For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI के बचत खाते में मिलने वाली सुविधाएं और लाभ

यहां पर आपको एसबीआई के बचत खाते में मिलने वाली सुविधाएं और लाभ के बारे में बताएंगे।

|

एसबीआई के बचत खातों में हमें कई तरह की सुविधाएं और लाभ मिलते हैं लेकिन शायद आप उससे अंजान हैं। तो आपको यहां पर बताएंगे SBI के सेविंग अकाउंट के बारे में। भारतीय स्‍टेट बैंक में एक बचत बैंक खाता खोलकर आप कहीं भी और किसी भी समय बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सबसे बड़े शाखा और एटीएम के अतिरिक्‍त इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और टेलीबैंकिंग प्‍लेटफॉर्म आपको एसबीआई के बचत खाते के माध्‍यम से प्राप्‍त हो सकता है। यहां पर आप 24 घंटे किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्‍शन भी कर सकते हैं।

SBI के बचत खाते की विशेषताएं

SBI के बचत खाते की विशेषताएं

एसबीआई बचत बैंक खाते में आपको कई प्रकार की सुविधाएं और ऑफर दिए जाते हैं जिनमें से कुछ यहां पर आपको बताए जा रहे हैं:

1-यहां पर आप दैनिक शेष के आधार पर 4.0 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्‍याज प्राप्‍त कर सकते हैं।

2-उपलब्‍धता के अनुसार सुरक्षित जमा लॉकर्स की भी सुविधा मिलती है।

3-नामांकन सुविधा भी आपको यहां पर प्राप्‍त हो सकती है।

4-एमएमएस अलर्ट और ई-स्‍टेमेंट सुविधा भी यहां पर दी जाती है।

5-ऑटो स्‍वीप सुविधा के अंतर्गत अधिक राशि पर उच्‍च सावधि जमा ब्‍याज प्राप्‍त करने के लिए बचत बैंक खाते को मोड्स खाते से जोड़ा जा सकता है।

 

स्‍पेशल सैलरी अकाउंट

स्‍पेशल सैलरी अकाउंट

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में कॉरपोरेट कंपनियों, स्‍कूलों, कॉलेजों, विश्‍वविद्यालयों, सरकारी संस्‍थानों, संगठनों, रेलवे, पुलिस और रक्षा कर्मियों आदि के कर्मचारियों के लिए विशेष वेतन खाते भी यहां पर खोले जाते हैं।

बच्‍चों के लिए बचत खाते
 

बच्‍चों के लिए बचत खाते

एसबीआई बचत बैंक खाते की विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत बच्‍चों के लिए भी कई बचत खाते उपलब्‍ध कराए जाते हैं। पहला कदम और पहली उड़ान खाते विशेष रुप से बच्‍चों के लिए बचत बैंक खाते हैं। जिनसे उन्‍हें न केवल बचत राशि का महत्‍व सीखने में मदद मिलती है बल्कि उन्‍हें धन कि क्रय शक्ति का भी पता चलता है।

एटीएम-सह डेबिट कार्ड

एटीएम-सह डेबिट कार्ड

स्‍टेट बैंक डेबिट कार्ड आपकी पात्रता के अनुसार अनेक क्षेणियों में जारी किया जाता है जैसे कि सिल्‍वर, गोल्‍ड, प्‍लैटिनम कार्ड्स, इंटरनेशनल एटीएम-सह डेबिट कार्ड आदि।

मोबाइल बैंकिंग

मोबाइल बैंकिंग

घर से दूर रहकर भी किसी भी समय खाते की शेष राशि की जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। साथ ही किसी भी संबंधी व्‍यक्ति को राशि भेजी भी जा सकती है एवं बिलों का भुगतान भी किया जा सकता है।

मिस्‍ड कॉल बैंकिंग

मिस्‍ड कॉल बैंकिंग

एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत एसबीआई क्विक से आप एक एसएमएस भेजकर या मिस्‍ड कॉल देकर अपने खाते के शेष जानकारी, मिनी स्‍टेटमेंट और अन्‍य सेवाएं प्राप्‍त कर सकते हैं।

रिवार्डस प्रोग्राम

रिवार्डस प्रोग्राम

स्‍टेट बैंक आपको लेन-देन पर कई प्रकार के रिवार्डस की भी प्रस्‍तुति करता है। जिनका इस्‍तेमाल आप ऑनलाइन और संबंधित शॉपिंग मॉल और ब्रांड में कर सकते हैं।

बीमा की सुविधा

बीमा की सुविधा

sbi के बचत बैंक खाते के द्वारा एसबीआई जनरल इंश्‍यारेंस कंपनी लिमिटेड से कम दरों पर व्‍यक्तिगत दुर्घटना और स्‍वास्‍थ्‍य बीमा भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

English summary

State Bank Of India: Saving Accounts Details

Here you will read about State Banks saving accounts benefit and features in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X