For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Mutual Fund में न‍िवेश से पहले प्रकार के बारें में जान लें

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) न‍िवेश (Investment) का ऐसा तरीका होता है, जिसमें आप थोड़ा समझदारी के साथ पैसा लगाते हैं तो अच्छी कमाई (Earning) की उम्मीद कर सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) न‍िवेश (Investment) का ऐसा तरीका होता है, जिसमें आप थोड़ा समझदारी के साथ पैसा लगाते हैं तो अच्छी कमाई (Earning) की उम्मीद कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ (Tax Saving) का फायदा भी उठा सकते हैं। लेकिन, चूंकि, इसका सीधा संबंध शेयर मार्केट (Share Market)में निवेश से है, इसलिए कमाई के इस रास्ते में कुछ र‍िस्‍क Risk भी होता है। इसमें न‍िवेश के ल‍िए आप किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की वेबसाइट से सीधे निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एडवाइजर की सेवा भी ले सकते हैं।

 
Mutual Fund के प्रकार के बारें में जाने यहां

(Mutual Fund) एक प्रकार का सामूहिक निवेश होता है। निवेशकों के समूह मिलकर स्‍टॉक, अल्‍प अवधि के निवेश (Investment) या अन्‍य सेक्‍यूरीटीज पर निवेश (Investments on securities) करते हैं। म्‍यूचुअल फंड में एक फंड प्रबंधक होता है जो फंड के निवेशों को निर्धारित करता है और साथ ही लाभ हानि का हिसाब भी रखता है। इसमें जो भी फायदा या नुकसान होता है वह निवेशकों में बांट दिया जाता है।

 

Mutual Fund: निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान ये भी पढ़ें Mutual Fund: निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान ये भी पढ़ें

म्यूचुअल फंड के 4 प्रकार

  1. इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund)
  2. डेट म्यूचुअल फंड (Debt Mutual Fund)
  3. हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (Hybrid Mutual Fund)
  4. सॉल्यूशन ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड (Solution Oriented Mutual Fund )

इक्विटी म्यूचुअल फंड

ये स्कीम निवेशकों की रकम को सीधे निवेश शेयरों (Investment shares) में करती हैं। इसमें छोटी अवधि में ये स्कीम जोखिम भरी हो सकती हैं, लेकिन लंबी अवधि में इसे आपको बेहतरीन रिटर्न कमाने में मदद मिलती है। इस तरह की Mutual Fund स्कीम में निवेश से आपका रिटर्न (return) इस बात पर निर्भर करता है कि शेयर का प्रदर्शन कैसा है।

जानकारी दें कि जिन निवेशकों का वित्तीय लक्ष्य (Financial goal) 10 साल बाद पूरा होना है, वे इस तरह की Mutual Fund स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इक्विटी Equity Mutual Fund स्कीम के भी 10 अलग प्रकार हैं।

डेट म्यूचुअल फंड

ये Mutual Fund स्कीम डेट सिक्योरिटीज में निवेश करती हैं। इसके जरिये छोटी अवधि के वित्तीय लक्ष्य पूरे करने के लिए निवेशक इनमें निवेश कर सकते हैं। पांच साल से कम अवधि के लिए इनमें निवेश करना ठीक है। ये Mutual Fund स्कीम शेयरों की तुलना में कम जोखिम वाली होती हैं और बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट की तुलना में बेहतर रिटर्न देती हैं।

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम

बता दें कि ये Mutual Fund स्कीम इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करती हैं। इन स्कीम को चुनते वक्त भी निवेशकों को अपने जोखिम उठाने की क्षमता का ध्यान रखना जरूरी है। हाइब्रिड Mutual Fund स्कीम को छह कैटेगरी में बांटा गया है।

सॉल्यूशन ओरिएंटेड स्कीम

Solution Oriented Mutual Fund स्कीम किसी खास लक्ष्य या समाधान (Goal or solution) के हिसाब से बनी होती हैं। इनमें रिटायरमेंट स्कीम (Retirement scheme) या बच्चे की शिक्षा (Child education) जैसे लक्ष्य हो सकते हैं। इन स्कीम में आपको कम से कम पांच साल के लिए निवेश करना जरूरी होता है।

English summary

Before Investing In Mutual Fund Know The Various Types Of Mutual Fund

If you plan to invest in a mutual fund, then know about different types of mutual funds।
Story first published: Friday, April 26, 2019, 17:49 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X