For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किराए की चीजों पर पैसे बचाने के आसान तरीके

यहां पर आपको किराए या रेंट की चीजों पर पैसा बचाने के पांच तरीकों के बारे में बताएंगे।

|

कई बार हम कई सारी चीजें किराए पर लेते हैं। फिर चाहे वो कपड़े हों, वाहन हो, घर हो या कोई अन्‍य चीज। आजकल किराए की चीजें लेने का ट्रेंड बढ़ रहा है। किराए कि चीज लोग ज्‍यादातर इसलिए लेते हैं क्‍योंकि वो वस्‍तु उनके पास नहीं होती है या उसे खरीदने का उनके पास पैसे नहीं होते हैं। किराए की चीजों पर भी हम कई तरह से पैसे बचा सकते हैं। पर पैसे बचाने के तरीके कौन से हैं आगे आपको बताएंगे।

कपड़ों से संबंधित सामान पर

कपड़ों से संबंधित सामान पर

कपड़े और कपड़े से संबंधित चीजों किराए पर लेकर हम काफी पैसा बचा सकते हैं। इन चीजों को किराए पर लेने के लिए कई ऑनलाइन वेबसाइट भी हैं जैसे Flyrobe, Rent IT Bae, Liberent आद‍ि। मान लीजिए एक डिजाइनर ड्रेस की कीमत 10 हजार रुपए है तो अगर आप उसे रेंट पर लेते हैं तो वह 1,500 की मिलेगी। इससे आप सीधे 8,500 रुपए बचा सकेंगे।

ऑफिस आने-जाने में

ऑफिस आने-जाने में

बड़े-बड़े शहरों में लोग काफी दूर तक ऑफिस जाने के लिए अपना शफर तय करते हैं। तो इस सफर में भी आप अपना खर्च कम कर सकते हैं। वो ऐसे कि प्राइवेट कैब या टैक्‍सी की जगह आप क्विक राइड, पूल, ओला और उबर में राइड शेयर सर्विस का इस्‍तेमाल करें। 10 किलोमीटर एक लिए एक कैब में आपको 220 रुपए चुकाने होते हैं लेकिन यदि आप शेयर से जाएंगे तो कम से कम 95 रुपए चुकाने पड़ सकते हैं। ऐसे में काफी बचत कर सकते हैं।

ट्रैवलिंग के दौरान

ट्रैवलिंग के दौरान

ट्रैविलिंग करते समय एक बड़े होटल में डायरेक्‍ट रुम बुक करने की वजह ट्रिप एडवाइजर, होम स्‍टे डॉट कॉम या फिर मेकमाइट्रिप से प्राइवेट रुम बुक करके काफी बचत कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्‍ली के थ्री स्‍टार होटल में एक रात का किराया 3000 रुपए है, तो वहीं प्राइवेट साइट पर पर यह आपको 2000 रुपए में मिल सकता है।

काम करने की जगह पर

काम करने की जगह पर

यदि आपका कोई स्‍टार्टअप या छोटा बिजनेस है तो उसके लिए वर्किंग स्‍पेस को भी शेयर किया जा सकता है। आपको Wework, Awfis, Innov8 जैसी कई साइटों पर को-वर्किंग स्‍पेस मिल जाएंगे। आपको बता दें कि दिल्‍ली जैसे शहर में 500sqft के लिए मंथली किराया 65 हजार रुपए तक हो सकता है। तो वहीं स्‍पेस शेयरिंग पर किराया 30 हजार तक हो जाएगा। ऐसे में एक साल में आप 4.2 लाख रुपए तक बचा सकते हैं।

घरेलू फर्नीचर पर

घरेलू फर्नीचर पर

यदि आपको जॉब की वजह से बार-बार अपना शहर बदलना पड़ता है तो बार-बार फर्नीचर खरीदना और फिर उसे बेचना आपके लिए काफी हैक्टिक हो सकता है। ऐसे में आप कई जगह से या फिर सोशल साइट से भी फर्नीचर रेंट पर या सेकंड हैण्‍ड खरीद सकते हैं। Rentomojo और Furlenco जैसी साइट से ऑनलाइ पर रेंट पर फर्नीचर ले सकते हैं।

English summary

5 Tips To Save Money From Rental Things

Here you will read about 5 tips to save money from rental things in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X