For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिना किस्त वाला Anti Lockdown Loan, जानें कैसे लें

|

नई दिल्ली। दिक्कतें आती हैं तो समाधान भी लाती हैं, और अगर बड़ी दिक्कतें आती हैं और ज्यादा बड़े समाधान लाती हैं। कुछ ऐसा ही कोरोना वायरस महामारी के दौरान देखने को मिल रहा है। दवा से लकर वेंटीलेटर और मास्क से लेकर डॉक्टरों के सुरक्षा किट तक। रोज नई नई खबरें सामने आ रही हैं। वित्तीय क्षेत्र में भी ऐसे ही प्रयोग हो रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान देश में बहुत से लोग आर्थिक दिक्कत में आ गए हैं। जो लोग बैंकों से लोन लिए हुए हैं, उनको तो आरबीआई की वजह से 3 माह किस्त न चुकाने का समय मिल गया हैं, लेकिन ऐसे में नया लोन मिलना कठिन हो रहा है। दूसरी तरफ लोगों को छोटे छोटे लोन की जरूरत है, जिससे वह अगले कुछ माह का समय काट सकें, क्योंकि बाद में तो वह खुद ही सब मैनेज कर लेंगे। ऐसे ही लोगों की दिक्कतों को देखते हुए फेयरसेंट एक लोन ऑफर लेकर आई हैं। यह लोन आसानी से और कम शर्तों के साथ घर बैठे मिल सकता है। अगर आपको भी ऐसे लोन की जरूरत हो तो तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर इसे पा सकते हैं।
आइये जानते हैं फेयरसेंट कंपनी की यह एंटी लॉकडाउन लोन की खूबियां, शर्तें और लेने का तरीका। साथ ऑनलाइन लिंक जहां से क्लिक करके इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

 

कितने रुपये तक का मिल सकता है लोन

कितने रुपये तक का मिल सकता है लोन

कंपनी ने अधिकतम 75000 रुपये तक का लोन देने की स्कीम शुरू की हैं। लोग चाहें तो इससे कम लोन के भी ले सकते हैं। यानी जिनको जितनी जरूरत हो वह उतना ही लोन आवेदन करके ले सकता है। कंपनी ने इस लोन को देने के शर्तें काफी आसान रखीं हैं। अगर कोई 1 साल से नौकरी कर रहा है या उसका बिजनेस 2 साल का हो चुका है तो वह आवेदन करके अधिकतम 75000 रुपये तक का लोन ले सकता है। 

शुरुआत में किस्त देने की जरूरत नहीं
 

शुरुआत में किस्त देने की जरूरत नहीं

फेयरसेंट ने एंटी लॉकडाउन लोन के लिए किस्त पटाने की आसान सुविधा दी हैं। अभी तक 3 माह तक किस्त न पटाने की छूट उन लोगों को मिल रही है, जिन्होंने कोई लोन पहले से ले रखा है। लेकिन यह कंपनी अपने एंटी लॉकडाउन लोन को 3 महीने तक किस्त न चुकाने के विकल्प के साथ दे रही है। यानी अगर आप 75000 रुपये का एंटी लॉकडाउन लोन लेत हैं तो आपको शुरू के 3 माह तक किस्त देने की जरूरत नहीं है। कंपनी का मानना है कि 3 माह के बाद लोगों का जीवन पटरी पर आ जाएगा और वह आसानी से उस वक्त अपनी किस्ते दे सकेगा। 

इस लोन को लेने के लिए न्यूनतम आमदनी का मापदंड

इस लोन को लेने के लिए न्यूनतम आमदनी का मापदंड

जैसा कि ऊपर बताया था कि एक साल की नौकरी या 2 साल से बिजनेस करने वाले इस लोन के लिए योग्य हैं। लेकिन कंपनी ने अपनी शर्तों में कहा है कि नौकरी वालों का वेतन कम से कम 20000 हजार रुपये महीना होना चाहिए। वहीं अगर कारोबारी हैं तो आपके पास आईटीआर होना चाहिए। यह आईटीआर कम से कम 2 रुपये का जरूर होना चाहिए। 

एंटी लॉकडाउन लोन की अन्य शर्तें

एंटी लॉकडाउन लोन की अन्य शर्तें

इस लोन को लेने वाले का सिबिल क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। इस क्रेडिट स्कोर में रिपेमेंट ओवरड्यू की हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए। अगर यह क्राइटेरिया पूरा करते हैं तो आप लोन ले सकते हैं।

अगर आप इस लोन को लेने के इच्छुक हैं तो नीचे दिए लिंक को क्लिक कर सकते हैं।

https://www.faircent.com/borrower/new/antilockdownloan?utm_source=ANTI-LOCKDOWN

लोन पटाने के विकल्प

लोन पटाने के विकल्प

फेयरसेंट ने एंटी लॉकडाउन लोन को पटाने के लिए कई विकल्प दिए हैं। अगर आप चाहें तो 3 माह तक किस्त ने देने के समय के बाद यह लोन एकमुश्त दे सकते हैं। चाहें तो यह लोन इसके बाद किस्तों में पटा सकते हैं। किस्तों में लोन पटाने के लिए दो विकल्प दिए जा रहे हैं। 3 माह के बाद आप पूरा पैसा अगले 3 माह में तीन किस्तों में दे सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो यह पैसा 3 महीने की किस्त न पटाने की सुविधा के बाद 6 माह में 6 किस्तों में पटा सकते हैं। इनमें से आप कोई भी विकल्प 3 माह बीतने के बाद चुन सकते हैं। 

झटपट लोन : 10 मिनट में बिना कागजी कार्रवाई के पैसा खाते मेंझटपट लोन : 10 मिनट में बिना कागजी कार्रवाई के पैसा खाते में

English summary

faircent launched anti lockdown loan How to take anti lockdown loan

Financial sector company Faircent.com has started offering anti-lockdown loans. There is no need to pay installment on this loan for the first 3 months.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X