For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इंड‍ियन पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक ने बीमा क्षेत्र में रखा कदम

इंडियन पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक जिसकी शुरुआत 1 स‍ितंबर को की गयी थी। बता दें कि आईपीपीबी ने बीमा क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। यह सुव‍िधा का लाभ देने के ल‍िए इंडियन पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक ने बजाज

|

इंडियन पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक जिसकी शुरुआत 1 स‍ितंबर को की गयी थी। बता दें कि आईपीपीबी ने बीमा क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। यह सुव‍िधा का लाभ देने के ल‍िए इंडियन पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक ने बजाज अलायंज लाइफ इंश्‍योरेंस के साथ समझौता किया है। ऐसे में जल्‍द ही आपका डाकिया आपको बैंकिंग सेवाएं देने के साथ ही इंश्‍योरेंस भी उपलब्‍ध कराएगा।

स‍िर्फ तीन तरह के बीमा उत्‍पाद ही बेच सकती

स‍िर्फ तीन तरह के बीमा उत्‍पाद ही बेच सकती

इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक और बजाज अलायंज लाइफ इंश्‍योरेंस के बीच हुए समझौते के त‍हत इंड‍िया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक बीमा कंपनी बजाज अलायंज लाइफ इंश्‍योरेंस के ल‍िए कॉर्पोरेट एजेंट के तौर पर काम करेगी। बीमा न‍ियामक की ओर सेतय किये गये नियमों के तहत बैंक स‍िर्फ तीन तरह के बीमा उत्‍पाद ही बेच सकते है। ज‍िसमें लाइफ इंश्‍योरेंस, नॉन लाइफ इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ इंश्‍योरेंस भी शाम‍िल हैं।

 

1 स‍ितंबर को लांच किया था

1 स‍ितंबर को लांच किया था

आपको याद द‍िला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 सितम्बर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सबसे बड़े इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पेमेंट्स बैंक की शुरुआत के साथ ही देश में बैंकिंग का नया दौर शुरू हो गया है। शुरुआत में आईपीपीबी के देशभर में 650 ब्रांच और 3,250 सर्विस सेंटर काम करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब आपको देश में डाकिया बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत के बाद डाकिया डाक लाएगा और डाकिया आपके घर पर बैंक की सुविधाएं भी लेकर आएगा।

 

कई सारी सेवाओं का लाभ म‍िलेगा

कई सारी सेवाओं का लाभ म‍िलेगा

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस के बीच हुए समझौते के तहत बैंक के ग्राहकों को बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस के सभी उत्पादों का लाभ मिल सकेगा। इसमें जीवन बीमा, एक्सीडेंटल इंश्योंरेंस, विकलांगता लाभ और क्रिटिकल इलनेस जैसे इंश्योरेंस हैं। वहीं बैंक के ग्राहकों को बचत व चालू खाता खोलने, मनी ट्रांस्फर, बिल पेमेंट, इंटरप्राइज और मर्चेट पेमेंट सहित अन्य सेवाएं मिल सकेंगे।

 

बैंक की सेवाएं 3250 केंद्रों पर

बैंक की सेवाएं 3250 केंद्रों पर

इस बैंक की खासियत ये है कि इसकी सभी सेवाओं भारतीय डाक विभाग के वृहद नेटवर्क के जरिए लोगों तक पहुंच सकेंगी। वहीं डाकिया आपके घर तक इन सेवाओं को पहुंचाएगा। फिलहाल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएं 3250 केंद्रों पर मौजूद हैं पर जल्द ही इसे बढ़ा कर देश भर में मौजूद 155,000 डाकखानों तक की शाखाओं तक पहुंचा दिया जाएगा।

 

English summary

Indian Post Payment Bank Customers Will Get Insurance Access

Beginning September 01, India Post Payments Bank has also stepped in the field of insurance।
Story first published: Wednesday, September 19, 2018, 12:28 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X