For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं भारत के जाने-माने 3 इन 1 डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट

यहां पर आपको जाने-माने 3 इन 1 डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में बताएंगे।

|

जो नए निवेशक शेयर्स में निवेश करने की सोच रहे हैं उन्हें शेयर खरीदने और बेचने के लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना ज़रूरी है। डीमैट अकाउंट इसलिए ज़रूरी है क्यों कि यह आपके शेयर्स को डिमेटेरियलाइज फॉर्म में या इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखता है।

 

ट्रेडिंग अकाउंट खरीदने और बेचने के ऑर्डर के लिए और सेविंग अकाउंट शेयर्स बेचने और खरीदने से हुये लाभ को ट्रांसफर करने के लिए ज़रूरी है।

3 इन 1 अकाउंट में डीमैट, ट्रेडिंग और सेविंग अकाउंट तीनों शामिल होते हैं। बैंक के 3 इन 1 अकाउंट का चार्ज ज़्यादा होता है क्यों कि इनके ब्रोकरेज चार्ज ब्रोकरेज़ फर्म शेयरखान या लो कोस्ट ब्रोकरेज जेरोधा से ज़्यादा होते हैं।

हम आपको बता रहे हैं बेहतरीन बैंक जो 3 इन 1 अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ के कस्टमर्स शेयर, आईपीओ, म्यूचुअल फंड, डेरिवेटिव्स को खरीदने बेचने जैसे ट्रांजेक्शन अपने 3 इन 1 अकाउंट से कर सकते हैं। ब्रोकरेज चार्जेज अमाउंट और ट्रांजेक्शन की संख्या पर निर्भर करता है।

आप खरीदते समय 100% कैश के पारंपरिक तरीके से यहां अपने शेयर खरीद और बेच सकते हैं। आप प्राइस लेवल भी निर्धारित कर सकते हैं जो कि 45 दिनों के लिए मान्य है। ऑर्डर तभी पूरा होगा जब शेयर आपके द्वारा निर्धारित कीमत पर पहुंचेगा।

म्यूचुअल फंड में निवेश के इच्छुक निवेशक 2000 से ज़्यादा म्यूचुअल फंड स्कीम्स में ऑनलाइन अपनी आसानी से निवेश कर सकते हैं। आप 200 से ज़्यादा म्युच्युअल फंडस पर रिसर्च व्यू भी जान सकते हैं।

आप अपने निवेश का कैपिटल गेन स्टेटमेंट एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते हैं। यहां आईपीओ में निवेश करना भी एकदम सरल है, यदि शेयर्स एबीएसए फैसिलिटी से अलॉट नहीं किए गए हैं तो आपको रिफ़ंड की कोई चिंता नहीं है।

 

एचडीएफ़सी बैंक
 

एचडीएफ़सी बैंक

एचडीएफ़सी बैंक भी देश का एक बड़ा डिपोजीटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) है। निवेशक पहले साल 750/- रुपए के वार्षिक चार्ज की छूट भी पा सकते हैं। एचडीएफ़सी ट्रेडिंग अकाउंट नेक्स्ट जनरेशन ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है जिसमें एडवांस पोर्टफोलियो ट्रैकर, रिसर्च असिस्ट वॉचलिस्ट, आसान और सुविधाजनक ट्रेडिंग के लिए कस्टमाइज्ड स्टॉक अलर्ट जैसे टूल्स की सुविधा है।

बैंक खरीदने और बेचने पर 0.50% या 25 रुपए या ट्रांजेक्शन वेल्यू पर 2.5% सेलिंग चार्ज करता है। सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन चार्जेज 0.125% हैं। अन्य फ़र्मों की तुलना में ब्रोकरेज ज़्यादा हैं, इसलिए आपको थोड़ा सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

 

एसबीआई बैंक

एसबीआई बैंक

एसबीआई बैंक एसबीआई सिक्योरिटीज़ में इक्विटी इनवेस्टमेंट, रिटेल इक्विटी, डेरिवेटिव्स आदि की सुविधा प्रदान करता है। एसबीआई अकाउंट खोलने का 500 रुपए चार्ज लेता है और व्यक्तिगत खाते पर 400 और गैर-व्यक्तिगत खाते पर 800 रुपये मेंटीनेंस चार्ज लेता है।

कैश सेगमेंट में बैंक डिलिवरी टर्नओवर का 0.50% चार्ज लेता है। आपकी जानकारी के लिए है कि बैंक ‘ट्रांसफर इन्सट्रक्शन फॉर डिलिवरी (टीआईएफ़डी)' बुकलेट नए डीमैट खातों के लिए जारी नहीं करता है। आप ब्रांच में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

कोटक बैंक

कोटक बैंक

कोटक का 3 इन 1 अकाउंट एक विशेष अकाउंट है जिसमें ट्रेडिंग अकाउंट, बैंक अकाउंट और डीमैट अकाउंट शामिल हैं। बैंक का ब्रोकरेज चार्ज और डीमैट अकाउंट का मेंटीनेंस चार्ज कम है। निवेशक इक्विटी, म्युच्युअल फंड और आईपीओ में निवेश के लिए कॉल और ट्रेड का सकते हैं।

यहाँ इंट्राडे ट्रेड्स पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सिक्योरिटी पर मार्जिन की सुविधा भी है। ब्रोकरेज की फीस 0.18% और ट्रेडिंग ब्रोकरेज वेल्यू का 0.03% है। बैंक आपकी सुविधा के अनुसार कई तरह के ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट की सुविधा प्रदान करता है।

 

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक

एक्सिस डाइरैक्ट भी उन ब्रोकर्स में से है जो ट्रेडिंग-डीमैट-बैंक अकाउंट देते हैं। एक्सिस डाइरेक्ट में दो तरह के प्लान है- फिक्स ब्रोकरेज प्लान और वेरिएबल ब्रोकरेज प्लान। यह हर ट्रेड पर 20 रुपए मिनिमम या ट्रेड वेल्यू का 2.5% जो भी कम हो वह लेता है। जिन शेयर्स की कीमत 10 रुपए से कम है उनमें 1 पैसा से 6 पैसा प्रति शेयर ब्रोकरेज का लेता है।

सिटी बैंक

सिटी बैंक

सिटी बैंक भी 3 इन 1 अकाउंट देता है। जैसा कि हम जानते हैं यह भारत में प्राइवेट सेक्टर का एक प्रतिष्ठित बैंक है।

बैंक सुविधा देता है कि शेयर खरीदने और बेचने से आप जो लाभ अपने ट्रेडिंग अकाउंट में प्राप्त करते हैं वह सीधा आपके खाते में आ जाता है। आप ट्रेडिंग अकाउंट को लैपटाप या डेस्कटॉप पर एक्सेस करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का आईपिन इस्तेमाल कर सकते हैं और मोबाइल पर एक्सेस करने के लिए एमपिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप डीमैट अकाउंट 24 घंटे एक्सेस कर सकते हैं। आप बाज़ार की छुट्टी वाले दिन ट्रेड नहीं कर सकते हैं लेकिन आप अपनी अकाउंट डिटेल्स एक्सेस कर सकते हैं। आपने किसी खास शेयर पर क्या ट्रांजेक्शन किया है आप इसकी विस्तृत जानकारी भी आप देख सकते हैं।

चार्जेज
सिटी बैंक में दो तरह के डीमैट अकाउंट खोले जा सकते हैं। पहला है डोमेस्टिक सिटीगोल्ड और दूसरा है नॉन-डोमेस्टिक सिटीगोल्ड। इनके चार्जेज एक जैसे ही है, जैसे कि अकाउंट खोलने का कोई चार्ज नहीं, वार्षिक मेंटीनेंस चार्ज (बीएसडीए), ट्रांसफर-इन, प्लेज क्रिएशन आदि।

शेयर के डिमेटेरियलाइजेशन का चार्ज 50 रुपए है और रिमेटेरियलाइजेशन का चार्ज 100 सिक्योरिटीज पर 10 रुपए है, प्लेज क्लोज़र का चार्ज 0.02% है। डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने से पहले, बेहतर होगा कि आप ब्रोक्रेजेज़ से तुलना कर लें ताकि आपको बेहतर डील मिले। आप होल्डिंग चार्जेज या एएमसी चार्जेज साथ ही मेंटीनेंस चार्जेज की तुलना भी करें।

केवल ब्रोकरेज को ही ना देखें। सभी सेवाओं को देखें। कुछ ब्रोकरेज कोंट्रेक्ट की हार्ड कॉपी जैसी सेवाएँ नहीं देते हैं। जो फ़र्में कम ब्रोकरेज लेती हैं वे खास तौर पर मेल पर भेजती हैं।

 

आईडीबीआई डायरेक्ट

आईडीबीआई डायरेक्ट

इस बैंक में भी बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट वाले 3 इन 1 डीमैट अकाउंट की सुविधा है। इसमें रियल टाइम में ट्रेडिंग और बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर की सुविधा है। भारत में आईडीबीआई डाइरेक्ट भी एक जाना-माना ब्रोकरेज है।

आईडीबीआई डाइरेक्ट निवेशकों को सिक्योरिटीज ट्रेड करने, सेविंग और डीमैट अकाउंट की सुविधा देता है जो कि ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट से जुड़े होते हैं। इस सुविधा से निवेशक सिक्योरिटीज में मिनिमम कीमत पर निवेश कर सकते हैं और साथ ही आपको निवेश की बेशकीमती सलाह भी यहाँ मिलेगी।

आईडीबीआई डाइरेक्ट का अकाउंट पहले 700 रुपए में खुलता था लेकिन अभी यह फ्री है। फिर भी, यह बदलती रहती है इसलिए बैंक से एक बार जांच लें।

 

3 इन 1 ऑनलाइन अकाउंट के फायदे

3 इन 1 ऑनलाइन अकाउंट के फायदे

इसमें कोई पेपर वर्क नहीं होता है, अकाउंट से पैसा कटना और आना सब झंझट फ्री होता है। ऑनलाइन 3 इन 1 अकाउंट खोलने के लिए केवल एक ही फार्म भरना होता है।

खाताधारक ऑनलाइन तरीके से कई प्रोडक्टस में ट्रेड और निवेश कर सकता है। यह तेज़ और सुरक्षित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिससे रिसर्च, मार्केट न्यूज़ और फोन व इंटरनेट पर ट्रेडिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। लंबे समय के लिए निवेश करने वालों के साथ ही जो लोग स्टॉक ट्रेडिंग में नए हैं उनके लिए भी ये अकाउंट फायदेमंद हैं।

 

English summary

Best Popular 3 In 1 Demat And Trading Accounts In India

Here you will read about best popular 3 in 1 Demat trading accounts in India.
Story first published: Friday, July 13, 2018, 22:54 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X