For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर महीने की सैलरी को इन 7 जगहों पर करें निवेश

यहां पर आपको बताएंगे कि आप अपनी सैलरी का हर महीने किस तरह से इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

|

एक वेतनभोगी व्‍यक्ति को हर महीने मंथली सैलरी मिलती है पर उस सैलरी के साथ वह क्‍या करता है? जब आप अपनी मासिक सैलरी पाते हैं तो उसमें से एक फिक्स राशि की बचत करना और बाद में बाकी को खर्च करना अच्छा आइडिया है। पहले आप खर्च करें और बाद में महसूस करें कि महीने के अंत में आपके पास कोई बचत नहीं है। अगर आप भारत में रहते हैं तो अपनी महीने की सैलरी को कैसे निवेश करें, आइये हम बताते हैं।

गोल्ड ज्वेलर स्कीम्स

गोल्ड ज्वेलर स्कीम्स

अगर आप सोने में निवेश करने के इच्छुक हैं और इसका सही नॉलेज रखते हैं तो आप गोल्ड ज्वेलर की मासिक स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। टाइटन, जीआरटी, भीमा आदि की गोल्ड ज्वेलर स्कीम्स हैं, जिनमें आप 1-2 सालों में सोना खरीद सकते हैं। इससे आप पैसा खर्च करने के बजाय बचा पाएंगे।

एसआईपी (SIP)

एसआईपी (SIP)

एक म्युच्युअल फंड अकाउंट खोलें और म्युच्युअल फंड के सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान में निवेश करें। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो इक्विटी फंड्स में बैंक एफ़डी से ज़्यादा रिटर्न्स आप पा सकते हैं। इनमें बैंक जमा के बजाय ज़्यादा टैक्स बेनिफिट मिलता है। आप कम से कम 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं और अधिक की कोई सीमा नहीं है।

पीपीएफ (PPF)

पीपीएफ (PPF)

आपके पास पहला और बेहतर विकल्प पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ़) है। इसके 4 कारण हैं। पहला तो ये कि यह टैक्स फ्री है। दूसरा यह है कि इसमें निवेश पर आपको आयकर की धारा 80 सी के अंतर्गत छूट मिलती है। तीसरा है कि आप रिटायरमेंट के लिए राशि जमा कर लेते हैं। चौथा फायदा है कि वर्तमान में इसमें 8.1% का ब्याज मिलता है जो कि बैंक जमा से ज़्यादा है।

शेयर्स

शेयर्स

यदि आपको शेयर्स का नॉलेज है तो आप हर महीने कुछ राशि इनमें निवेश कर सकते हैं। यदि आप इसमें एक्सपर्ट नहीं हैं तो सेन्सेक्स में टॉप रेटिड कंपनियों में ही निवेश करें। इससे आपको नियमित लाभांश मिलता रहेगा और अच्छा मुनाफा आप कमाएंगे।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉज़िट

पोस्ट ऑफिस में सामयिक जमा पर आपको 7.9% का ब्याज मिलता है जो कि बैंक से ज़्यादा है। यह सुरक्षित है, पर इसमें ब्याज पर टैक्स बेनिफ़िट नहीं मिलता है। आपको 200 रुपए महिना जैसी छोटी रकम भी निवेश कर सकते हैं।

बैंक जमा

बैंक जमा

यह सबसे अंतिम विकल्प है, क्यों कि अभी इनमें ब्याज दर गिर गई है और सरकारी बैंकों में केवल 7.5% ब्याज ही मिलता है। इसके साथ ही ब्याज पर टैक्स भी देना होता है।

कंपनी फिक्स डिपोजिट्स

कंपनी फिक्स डिपोजिट्स

AAA रेटिड कंपनी फिक्स डिपोजिट्स आपको 8.5 से 9% तक का शानदार ब्याज दे सकते हैं। जब कि बैंक फिक्स जमा में आपको केवल 7.5% का ही ब्याज मिलता है।

English summary

7 Way to invest your monthly salary in India

Here you will read about 7 way to invest your monthly salary in India.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X