For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टॉप 10 रियल एस्टेट वेबसाइट से सर्च करें सपनों का आशियाना

यहां पर आपको हम भारत की टॉप 10 रियल एस्‍टेट वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने सपनों का अशियाना ढूंढ़ सकते हैं।

By Pooja Joshi (lekhaka)
|

जब कभी किराए का घर या प्रॉपर्टी खरीदने की बात आती है तो अधिकांश लोग रियल एस्टेट एजेंट पर निर्भर रहते है लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि ये काम आप खुद ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं। इसमें कई सारी ऐसी डील होती हैं, जिससे जुड़ी जानकारियां आप एक क्लिक में जुटा सकते है।

जी हां, हम बात कर रहे है रियल एस्टेट वेबसाइट्स की, वैसे तो हर वेबसाइट में अलग-अलग फीचर्स होते हैं लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी पसंद और प्राथमिकता के अनुसार किसे चुनते हैं।

इस लेख में हम आपको कुछ यूनिक रियल एस्टेट वेबसाइट के यूनिक सेलिंग प्‍वॉइंट्स से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं। जिसमें वेबसाइट की रैंक और लिंक के साथ विभिन्‍न साइट्स की लिस्ट भी हैं। ताकि आप सीधे अपनी पसंदीदा रियल एस्टेट साइट पर जाकर अपने लिए उपयोगी जानकारियां जुटा सकें।

99 एकड़ (99acres)

99 एकड़ (99acres)

रियल एस्टेट वेब पोर्टल की टॉप 10 की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है 99 एकड़। यह प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए प्रमुख वेबसाइट है। ये भारत की नंबर वन रियल एस्टेट वेब पोर्टल होने का दावा करती है, इसलिए हमने इसे अपनी सूची में पहला स्थान दिया है।

99 एकड़ की यूएसपी रिसेल है यानि पुर्नविक्रय है। अगर आप अपने अपार्टमेंट, विला या कमर्शियल प्रॉपर्टी को रिसेल करना चाहते हैं, तो यह साइट आपको लोकेशन, प्रोजेक्टस या सोसाइटियों की विस्तृत श्रृंखला और उससे जुड़ी प्रमुख जानकारियां दे सकती है। इस वेबसाइट का वास्‍तविक पता है https://www.99acres.com जो कि 99acres की ऑफिसियल वेबसाइट है।

इनका डेटाबेस अन्य वेबसाइट की तुलना में काफी वास्तविक है। जिसमें खरीदने और बेचने जैसे फीचर्स काफी अच्छे है।

 

मैजिक ब्रिक्स (MagicBricks)
 

मैजिक ब्रिक्स (MagicBricks)

इस तरह अगर मैजिकब्रिक्स https://www.magicbricks.com के यूएसपी की बात करें तो ये वेबसाइट खासतौर पर खरीदने और रेंट के लिए डिजाइन की गई है। इसका बाइंड सर्च इंजन पसंद आने लायक है क्यूंकि इसका रिजल्ट काफी संतोषजनक है। रेंट यानि किराए के लिए भी इसका डेटाबेस अच्छा है।

हालांकि अगर आप अपने घर को रिसेल करना चाहते हैं तो इसके लिए ये सही ऑप्शन नहीं है इसके लिए कोई दूसरी वेबसाइट देखें।

मैजिक ब्रिक्स की एक और चीज पसंद आती है वो है इसकी तस्वीरें और डिटेल रिसर्च , जो कि ये प्रॉपर्टी खरीदने से पहले ऑफर करते हैं।

 

कॉमन फ्लोर (CommonFloor)

कॉमन फ्लोर (CommonFloor)

अगला नंबर आता है कॉमन फ्लोर https://www.commonfloor.com का जो कि है तो एक नई वेबसाइट लेकिन इसने बहुत कम समय में अच्छा नाम कमाया है। इसकी यूएसपी मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलोर जैसे प्रमुख बड़े शहरों में खरीद और ब्रिकी का है।

इसलिए अगर आप थ्री टायर सिटी जैसे कि भोपाल या लखनऊ जैसे शहरों में रहते हैं तो इस वेबसाइट के जरिए अपनी मंजिल पाना आपके लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है। खैर, ये साइट काफी सामान्य है जिसमें कुछ स्पेशल नहीं है।

 

इंडिया प्रॉपर्टी (IndiaProperty)

इंडिया प्रॉपर्टी (IndiaProperty)

हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है इंडिया प्रॉपर्टी https://www.indiaproperty.com। अगर आप किसी निश्चित प्रॉपर्टी जिसे कि आप खरीदना चाहते हैं के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो ये साइट आपके काम की है।
इस वेबसाइट की यूएसपी है इसकी डिटेल जो ये प्रदान करता है। इसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी विशेष शहर के बारे में प्रमुख जानकारियां पा सकते हैं।

हाउसिंग

हाउसिंग

हमारी लिस्ट में अगला नंबर आता है हाउसिंग https://housing.com/in/buy का। कॉमन फ्लोर, इंडिया प्रॉपर्टी और हाउसिंग ये सभी एक जैसे वेब पोर्टल हैं। इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात है इसके डेटाबेस की सटीकता। इस डेटा की क्वालिटी के कारण ही इस वेबसाइट पर प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने की सक्सेस रेट बढ़िया है।

हाउसिंग डॉट काम के अनुसार उनकी वेरिफाइड लिस्टिंग 1 मिलियन से अधिक है। इसके अलावा अगर आप इंडिया के बाहर से भी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है तो इस वेब पोर्टल की काफी अच्छी साख है।

 

ग्रेबहाउस (GrabHouse)

ग्रेबहाउस (GrabHouse)

ग्रेबहाउस https://grabhouse.com मुंबई में रूममेट और पीजी सर्च करने के लिए नंबर वन वेबसाइट है। यानि अगर आप मुंबई में रहते हैं और अपने साथ किसी रूममेट को तलाश रहे हैं या अपना फ्लैट शेयर करना चाहते हैं तो ग्रेबहाउस आपके लिए बेस्ट है।

यही इस वेबसाइट की यूएसपी है कि अगर आप रूममेट या पीजी सर्विस पाना चाहते है तो ग्रेबहाउस ही देखे अन्य वेबसाइट पर जाकर अपना कीमती समय बर्बाद ना करें।

हालांकि प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने की बात आती है तो इसे गंभीरता से ना लें।

 

मकान (Makaan)

मकान (Makaan)

यूं तो टॉप 10 की लिस्ट में मकान https://www.makaan.com भी शामिल है लेकिन इसमें कुछ खास बात नहीं है। हालांकि इस वेबसाइट का यूएसपी ये है कि अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद जैसे कुछ शहरों के लिए, दूसरी वेबसाइट की तुलना में इसका डेटाबेस बेहतर गुणवत्ता रखता है।

प्रॉपर्टीवाला (PropertyWala)

प्रॉपर्टीवाला (PropertyWala)

सही मायने में देखे तो इस लिस्ट में अंतिम तीन पायदान में आनी वाली वेबसाइट सिर्फ नाम मात्र की है, ये सिर्फ लिस्ट को पूरा कर रही है। इसका मतलब ये कि आप इन वेब पोर्टल पर जाने से बच सकते है।

लेकिन फिर भी इनकी कुछ खासियतों के बारे में देखे तो प्रॉपर्टीवाला https://www.propertywala.com सिर्फ प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के मकसद से है। तो अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो ये आपके काम आ सकती है।

 

प्रॉपटाइगर (PropTiger)

प्रॉपटाइगर (PropTiger)

प्रोपटाइगर https://www.proptiger.com जो कि टॉप-10 की लिस्ट में सैकेंड लास्ट में आती है ये सिर्फ मुंबई और बैंगलोर जैसे शहरों के लिए सही है।

वहीं, अगर आप एनआरआई है तो इसमें प्रॉपर्टी से जुड़ी पूरी लिस्ट मिलेंगी और यही इसकी यूएसपी है। नहीं तो इस वेबसाइट को अधिक गंभीरता से ना लें।

 

सुलेखा प्रॉपर्टी (Sulekha Properties)

सुलेखा प्रॉपर्टी (Sulekha Properties)

इस लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर है सुलेखा प्रॉपर्टी http://property.sulekha.com। इसकी डेटाबेस की क्वालिटी के कारण इसे लिस्ट में शामिल किया गया है।

ये वेब पोर्टल आपको अपने शहर में लोकल प्रॉपर्टी तलाशने में मदद करता है।

हर रियल एस्टेट वेब पोर्टल मुंबई, नई दिल्ली आदि जैसे मुख्य शहरों की प्रॉपर्टीज से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराता है, लेकिन यदि आप मैसूर या नागपुर जैसे छोटे शहर में रहते हैं तो ये साइट कुछ आपको कुछ रियल डील ऑफर कर सकती है।

तो प्रॉपर्टी सर्च के लिए ये थी टॉप 10 रियल एस्टेट वेब पोर्टल। इन वेबसाइट पर विजिट करें और इनसे जुड़ी जानकारियां जुटाए।

 

English summary

10 Best Real Estate Websites in India for Property Search

Here you will read about top 10 real estate websites in India for property search in Hindi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X