For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डुप्लीकेट या खोए हुए आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

By Super
|

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो घबराएं नहीं, दूसरे कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने का एक तरीका है। हालांकि, आपको कार्ड के लिए सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इसमें आपके सभी आवश्यक विवरण होते हैं जिससे आपके वित्तीय डेटा को नुकसान पहुँच सकता है।

 
क्या करें अगर अगर खो जाये आधार कार्ड?

बहरहाल, अगर आपको आधार संख्या याद है और / या आप पंजीकरण के समय में आपको दी गई आधार कार्ड पावती पर्ची है, तो आप ऑनलाइन डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन डुप्लीकेट या खोए हुए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करेंः

1. ई.आधार ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं
2. आधार कार्ड पावती पर्ची से अपने पंजीकरण के विवरण (नामांकन क्रमांक और दिनांक, समय, निवास का नाम और पिन कोड) दर्ज करें।
3. या फिर आपको अपने आधार कार्ड नंबर पता है,
4. शीर्ष पर विकल्प 'मेरे पास है' से 'आधार' रेडियो बटन का चयन करें ।
5. आपके पंजीकृत मोबाइल पर OTP(वन टाइम पिन)पासवर्ड एसएमएस प्राप्त होगा।
6. एकबार पासवर्ड दर्ज करने के बाद
7. आप आधार कार्ड की दूसरी प्रति डाउनलोड करने का विकल्प देख सकते हैं।

फ़ाइल पीडीएफ प्रारूप में होगी और इसे सुरक्षित बनाने के लिए इसे पासवर्ड प्रदान किया जाएगा । इस बात से न घबराए कि आपको पासवर्ड याद रखना होगा। इसे सरल रखने के लिएए आका पासवर्ड आपका पिनकोड ही होगा। प्रिंट आउट प्रति मूल प्रति के समान ही मान्य है।

Read more about: aadhaar
English summary

How to Apply for Duplicate or Lost Aadhaar Card online?

Do not panic if you have lost your Aadhaar card, there is a way to apply for another. Here we are telling you how to apply for duplicate or lost Aadhaar Card online?
Story first published: Tuesday, June 2, 2015, 17:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?