For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 ऐसे क्रेडिट कार्ड, जिन पर नहीं लगता वार्षिक शुल्क

By Ajay Mohan
|

क्रेडिट कार्ड अब हर उस व्यक्त‍ि की जरूरत बन गया है, जो घर से दूर रह रहा है या फिर अपने साथ कैश रखना पसंद नहीं करता। और तमाम लोग ऐसे भी हैं, जो क्रेडिट कार्ड को भूत समझते हैं और इससे दूर भागते हैं। उन्हें लगता है कि हर साल बैंक उन पर भारी भरकम शुल्क लाद देगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। कई क्रेडिट कार्ड ऐसे भी हैं, जिनका वार्ष‍िक शुल्क शून्य हो सकता है, अगर आप चाहें!

5 ऐसे क्रेडिट कार्ड, जिन पर नहीं लगता वार्षिक शुल्क

हम बात करने जा रहे हैं पांच क्रेडिट कार्ड की, जिनमें पहले वर्ष कोई वार्ष‍िक शुल्क नहीं लगता है।

आईसीआईसीआई एचपीसीएल कोरल क्रेडिट कार्ड

आईसीआईसीआई बैंक के इस क्रेडिट कार्ड पर आपको भारी मात्रा में कैशबैक प्वाइंट मिलते हैं, जो आपके कार्ड की फीस के बराबर कैशबैक देते हैं। इस कार्ड पर आपको निम्न फायदे मिलते हैं-

  • 100 रुपए खर्च करने पर 5 प्वाइंट मिलते हैं।
  • 2000 प्वाइंट को रीडीम करने पर आप 500 रुपए का पेट्रोल/डीजल भरवा सकते हैं।
  • एचपी के पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेने पर 2.5 प्रतिशत कैशबैक और सरचार्ज पर 2.5 प्रतिशत की छूट।
  • बुक माई शो से टिकट लेने पर 2 मूवी टिकट पर हर महीने 100 रुपए की छूट।
  • देश के 800 रेस्तराओं में भोजन करने पर 15 प्रतिशत तक की छूट मिलती है।
  • इसमें पहले साल में वार्ष‍िक शुल्क नहीं लगता है। दूसरे साल से 199+सर्विस टैक्स।

2. एचएसबीसी प्लेटिनम

पहले 90 दिनों में कोई भी ट्रांजैक्शन करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलता है। लेकिन कम से कम 10 हजार रुपए खर्च करने होते हैं। अध‍िकतम कैश बैक 3000 रुपए तक है।

इसमें कोई भी वार्ष‍िक शुल्क नहीं लगता है। न ही ज्वाइनिंग फीस।

3. एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड

यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है, जो बैंक की वेबसाइट पर आवेदन करने पर ही मिलता है। इसमें 100 प्वाइंट 40 रुपए के बराबर होते हैं।
कार्ड खो जाने पर आपको कुछ पे नहीं करना होता है।
यदि आप पहले साल में 10 हजार रुपए तक खर्च करते हैं, तो रिन्युवल फी वापस हो जाती है।

4. एसबीआई सेव एसबीआई कार्ड

इसे लेने पर आपको 499 रुपए देने होते हैं। कार्ड लेते ही 2000 बोनस कैश प्वाइंट मिलते हैं, जिसमें आपको 500 रुपए का कैशबैक मिलता है। यदि आप साल भर में 75 हजार रुपए तक खर्च करते हैं, तो आपको सीधे-सीधे वार्ष‍िक शुल्क 499 के बराबर छूट मिल जाती है।

देश के किसी भी पेट्रोल पम्प पर इस्तेमाल करने पर शून्य सरचार्ज लगता है। बल्क‍ि आप 2.5 प्रतिशत हर बार बचाते हैं।

5. एक्स‍िस इंस्टा ईजी क्रेडिट कार्ड

इसमें 200 रुपए खर्च करने पर आपको 6 प्वाइंट मिलते हैं और 1000 प्वाइंट होने पर आप कैशबैक ले सकते हैं। साथ ही आपके जन्मदिन के महीने में कंपनी आपको 2 हजार प्वाइंट मुफ्त देती है। इस कार्ड को लेते वक्त कोई फीस नहीं पड़ती है। लेकिन हां एक साल पूरा होने के बाद अगले साल शुल्क देना होता है।

English summary

5 Best Credit Cards With No Annual Fees

Credit cards have become a necessary payment instrument for those who avoid carrying cash each time. Here are 5 credit cards with no annual fees.
Story first published: Tuesday, July 7, 2015, 16:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?