For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Loan EMI पर छूट का पहले जानें गुणा-गणित, फिर उठाएं पूरा फायदा

|

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज यानी शुक्रवार यानी 22 मई 2020 को लॉकडाउन के चलते लोन चुकाने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए बड़ी घोषणा की है। इन्होंने कर्ज की किस्त पटाने के लिए 3 महीने का और समय दे दिया है। पहले भी आरबीआई ने 3 महीने का समय दिया था। इस प्रकार अब कुल मिलाकर लोगों को 6 महीने तक कर्ज की ईएमआई भरने से राहत मिल जाएगी। अगर तारीख के हिसाब से देखें तो इस छूट का लाभ 31 अगस्त 2020 तक मिलेगा। लेकिन कर्ज की किस्त न पटाने की इस छूट में कई पेंच हैं, जिन्हें जान लेना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया तो यह छूट बाद में भारी पड़ सकती है। लेकिन आज आरबीआई ने बड़ी घोषणा भी की है, जिसका अगर आपने फायदा उठाया तो काफी राहत मिल सकती है।

पहले जानिए आरबीआई ने क्या छूट दी है

आरबीआई ने आज कर्ज की किस्त 3 महीने और बढ़ाने की छूट बैंकों को दे दी है। यानी अगर आपका बैंक राजी हो तो आप अपनी कर्ज की किस्त देने के लिए 3 माह का और समय ले सकते हैं। यहां पर याद रखिए कि यह छूट तभी मिलेगी, जब आपका बैंक इसके लिए तैयार हो। हालांकि साथ ही इसमें एक फायदा भी जोड़ दिया है।

अगर कर्ज की किस्त पटाने के लिए समय मिल गया तो क्या फायदा या नुकसान

अगर कर्ज की किस्त पटाने के लिए समय मिल गया तो क्या फायदा या नुकसान

अगर आपका बैंक तैयार हो जाता है, तो आप अपनी लोन की किस्त 6 माह बाद देना शुरू कर सकते हैं। लेकिन यहां पर याद रखना चाहिए कि आप की किस्त डिले की जा रही है, माफ नहीं। ऐसे में आपको इस 6 माह का मूलधन और इसका ब्याज बाद में पटाना होगा। यानी सातवें महीने में यह पैसा आपको एक साथ देना होगा। 

आज आरबीआई ने दिया इससे बचने का रास्ता

आज आरबीआई ने दिया इससे बचने का रास्ता

आज आरबीआई ने 6 माह तक कर्ज न पटाने वालों के लिए बड़ी छूट की घोषणा की है। अभी तक आपको इस 6 माह का मूलधन और ब्याज सातवें महीने में एक साथ देना था। लेकिन आरबीआई आज बैंकों को यह छूट दे दी है कि इस दौरान के पैसों को टर्म लोन में बदला जा सकता है। इसका मतलब हुआ कि अगर आपका इस 6 महीने के दौरान मूलधन और ब्याज मिलाकर 60000 रुपये होता है, तो बैंक इसे लोन में बदल देगा। इसके बाद इस पैसे को आपके लोन में जोड़ दिया जाएगा। यानी अगर आपके लोन की मूल रकम 5 लाख रुपये बची है, तो उसे बढ़ाकर 5.5 लाख रुपये कर दिया जाएगा। 

क्या होगा इसका फायदा

क्या होगा इसका फायदा

इसका सबसे बड़ा फायदा आपको 7वें महीने में मिलेगा। लॉकडाउन से परेशान लोग सातवें महीने में एक साथ 7 महीने की किस्त कहां से भरेंगे। अगर सातवें महीने में यह पैसा एक साथ नहीं दिया गया तो बैंक इस पैसे पर पेनाल्टी लगा देंगे। बाद में यह लोन एनपीए भी किया जा सकता है। यानी पूरी कवायद ही बेकार हो जाएगी। इसीलिए जैसे ही यह 6 महीने की किस्त को टर्म लोन में बदला जाएगा तो आपको सातवें महीने में एक साथ कुछ भी नहीं देना होगा। बस सातवें महीनें से आपको अपनी सामान्य किस्त का भुगतान शुरू करना होगा।

लोन पटाने का समय बढ़ जाएगा

लोन पटाने का समय बढ़ जाएगा

लेकिन ऐसा होने से आपका लोन पटाने का समय बढ़ जाएगा। क्योंकि आपके लोन की मूल रकम बढ़ जाएगी। बढ़ी हुई रकम को पटाने के लिए आपको कुछ माह बाद तक किस्तें भरना पड़ेंगी। लेकिन आपके पास विकल्प होगा कि अगर आपके पास पैसों की व्यवस्था हो जाए, तो आप अपना लोन एक साथ पटा सकते हैं।

बिना किस्त वाला Anti Lockdown Loans, जानें कैसे लेंबिना किस्त वाला Anti Lockdown Loans, जानें कैसे लें

English summary

What customers should do to take full advantage of term loan moratorium scheme

RBI allowed the facility to convert principal and interest during the term loan moratorium into a term loan.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X