नम्‍बर नोट कर लें।

IMPS क्‍या है:

  • आईएमपीएस, विशेष रूप से मोबाइल के इस्‍तेमाल से धनराशि भेजे जाने की एक सुविधा है। स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसी प्रतिष्ठित बैंक, IMPS के माध्‍यम से धनराशि स्‍थानांतरण करने की स्‍वीकृति प्रदान करती हैं।
  • बैंक के आधार पर कुछ प्रतिबंध हो सकते हैं। उदाहरण के लिए- स्‍टेट बैंक, एक दिन में सिर्फ एक बार ही किसी एक व्‍यक्ति को धनराशि भेजने की अनुमति देती है। यानि आप एक दिन में IMPS का उपयोग करते हुए सिर्फ एक ही लाभार्थी को पैसे भेज सकते हैं।
  • सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। अगर किसी कारणवश, पैसा, लाभार्थी के खाते में नहीं पहुंच पाता है तो वह ऑटोमैटिक ही भेजे जाने वाले के खाते में जमा हो जाएगा।
  • स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, इस सुविधा का 5 रूपए चार्ज लेती है। इंटरनेट बैकिंग खाते की तरह इसमें भी आप बिना धनराशि (आपके खाते में) के लाभार्थी को भेजने में अक्षम रहेंगे। IMPS काफी सुविधाजनक प्रणाली है, हर बार के देन से पहले आपको एक मैसेज मिल जाएगा, उसके बाद ही आप धनराशि भेज सकते हैं। वहीं लाभार्थी के खाते में पैसे जमा होने के बाद भी एक एसएमएस आएगा।

Read more about: बैंक
English summary

Net Banking: How to Transfer Funds through IMPS?

Immediate Payment Service (IMPS) is a remittance service through which one can transfer money anytime, anywhere across India.
Story first published: Tuesday, September 15, 2015, 11:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?