For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आयुष्‍मान भारत की जानकारी हेल्‍पलाइन नंबर और वेबसाइट से भी मिलेगी

आयुष्‍मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से 23 स‍िंतबर को लांच करेंगे। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना भी कहते हैं। इसके जरिये देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का हेल्

|

आयुष्‍मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से 23 स‍िंतबर को लांच करेंगे। इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना भी कहते हैं। इसके जरिये देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस मिलेगा। बता दें कि योजना के दायरे में देश के करीब 50 करोड़ गरीब लोग आंएगे। इस योजना की पूरी जानकारी देने के ल‍िए सरकार ने हेल्‍पलाइन नंबर और वेबसाइट लांच कर दिया है।

आयुष्‍मान भारत की जानकारी हेल्‍पलाइन नंबर और वेबसाइट पर भी

हांलाकि कई लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को गुमराह कर उनके साथ धोखा कर रहे थे। लेकिन अब आसानी से आयुष्‍मान भारत योजना के तहत कौन पात्र है इसका पता हेल्‍पलाइन पर फोन कर और वेबसाइट में मोबाइल नंबर की जान‍कारी देकर कर सकते है। सरकार ने https://www.abnhpm.gov.in/ नाम से आयुष्‍मान भारत की वेबसाइट लांच की है। ज‍िसमें योजना की पूरी जानकारी है। वेबसाइट पर आपको जल्‍द ही इस योजना से जुड़े हॉस्‍पिटल्‍स की सूची भी म‍िलेगी।

साथ ही 14555 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस पर आप कॉल कर पता कर सकते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र हैं या नहीं। आप वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/search/ पर जाकर भी अपना मोबाइल नंबर देकर इसको चेक कर सकते हैं। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा। इसको आपको वेबसाइट में डालना होगा। फिर आप नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर और आरएसबीवाई यूआरएन और अपने प्रदेश का नाम डालकर चेक कर सकते हैं कि इसमें आपका नाम जुड़ा है या नहीं। लोगों की मदद के लिए सरकार ने आयुष्मान मित्र भी नियुक्त किए हैं। लोगों को क्‍यूआर कोड वाले लेटर भी दिए जाएंगे। इसमें उनकी पूरी जानकारी रहेगी। इस योजना के हितग्राही पहले ही तय हो चुके हैं। इसलिए अगर कोई आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कहता है तो उसके झांसे में न आएं।

English summary

Ayushman Bharat Yojana Helpline Number Launches

Helpline number and website launch of Ayushman Bharat Scheme has been launched।
Story first published: Tuesday, September 18, 2018, 15:12 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X