धनतेरस : 1105 रु सस्ता मिल रहा सोना, बस आज ही मौका
नई दिल्ली। आज यानी 25 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन हिन्दू परंपरा के अनुसार लोग कुछ न कुछ धातु की चीज खरीदते हैं। आमतौर पर इस दिन भारतीय सबसे ज्यादा सोना और चांदी ही खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास 1105 रुपये सस्ता सोना खरीदने का मौका है। यह मौके केवल आज ही है। दरअसल सरकार के सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश का आज अंतिम दिन है। इस बांड में सरकार सस्ता सोना बेच रही है। वहीं अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो सोना और सस्ते में भी खरीदा जा सकता है। कल देश में गोल्ड का रेट 38945 प्रति 10 ग्राम था। वहीं सॉवरेन गोल्ड बांड में सरकार 38,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर सोना दे रही है। इस प्रकार आप को गोल्ड बांड में सोना खरीदने पर 605 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिलेगा। वहीं अगर आप 10 ग्राम सोना इस बार गोल्ड बांड के रूप में खरीदते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो यह 500 रुपये की और छूट मिलेगी। इस प्रकार आप को यह गोल्ड 1105 रुपये सस्ता मिल सकता है।
जानें न्यूनतम कितना गोल्ड खरीदना जरूरी
सॉवरेन गोल्ड बांड में न्यूनतम और अधिकतम सोने की खरीद की सीमा तय की गई है। गोल्ड बांड में न्यूनतम 1 ग्राम सोना खरीदा जा सकता है। वहीं अधिकतम 4 किलोग्राम तक गोल्ड तक गोल्ड खरीदने की छूट है। लेकिन ट्र्स्ट अगर गोल्ड बांड में निवेश कर रही है तो अधिकतम सीमा 20 किलोग्राम तक है।

21 अक्टूबर 2019 को खुली थी निवेश के लिए योजना
सॉवरेन गोल्ड बांड योजना निवेश के लिए 21 अक्टूबर 2019 को खुली थी और आज यानी 25 अक्टूबर 2019 को इसमें निवेश का अंतिम दिन है। इस योजना में निवेश के लिए सरकार ने गोल्ड का रेट 38,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है। अगर धनतेरस पर गोल्ड का रेट और बढ़ जाता है, तो लोग इसी घोषित रेट पर गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। अगर आज गोल्ड का रेट और बढ़ता है तो इसमें निवेश करके और भी ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है।

ये है सॉवरेन गोल्ड बांड योजना
मोदी सरकार ने सोने की फिजिकल खरीदारी में कमी लाने के लिए गोल्ड बांड की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार गोल्ड बांड जारी करती है। सॉवरेन गोल्ड बांड 2019-20 की यह छठी सीरीज है। इसमें 25 अक्टूबर तक निवेश कर गोल्ड खरीदा जा सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1 ग्राम गोल्ड खरीदा जा सकता है। जो लोग आज इस सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश करेंगे, उन लोगों को आरबीआई 30 अक्टूबर को गोल्ड बांड जारी करेगा।

ऐसे मिलेगा 50 रुपये प्रति ग्राम सस्ता सोना
सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिल सकती है। इसके लिए लोगों को ऑनलाइन गोल्ड खरीदना होगा। साथ ही इस खरीदारी के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी करना होगा है। 10 ग्राम सोने में निवेश के लिहाज से देखें तो ऑनलाइन खरीदने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं सरकार ने गोल्ड बांड में निवेश के का रेट 38,350 रुपये तय किया है।

धनतेरस पर खरीद सकते हैं गोल्ड बांड
धनतेरस पर लोग गोल्ड की खरीदारी करते हैं। गोल्ड निवेश के लिए हमेशा ही लोगों की पहली पसंद होता है। यह हरदम लोगों का फायदा कराता है। लम्बी अवधि में रिटर्न के हिसाब से देखें तो सोने ने हमेशा फायदा ही दिया है। ऐसे में सस्ते में गोल्ड खरीदने का मौका मिल रहा है। पिछले धनतेरस से इस धनतेरस तक गोल्ड का रेट करीब 18 फीसदी बढ़ चुका है।

ऐसे गोल्ड खरीदने पर मिलता है ब्याज भी
गोल्ड बांड में निवेश करने वालों को सरकार सालाना ब्याज भी देती है। यह ब्याज सालाना 2.5 फीसदी होता है। यह ब्याज गोल्ड बांड खरीदने वालों हर 6 महीने पर जार किया जाता है। यह गोल्ड बांड 8 साल के लिए जारी होते हैं, लेकिन अगर कोई चाहे तो 5 साल, 6 साल और 7 साल के बाद इसे बेच सकता है। इस गोल्ड बांड को गारंटी के रूप में रख कर कर्ज भी लिया जा सकता है।

ये है गोल्ड बांड खरीदने का तरीका
गोल्ड बांड ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसे बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), चुनिंदा डाकघरों और एनएसई और बीएसई एक्सचेंज से भी खरीदा जा सकता है।