For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे ऑनलाइन अपडेट करें आधार कार्ड में दी गईं सूचनाएं?

By Super
|

यह सम्भव है कि आपको अपना आधार कार्ड़ मिल गया है, किन्तु अब आप उसमें दी गर्इ सूचनाओं को परिवर्तित करना चाहते हैं, क्योंकि आपका मोबाइल नम्बर बदल गया है या आपका किसी अन्य जगह ट्रांसफर हो गया है। [कैसे बनवायें आधार कार्ड]

 
कैसे ऑनलाइन अपडेट करें आधार कार्ड में दी गईं सूचनाएं?

आप निर्धारित दस्तावेजो को पोस्ट द्वारा भेज कर या ऑन लार्इन से भी सूचनाओं को अपड़ेट कर सकते हैं। आधार कार्ड की सूचनाओं को ऑन लाइन अपडेट करने के तीन सरल स्टेप हैं। स्टेप एक: आधार के साथ लॉगिन करें, स्टेप दो: आपकी अपडेट रिक्वेस्ट भेजे, स्टेप तीन: दस्तावेजो अपलोड करें।

 

एक महत्वपूर्ण बात नोट करने की यह होगी कि आपको एक मोबाइल नम्बर की जरुरत होगी, जिसका उपयोग लॉगिन करने के बाद पासवर्ड की जगह किया जा सके।

पोर्टल के माध्यम से आप आपना नाम, पत्ता, लिंग, जन्म दिनांक मोबाइल नम्बर को अपडेट कर सकते हैं। सूचनाओं को अपड़ेट करने के कुछ प्रोसेस यहां दिये जा रहे हैं:

  • पोर्टल की सहायता से अपडेट करने के लिए एक मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है।
  • यदि आपने एनरोलमेंट के समय अपना मोबाइल नम्बर दिया है, तो ओटीपी (एक समय के लिए पीन) प्राप्त करने के लिए आधार नम्बर एन्टर करें। यदि आपने एनरोलमेंट के समय मोबाइल नम्बर नहीं दिया है, तो आप अपना आधार नम्बर एन्टर करें। आपसे पूछा जायेगा कि ओटीपी प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नम्बर उपलब्ध करावें। यदि आपने एनरोलमेंट के समय जो मोबाइल नम्बर एन्टर किया है, वह मोबाइल खो गया है या अब आपको उसके नम्बर याद नहीं है तो आप नज़दीकी अपडे़ट सेन्टर के पास जायें या अपनी रिक्वेस्ट पोस्ट के द्वारा उनके पास भेजे।
  • पोर्टल को अपडेट कर लॉगिन करने के लिए ओटीपी या केपटचा एन्टर करें।
  • उस फिल्ड़ को सेलेक्टर करें जिसे आपको अपडे़ट करना या उसमें कुछ चेजेंज करने है। आप एक से अधिक फिल्ड़ सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • फिल्ड में वर्तमान विवरण अंग्रेजी में और साथ ही किसी स्थानीय भाषा में भरें।
  • A. जिस फिल्ड़ को अपड़ेट करना है उससे संबंधित दस्तावेज, जो स्वयं द्वारा सत्यापित किये गये हों, संलग्न करें। सपोर्ट के लिए आपको जिन वैध दस्तावेजों को संलग्न करना है, उसका उल्लेख सूची में किया गया है।
  • B. नाम को सही करना या इसे अपडेट करना: इसके लिए आवश्यक है सूची में दिये गये व्यक्तिगत पहचान से संबंधित वैध दस्तावेज, जिसमें सम्मिलित है नाम और फोटो जिसे सही करना है या अपडेट करना है।
  • C. जन्म तिथि में करेक्शन/चेंज करना: इसके लिए आवश्यक है जन्म तिथि से संबंधिति वैध दस्तावेज, जो जन्म तिथि को प्रमाणित करते हैं।
  • पत्ते में करेक्शन/चेंज करना : पत्ते से संबंधित वैध व प्रमाणित दस्तावेज आवश्यक हैं, जिसमें नाम व पत्ता दर्शाया गया हो।
  • आप दस्तावेजों को ऑन लाइन अपलोड़ कर सकते हैं और इन्हें पोस्ट से भी भेज सकते हैं। यदि आप पोस्ट से दस्तावेज भेजना चाहे तो पेज को अपलोड करें और इसमें दस्तावेज भेजने के संबंध में जो आवश्यक निर्देश दिये गये हैं, उन्हें पढ़ लें, उसके बाद आगे कार्यवाही करें।

Read more about: aadhaar
English summary

How to update your aadhaar card information online?

It's possible that you have received your Aadhaar card, but now wish to make changes in the same, as your address or mobile number has undergone a change.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?