Kwality Pharma : 1 लाख रु को बना दिया 12.5 लाख रु, दिया 1150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
नई दिल्ली, जनवरी 19। क्वालिटी फार्मा (क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड) एक दवा कंपनी है। ये डोज के रूप में तैयार फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन की निर्माता है। कंपनी अमृतसर (पंजाब) भारत में रजिस्टर है। इसकी स्थापना 4 मई 1983 को की गयी थी। यह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लगातार प्रोग्रेस कर रही है। क्वालिटी फार्मा हाई क्वालिटी और समय पर आपूर्ति के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर फोकस करती है। क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड लिक्विड ओरल्स, पाउडर फॉर ओरल सस्पेंशन, टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन के लिए स्टेरिल पाउडर, छोटी मात्रा में इंजेक्शन, मलहम और ओआरएस आदि में फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन की प्रमुख निर्माता और निर्यातक है। क्वालिटी फार्मा जुलाई 2016 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। जानते हैं इसके शेयर की डिटेल।
PPF : सरकारी स्कीम से बनिए करोड़पति, बेहद कम करना होगा डेली निवेश

बीते 1 साल में रिटर्न
क्वालिटी फार्मा का शेयर बीते एक साल में दमदार प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहा है। इसका शेयर बीते एक साल में 1,151.75 फीसदी रिटर्न दे चुका है। 19 जनवरी 2021 को यह 60 रु पर था, जबकि आज यह 751.05 रु पर है। 1151 फीसदी रिटर्न का मतलब है पैसे को साढ़े 12 गुना से अधिक कर देना। यानी अगर किसी ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रु लगाए होते तो उसकी निवेश राशि आज की तारीख में 12.5 लाख रु से अधिक हो गयी होगी।

6 महीनों का रिटर्न
क्वालिटी फार्मा का शेयर बीते 6 महीनों में 310.41 फीसदी रिटर्न दे चुका है। 19 जुलाई 2021 को यह 183 रु पर था, जबकि आज यह 751.05 रु पर है। 310.41 फीसदी रिटर्न का मतलब है पैसे को 4 गुना से अधिक कर देना। यानी अगर किसी ने 6 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रु लगाए होते तो उसकी निवेश राशि आज 4 लाख रु से अधिक हो गयी होगी।

दमदार है मैनेजमेंट
क्वालिटी फार्मा की वेबसाइट के अनुसार कंपनी की संभावनाएं बहुत उज्ज्वल है क्योंकि कंपनी के पास हाई क्वालिटी वाले उत्पादों का उत्पादन करने के लिए मजबूत मैनेजमेंट, हाई क्वालिटी कंट्रोल और बड़े पैमाने पर उत्पादन क्षमता है। इस तरह कंपनी की ग्रोथ में सभी बाधाओं को दूर किया जाता है। भारत और दुनिया भर में दवा का एक बड़ा बाजार है, जिसमें कंपनी के लिए अपार संभावनाएं हैं।

कितनी है मार्केट कैपिटल
कंपनी का वर्तमान मार्केट कैपिटल 77.30 करोड़ रुपए है। घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने घरेलू ड्यूटी-फ्री क्षेत्र में एक नया संयंत्र शुरू किया है। कंपनी ने जसूर (हिमाचल प्रदेश) में एक प्लांट भी लगाया है। यह यूनिट टैक्स फ्री जोन में है। इससे कंपनी को भारतीय खुदरा बाजार में अपने उत्पाद बेचने में मदद मिलेगी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे
क्वालिटी फार्मा ने अभी अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे नहीं पेश किए हैं। बात सितंबर तिमाही के नतीजों की करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में इसके मुनाफे में साल दर साल आधार पर 1251 फीसदी की उछाल आई थी। इसका मुनाफा जुलाई-सितंबर 2020 में 7 करोड़ रु से बढ़ कर 2021 की समान तिमाही में 94 करोड़ रु हो गया था। वहीं इसकी इनकम 120 करोड़ रु से 154 फीसदी उछल कर 305 करोड़ रु हो गयी। इसके 1000 से अधिक कर्मचारी हैं।