For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

50 रुपए से भी सस्‍ते हैं ये शेयर, जिनमें जोखिम भी है और फायदे की संभावना भी

यहां पर आपको 50 रुपए से भी सस्‍ते वाले शेयर्स के बारे में बताएंगे जिनमें जोखिम भी है और फायदे की संभावना भी।

|

कई शेयर हैं जो कि अस्थिर हो गए हैं और इनमें या तो बड़ा मुनाफा है या बड़ा जोखिम। इनमें से कुछ हम आपको बता रहे हैं। हम इनका विश्लेषण किसी सिद्धान्त के आधार पर नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम केवल ये बता रहे हैं कि इनसे फायदा हो सकता है या नुकसान। हम केवल तथ्य बता रहे हैं ना कि कोई आधारभूत सिद्धांत।

वकरंगी (Vakrangee)

वकरंगी (Vakrangee)

26 स्ट्रेट लोअर सर्किट फिल्टर्स की गिरावट के बाद, ऑडिटर्स का इस्तीफा देने से एक बार फिर वकरंगी लिमिटेड के शेयर में हम बड़ा उतार-चढ़ाव देख रहे हैं। कंपनी ने अपने तिमाही परिणाम पेश करने में देरी की थी, अब तिमाही रिजल्ट्स के बाद शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी के बारे में कई अफवाहें भी उड़ती रही हैं कि इसके अकाउंट्स की ऑडिट होगी और इसके बाद सही वित्तीय स्थिति नज़र आएगी। वकरंगी ने अब अपने बिजनेस का विस्तृत प्रजेंटेंशन दिया है और आगे बढ़ाने की योजनाएँ हैं।

ऑडिटर्स के इस्तीफे के बाद शेयर गिर गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी की ज्वेलरी और बुलियन बिजनेस की जानकारी पेश नहीं की गई थी।

शेयर अभी 500 से 43 रुपए के स्तर पर आ पड़ा है। इसलिए यह एक जोखिम भरा शेयर है जो कि फायदा दे सकता है और बड़ा नुकसान भी।

 

सन्‍वरिया कंज़्यूमर (Sanwaria Consumer)

सन्‍वरिया कंज़्यूमर (Sanwaria Consumer)

इस शेयर की काफी भारी मात्रा देखने को मिली है। हालांकि कंपनी बीच मझधार में नहीं रही है, और इसका टर्नओवर 5000 करोड़ है। कंपनी बासमती चाँवल और सोया के बिजनेस की एक बड़ी भागीदार है।

कई निवेशक इस शेयर का सुझाव दे रहे हैं, क्योंकि इसका अनुमान 10 टाइम्स/पी/ई मल्टीपल है। एक कंपनी जो तेज़ी से अपने रिटेल आउटलेट बढ़ा रही है उसके शेयर 14 रुपए की कीमत पर कम आँकें गए हैं। साँवरिया कंज़्यूमर के शेयर की कीमत 32 रुपए भी रही है लेकिन यह पिछले कुछ महीने में आधी हो गई।

इसके शेयरों में गिरावट बाज़ार की स्थितियों के अनुसार है, जहां पिछले कुछ सप्ताह में स्माल और मिडकैप स्टॉक्स लगातार गिर रहे हैं। यह 50 रुपए में अच्छा विकल्प है, जो कि उठ सकता है।

 

मनपसंद ब्रेवरेज (Manpasand Beverages)

मनपसंद ब्रेवरेज (Manpasand Beverages)

मनपसंद ब्रेवरीज़ 50 रुपए के भीतर ऐसा शेयर है जो फायदा भी दे सकता है और जोखिम भी है। वकरंगी की तरह ही, बिजनेस में सही और निश्चित क्लैरिटी नहीं होने पर इसके ऑडिटर्स ने भी इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने अब नया ऑडिटर रखा है।

शेयर 500 रुपए की कीमत से अब 145 पर आ गया है। गोल्डमैन सैक्स इंडिया फंड, एसबीआई इमर्जिंग बिजनेस फंड, आईसीआईसीआई प्रू बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पसंद किया जाने वाला यह शेयर कुछ निवेशकों की पसंद रहा है।

 

मनपसंद ब्रेवरेज के नुकसान

मनपसंद ब्रेवरेज के नुकसान

ऑडिटर्स के इस्तीफे के बाद कीमत गिरी है और कई बड़े निवेशकों को नुकसान हुआ है। कंपनी पर कोई कर्ज़ नहीं है, यह ‘मैंगो सिप' और ‘फ्रूट सिप' ब्रांड की निर्माता है। सोमवार को, सर्किट फिल्टर की समाप्ती पर यह शेयर अपने निचले स्तर पर चला गया है जो चिंता का विषय है। इस शेयर में फ़ायदा और जोखिम कुछ भी हो सकता है।

English summary

Stocks Under Rs 50, Which Remain High Risk High Rewards Bets

Here you will read about stocks under Rs 50, which remain high risk high rewards bets in Hindi.
Story first published: Thursday, June 21, 2018, 10:38 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X