For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Personal Loan : ब्याज दरें घटाने में मदद करेंगी ये 6 टिप्स

|

नई दिल्ली। पर्सनल लोन आज काफी आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा यह बिना गारंटी के और तुरंत स्वीकृत हो जाते हैं, जिससे इनकी मांग आजकल काफी ज्यादा है। ज्यादातर पर्सनल लोन देने वाली इसके लिए शर्तें काफी आसान रखती हैं, जिससे इनको लेना काफी आसान हो गया है। पर्सनल लोन के ढेरों ऑफर में से इसे चुनना आसान होता है, लेकिन एक बात ध्यान रखना चाहिए कि यह लोन अनसिक्योर्ड होते हैं, जिसके चलते पर्सनल लोन लेने से पहले इनकी ब्याज दरों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। इसीलिए पर्सनल लोन का अच्छा ऑफर पाने के लिए आवेदन के साथ अपने क्रेडिट स्कोर की हिस्ट्री जरूर देना चाहिए। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि पर्सनल लोन सबसे सस्ता मिले तो इन 6 टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए।

 
Personal Loan : ब्याज दरें घटाने में मदद करेंगी ये 6 टिप्स

अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखें
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो पर्सनल लोन देने वाली कंपनी मानकर चलती है कि व्यक्ति लोन आसानी से पटा देगा। 750 से ज्यादा का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो इसे सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल सहित लोन की किस्त समय पर देना जैसे काम मदद करते हैं।

 

अपना प्री एप्रूव ऑफर देखें
देश में बैंकों के अलावा ढेरों कंपनियां पर्सलोन देती हैं। इनमें से अच्छी कंपनियां ही आपका क्रेडिट स्कोर देखने के बाद ही प्री एप्रूव ऑफर देती हैं। इस ऑफर में वह ध्यान रखती हैं कि यह आपके क्रेडिट स्कोर के अनुरूप हो। कंपनियां आमतौर पर आपके क्रेडिट स्कोर के अनुरूप ही पर्सनल लोन इंस्टेंट अप्रूवल करती हैं। इस ऑफर के अगेंस्ट में पर्सनल लोन लेने पर आपको यह तुरंत मिल भी जाता है और इसमें ब्याज दरें भी प्रतिस्पर्धी होती हैं।

अपने बैंक के अलावा अन्य कंपनियों के ऑफर देखें
पर्सनल लोन लेने में आपने पुराने बैंकर के अलावा अन्य जगहों के ऑफरों पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसा करने से आप अन्य प्रतिष्ठित वित्तीय कंपनियों के ऑफर भी पा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप बजाज फिनसर्व से पर्सनल लोन लेते हैं तो उसकी फ्लैक्सी लोन सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इस सुविधा के तहत आप अपने स्वीकृत लोन को कई बार में भी ले सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जितना पैसा आप लेते जाते हैं, आपको ब्याज भी उतना ही देना पड़ता है। इसके अलावा कंपनी एक और सुविधा देती है कि आप पहले सिर्फ ब्याज देते जाएं और मूलधन की अदायगी बाद में करें। इसी लिए अपने बैंक के अलावा अन्य कंपनियों के ऑफर पर भी नजर डालनी चाहिए। इसके बाद अगर आपको किसी कंपनी के ऑफर पसंद आते हैं तो उससे पर्सनल लोन ब्याज दरों को लेकर बातचीत की जा सकती है।

छोटे समय के लिए लें पर्सनल लोन
अगर लम्बे समय के लिए पर्सनल लोन लिया जाता है तो लोन देने वाला आपकी रिपेमेंट कैपेसिटी को लेकर ज्यादा विचार करता है। इसके अलावा अगर पर्सनल लोन छोटी अवधि के लिए लिया जाता है तो कम ब्याज देना होता है। इसीलिए छोटी का लोन आप और वित्तीय कंपनी दोनों के लिए अच्छा रहता है। इसके लिए अलावा पर्सनल लोन लेने के पहले इसकी किस्त को लेकर विचार कर लेना चाहिए। यह इतनी होनी चाहिए जो आप आपकी मासिक आमदनी से आसानी से चुका सकें। अगर आप अपनी आमदनी से ज्यादा कर्ज लेते हैं तो कंपनी को आपके लोन चुकाने की क्षमता पर शक रहता है।

पूरी आमदनी बताएं और अपने काम की प्रोफाइल भी
पर्सलन लोन लेने के लिए आवेदन के साथ अपनी सभी स्रोतों से कुल आमदनी बतानी चाहिए। इससे कर्ज देने वाली कपंनी को अपने पैसे की समय से वापसी को लेकर तसल्ली रहती है। वहीं अगर आप अपनी पूरी प्रोफाइल बताते हैं तो इससे कंपनी आपको विशेष महत्व देती है। अगर आप किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं तो यह पर्सनल लोन में एक योग्यता मानी जाएगी। लेकिन अगर आप ज्यादा जॉब बदलते हैं तो वित्तीय कंपनियां आपको एक जगह पर न टिकने वाला मानती हैं और कम वेटेज मिलता है। अगर आप जल्द ही पर्सनल लोन के लिए आवदेन करने वाले हैं तो पर्सनल लोन के आवेदन करने से पहले जांचने वाले फैक्टर पर जरूर ध्यान दें।

750 क्रेडिट स्कोर वाले को बनाएं को-एप्लीकेंट

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपने पर्सनल लोन के लिए को-एप्लीकेंट बनाते हैं, जिसका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो यह काफी फायदेमंद होता है। कंपनी को भरोसा होता है कि उसके लोन की वापसी में कोई दिक्कत नहीं आएगी। ऐसा होने से वित्तीय कंपनी आपको सस्ती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन का ऑफर कर सकती है।

अगर आपको पर्सनल लोन की जरूरत है तो नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) कंपनियों में से एक बजाज फिनसर्व के ऑफरों पर भी नजर डाल सकते हैं। कंपनी 25 लाख रुपये का लोन आसान ब्याज दरों पर ऑफर करती है। कंपनी ऑनलाइन आवेदन करने वालों को 5 मिनट में लोन की स्वीकृति देने के अलावा 24 घंटे के अंदर ही इसको दे भी देती है।

English summary

six ways to ensure good deal on personal loan interest rate

six ways to ensure good deal on personal loan interest rate.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X