For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जरूरी खबर: आयकर रिटर्न (ITR) फॉर्म भेजने से पहले याद रखें ये बातें

By Ashutosh
|

आयकर जमा करने का समय शुरू हो चुका है और आयकर के दायरे में आने वाले सभी लोगों ने इसे भरने की शुरूआत कर दी है। हालांकि, इसके लिए 31 जुलाई 2018 तक का समय दिया गया है, तब तक आप अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड लिंक्‍ड नहीं है और आपको अपना आईटीआर वी फॉर्म भेजने की आवश्‍यकता है तो आपके यह आर्टिकल उपयोगी साबित होगा। जानिए आयकर रिटर्न फॅार्म भेजने से पहले से कुछ जरूरी बातें।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का उपयोग न करें

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का उपयोग न करें

फॉर्म के लिए कभी भी डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का उपयोग न करें। आपको इंक जेट/लेज़र प्रिंटर से ही प्रिंट करना चाहिए। साथ ही इसे प्रिंट करने के लिए ब्‍लैक इंक का इस्‍तेमाल करें।

प्रिंटआउट पढ़ने योग्‍य होना चाहिए

प्रिंटआउट पढ़ने योग्‍य होना चाहिए

आप जो भी प्रिंटआउट लें, वह पढ़ने योग्‍य होना चाहिए अन्‍यथा उस फॉर्म को भेजने का मतलब ही नहीं रह जाएगा क्‍योंकि वो पठनीय ही नहीं होगा।

वॉटरमार्क्‍स पर प्रिंट न करें

वॉटरमार्क्‍स पर प्रिंट न करें

आयकर विभाग, प्रत्‍येक आईटीआर-वी को स्‍वचालित रूप से मुद्रित करता है जिस पर अनुमत वॉटरमार्क होता है। उस पर ही प्रिंट न करें।

नीली इंक से हस्‍ताक्षर करें

नीली इंक से हस्‍ताक्षर करें

सीपीसी को मेल किया जाने वाला दस्‍जावेज़, नीली इंक वाले पेन से साइन किया हुआ होना चाहिए। हस्‍ताक्षर की फोटोकॉपी, स्‍वीकृत नहीं की जाएगी। हस्‍ताक्षर को बारकोड के ऊपर नहीं किया जाना चाहिए। बार कोड और नम्‍बर, स्‍पष्‍ट प्रदर्शित होने चाहिए।

ए4 साइज पेपर का इस्‍तेमाल करें

ए4 साइज पेपर का इस्‍तेमाल करें

प्रिंट आउट लेने के लिए ए4 साइज पेपर का ही इस्‍तेमाल करें। पेज के पीछे कुछ लिखने से बचें। आईवीआर पावना पर स्‍टेपलर भी न करें।

बैक-टू-बैक प्रिंट न करें

बैक-टू-बैक प्रिंट न करें

यह महत्‍वपूर्ण है कि आपको प्रिंट आउट बैक-टू-बैक नहीं लेना चाहिए और न ही ऐसे सबमिट करना चाहिए। यह मायने नहीं रखता है कि यह ओरिजनल है या रिवाइज रिटर्न है।

क्या एक से अधिक व्यक्ति के लिए ITR-V भेज सकते हैं?

क्या एक से अधिक व्यक्ति के लिए ITR-V भेज सकते हैं?

अगर आप एक से अधिक व्‍यक्ति के लिए आईटीआर रिटर्न दाखिल करते हैं तो क्‍या करें, आप उसी लिफाफे में एक से अधिक आईटीआर-वी भेज सकते हैं। यानि आपको इसे अलग-अलग भेजने की आवश्‍यकता नहीं है।

English summary

Things To Remember Before You Send Your Income Tax Returns

The tax filing season has begun and individuals are busy collecting information to file their tax returns. However, there is still time to meet the deadline of July 31, 2018, which will be the last day to file returns for assessment year 2018-19.
Story first published: Monday, May 28, 2018, 13:36 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X