For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिल्‍ली में इतने हैं शॉपिंग मार्केट कहां करें खरीदारी

यहां पर आपको दिल्‍ली के टॉप 10 बेस्‍ट शॉपिंग मार्केट के बारे में बताएंगे।

|

दिलवालों का शहर दिल्‍ली शॉपिंग के लिए फेमस है। यहां से छोटे-छोटे शहरों के लोग थोक में सामान खरीद कर भी ले जाते हैं। अगर आप कभी भी दिल्‍ली आते हैं तो एक बार यहां के शॉपिंग मार्केट में शॉपिंग करने जरुर आइए। लेकिन यहां पर इतने शॉपिंग मार्केट हैं कि कई बार आप सोच में भी पड़ जाएंगे कि आखिर शॉपिंग की कहां जाए, तो चलिए कोई बात नहीं हम आपकी उलझन को दूर करते हैं। यहां पर आपको हम दिल्‍ली के ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे जहां पर कम दाम में अच्‍छी क्‍वालिटी के साथ सैकड़ों वेरायटी प्राप्‍त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन मार्केट के बारे में।

कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस

दिल्‍ली के सभी शॉपिंग स्‍थानों में सबसे व्‍यस्‍त है कनॉट प्लेस। यहां पर आप एक ही जगह पर कई शॉपिंग स्‍टोर और आउटलेट पर जा सकते हैं। यहां पर कई बड़े-बड़े शो रुम भी शॉपिंग करने के लिए मिलेंगे, जहां पर आप क्‍लासिक फेब्रिक आइटम, ज्‍वेलरी, भारतीय किताबें, हैण्‍डीक्राफ के आइटम और इलेक्‍ट्रॉनिक चीजें भी खरीद सकते हैं। शोरुम के अलावा यहां पर कई बड़े-बड़े होटल, रेस्‍टोरेंट और कैफे भी हैं।

इस शॉपिंग मार्केट में जाने के लिए आप राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन से यहां पर पहुंच सकते हैं। यह मार्केट रात में देर तक खुला रहता है।

 

पालिका बाजार

पालिका बाजार

यह शॉपिंग प्लाज़ा कनॉट प्लेस के सेंटर में स्थित है और पूरी तरह से वातानुकूलित है। दिल्ली के लोग और भारत के दूसरे शहरों से दिल्ली आने वाले लोग पालिका बाज़ार से कपड़े, इत्र, सामान, जूते, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, सीडी और कई अन्य उत्पादों को खरीदते हैं। यहां पर खुलकर मोलभाव कर सकते हैं। यह जगह सार्वजनिक परिवहन जैसे बसों, टैक्सी, ऑटो और मेट्रो के सभी माध्यमों के द्वारा अच्छी तरह से जुड़ी हुई है।

इस मार्केट में पहुंचने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन से ही जाना पड़ेगा क्‍योंकि यह कनॉट प्‍लेस में ही स्थित है। यह बाजार सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहता है।

 

जनपथ

जनपथ

जनपथ दिल्ली का एक लोकप्रिय स्थानीय बाजार है। यहां पर हर उम्र के लोग अपने हिसाब से शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यहां पर तिब्‍बत मार्केट भी लगता है साथ ही कई अन्‍य तरह के प्रोडक्‍ट आप यहां पर खरीद सकते हैं। यहां पर भी आप मोलभाव कर सकते हैं। यहां पर आपको एक बात का ध्‍यान रखना होगा वह यह कि आपको यहां पर अपनी जेब बचाकर चलनी होगी क्‍योंकि यह मार्केट काफी भीड़-भाड़ वाला है। यहां पर जेबकतरे घूमते रहते हैं।

इस मार्केट में आप जनपत रेलवे मेट्रो स्‍टेशन से पहुंच सकते हैं। यहां पर आपे ट्रेडिशनल, वेस्‍टन कपड़े, एसेसरीज, फुटवियर, एंटीक्‍स, पेंटिंग और लेदर का समान खरीद सकते हैं। इस मार्केट के खुले रहने का समय सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक है।

 

सरोजनी मार्केट

सरोजनी मार्केट

यहां पर फैशनेबल कपड़े काफी सस्‍ते दाम पर मिल जाएंगे। यहां पर किचन के समान, घर का समान भी मिल जाएगा। ट्रेंडिंग चीजें आप इस मार्केट से खरीद सकते हैं वो भी मोलभाव के साथ। सरोजनी बाजार दिल्‍ली हाट के पास स्थित है। यहां पर टीनेजर्स सबसे ज्‍यादा शॉपिंग करने आते हैं।

इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप इना मेट्रो स्‍टेशन से आ सकते हैं। मार्केट के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक है।

 

लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर मार्केट

यहां पर फॉर्मल और कैजुअल वियर खरीद सकते हैं। यहां पर सही दाम पर गारमेंट खरीद सकते हैं। खासतौर पर कपड़े जैसे कि साड़ी, सलवार कमीज आदि। साथ ही आपके अच्‍छे क्‍वालिटी के कपड़े भी यहां पर मिलेंगे। यहां पर आप सजावटी समान भी खरीद सकते हैं।

आप यहां पर लाजपत नगर मेट्रो स्‍टेशन से पहुंच सकते हैं। खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक है।

 

करोल बाग मार्केट

करोल बाग मार्केट

करोल बाग मार्केट दिल्‍ली का सबसे पुराना मार्केट है। यहां पर शादी ब्‍याह के लिए कपड़े खरीद सकते हैं। साथ ही कॉस्‍मेटिक, किताबें, जूते, गैजेट और इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम यहां से ले सकते हैं। करोल बाग के ही पास कई और मार्केट हैं जैसे कि अजमल खान रोड, गफफर मार्केट, आर्य समाज रोड और बैंक स्‍ट्रीट।

यहां पर करोल बाग मेट्रो स्‍टेशन से पहुंच सकते हैं। खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात के 8 बजे तक है।

 

ग्रेटर कैलाश

ग्रेटर कैलाश

ग्रेटर कैलाश मार्केट के दो भाग हैं एक है एम ब्‍लॉक और दूसरा है एन ब्‍लॉक। यह मार्केट भी काफी भीड़ वाला है यहां पर लोकल शॉपिंग आउटलेट, लाइफस्‍टाइल स्‍टोर्स, कॉस्‍मैटिक शॉप्‍स, शोरुम और स्‍ट्रीट फूड कॉर्नर हैं। यहां पर भी कैजुअल और ट्रेडिशनल ड्रेस आप खरीद सकते हैं। यहां पर कई पब, नाइटक्‍लब और अच्‍छे रेस्‍टोरेंट हैं।

यह मार्केट मंगलवार के अलावा सभी दिनों में सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है। इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आपको हौज खास मेट्रो स्‍टेशन पर जाना होगा।

 

दिल्‍ली हाट

दिल्‍ली हाट

दिल्‍ली हाट भारत के गांवों से पारंपरिक हस्तशिल्प और हथकरघा प्रदान करता है। इसलिए, इसका नाम दिल्ली हाट है क्योंकि इसे भारतीय गांव के बाजारों में स्थापित किया गया है। यहां पर आप ज्‍वेलरी, साड़ी, फर्नीचर जैसी चीजें खरीद सकते हैं। यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है। मार्केट में इना मेट्रो स्‍टेशन से पहुंच सकते हैं।

चांदनी चौक

चांदनी चौक

चांदनी चौक भी दिल्‍ली का एक बहुत ही फेमस शॉपिंग मार्केट है जहां पर आपको हर आइटम बड़े ही आसानी से मिल जाएगा। यहां पर शादी के लिए लहंगा, एंब्रॉयडरी बैग, ज्‍वेलरी, सिल्‍क और कॉटन के कपड़े खरीद सकते हैं। साथ ही यहां पर कुछ स्‍पेशल टेस्‍टी फूड आइटम भी खाने को मिलेंगे।

आप यहां चांदनी चौक मेट्रो स्‍टेशन के द्वारा पहुंच सकते हैं। यह मार्केट रविवार को छोड़कर बांकी सभी दिनों में खुला रहता है।

 

खान मार्केट

खान मार्केट

यह दिल्‍ली का पॉश शॉपिंग एरिया है। यह मार्केट यू शेप में डिजाइन किया गया है। यहां पर आपको ब्रॉन्‍डेड कपड़ों का शोरुम, बुक शॉप, बुटिक और क्‍लासी लाइफ स्‍टाइल के आइटम मिलेंगे। यहां पर कई फूड ज्‍वाइंट भी हैं। यहां पर बाहर के लोग सबसे ज्‍यादा आते हैं। आप यहां पर खान मेट्रो स्‍टेशन के द्वारा पहुंच सकते हैं। यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता है।

English summary

Top 10 Shopping Places in Delhi

Here you will read about top 10 shopping places of Delhi.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X