For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक क्लिक पर इन 4 मोबाइल एप से प्राप्‍त कर सकते हैं लोन

यहां पर आपको ऐसे 4 एंड्रॉयड एप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप तुरंत लोन प्राप्‍त कर सकते हैं।

|

भारत में भी कई ऐसी टेक्‍नोलॉजी आ गई हैं जिससे आपका जीवन काफी सरल हो गया है। चाहे फिर वो बिजनेस से संबंधित हो या लोन या फिर फाइनेंस से जुड़ा कोई काम हो, फटाफट आप ये सारे काम अब झट से कर सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको न जाने बैंक के कितने चक्‍कर लगाने पड़ते हैं, साथ ही लोन लेने की प्रक्रिया भी इतनी लंबी हो जाती है कि लोने लेने वाले व्‍यक्ति के लिए इतना समय निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। तो आज आपको हम ऐसे की कुछ एप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप आसानी से और कम समय में लोन प्राप्‍त कर सकते हैं।

 

PaySense

PaySense

PaySense एक ऐसा एप है जो कि आपको आपातकालीन चिकित्‍सा से लेकर स्‍मॉर्टफोन खरीदने तक के लिए लोन उपलब्‍ध करवाती है। एप की शर्तों के अुनसार आवेदक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए और वो बैंक अकाउंट में प्रतिमाह 15 हजार रुपए सैलरी पाता हो। आवेदक की उम्र सीमा 21 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। अन्‍य शर्तों के साथ यह एप आपको 3 से 4 वर्किंग डे के भीतर राशि मुहैया करवाने का वादा करता है। एप के बाकी नियम आप प्‍ले स्‍टोर पर जाकर डानलोड करने से पहले या बाद में पढ़ सकते हैं। इस एप की एक और खास बात यह है कि पेसेंस एप का करार नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (NBFc) IIFL से है।

mPokket
 

mPokket

mPokket एप छात्रों के लिए मिलने वाले लोन के लिए सबसे ज्‍यादा उपयोगी है। इस एप से लोन प्राप्‍त करने के लिए आपको सबसे पहले एप को प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करना होगा। इंस्‍टॉल होते ही वन टाइम रजिस्‍ट्रेशन करें जिसके लिए आपको आधार नंबर की जरुरत होगी। इसके बाद आप जितने पैसों के लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने दस्‍तावेज तैयार रखने होंगे। यह एप छात्रों को उनकी जरुरत में पेटीएम में कर्ज की राशि पहुंचाने का दावा करता है।

CASHe-Intant Personal Loans

CASHe-Intant Personal Loans

इस एप की मदद से आप 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। यदि आपके पास सारे दस्‍तावेज हैं तो कुछ पलों में ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा। इस एप को अब तक 5 लाख रुपए से ज्‍यादा लोग इस्‍तेमाल कर चुके हैं। यह एप NBFc से संबंद्ध भानिक्‍स फाइनेंस एण्‍ड इनवेस्‍टमेंट से लोन दिलाता है।

Upwards Quick Loan

Upwards Quick Loan

यह एप आपको 15,000 से 50,000 रुपए तक का लोन दिलाने का दावा करता है। इस एप को गूगल प्‍ले स्‍टोर में 4 रेटिंग भी प्राप्‍त है। यह दोपहिया वाहन खरीदने, मेडिकल इमरर्जेंसी और घर बनाने जैसे खर्चों के लिए कर्ज मुहैया करवाता है। यह कंपनी NBFc से संबद्ध बजरंग इनवेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए योग्‍य आवेदकों को लोन के तौर पर पैसा देती है। खास बात यह है कि इस एप से मिलने वाले लोन पर आपको ज्‍यादा ब्‍याज भी नहीं देनी पड़ती।

English summary

4 Best Android Apps For Getting Loan

Here you will be read about 4 best Android Apps for getting loan in a easy way.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X