स्टॉक मार्केट में तबाही, पर ये हैं 5 दिन में 54.6 फीसदी रिटर्न देने वाले शेयर
नई दिल्ली, जनवरी 23। कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की तरफ से जारी बिकवाली के बीच 21 जनवरी को समाप्त सप्ताह में बाजार में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके साथ ही शेयर बाजार में लगातार चार सप्ताह की बढ़ोतरी का सिलसिला भी टूट गया। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,185.85 अंक (3.57 फीसदी) की गिरावट के साथ 59,037.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 638.55 अंक (3.49 फीसदी) गिर कर 17,617.2 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो बीएसई इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 6.5 प्रतिशत, बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 5.8 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा इंडेक्स 5.2 प्रतिशत गिर गया। हालांकि बीएसई पावर इंडेक्स में 2.6 फीसदी की तेजी आई। वहीं बीएसई मिडकैप सूचकांक में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप सूचकांकों में सप्ताह के दौरान नये रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद तीन प्रतिशत की गिरावट आई। अगला कारोबारी हफ्ता छोटा (4 दिन का) होगा, क्योंकि गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी को भारतीय बाजार बंद रहेगा। बीते हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, मगर फिर भी 5 शेयर 54.6 फीसदी तक रिटर्न देने में कामयाब रहे।
धमाकेदार शेयर : निवेशक हो गए करोड़पति, 50 हजार रु को बना दिया 1.25 करोड़ रु

खंडवाला सिक्योरिटीज़
खंडवाला सिक्योरिटीज़ एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 36.29 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 54.6 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 19.5 रु से 30.15 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 4.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 30.15 रु पर बंद हुआ। 54.6 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु 1.54 लाख रु से अधिक हो गए होंगे। मगर ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है। इसलिए निवेश से पहले इस जरूर ध्यान दें। निवेश से पहले जानकारों की सलाह लेना बेहतर है।

किंग्स इंफ्रा
किंग्स इंफ्रा ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 35 रु से 52.60 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 50.29 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 121.79 करोड़ रु है। 5 दिन में 50.29 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और बेहतर है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 52.60 रु पर बंद हुआ।

कॉस्को
कॉस्को भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 49.15 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 183 रु से 272.95 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 49.15 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 112.26 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 2.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 272.95 रु पर बंद हुआ।

बिनी
बिनी ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 178.90 रु से 262.35 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 46.65 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 585.55 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 262.35 रु पर बंद हुआ।

रसंदिक इंजीनियरिंग
रसंदिक इंजीनियरिंग ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 113.05 रु से 165.35 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 46.26 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 98.80 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 165.35 रु पर बंद हुआ।