For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भोपाल के सबसे अमीर व्‍यक्ति के पास कितनी संपत्ति है जानिए यहां पर

|

यह कहना आसान नहीं होगा कि भोपाल में सबसे अमीर व्‍यक्ति कौन है, क्‍योंकि इस बात की जानकारी सिर्फ इनकम टैक्‍स विभाग के पास होती है। लेकिन यहां पर हम आपको भोपाल, मध्‍यप्रदेश के सबसे अमीर व्‍यक्तियों को बताने वाले हैं जो न केवल अपने प्रदेश में बल्कि पूरे देश में जाने जाते हैं। इन लोगों में कोई टॉप एन टाउन का मालिक है तो कोई लिक्‍कर कंपनी का बादशाह है। यहां पर बताए गए लोगों की सूची उनकी संपित्‍त के आधार पर निर्धारित की गई है। तो आइए जानते हैं भोपाल के इन अमीरों के बारे में।

अग्रवाल फैमिली (DB Corp Ltd.)

अग्रवाल फैमिली (DB Corp Ltd.)

डीबी कॉर्प लिमिटेड, भास्‍कर समूह के रुप में जाना जाता है। यह भारत का सबसे बड़ा अखबार समूह है, जिसके 66 प्रकाशन 4 अलग-अलग भाषाओं में लगभग 10 करोड़ रीडर के द्वारा 12 राज्‍यों में पढ़ा जाता है। जिसकी तीन मैग्‍जीन अहा जिंदगी, बाल भास्‍कर और यंग भास्‍कर भी प्रकाशित होते हैं। भास्‍कर ग्रुप भोपाल की फेमस अग्रवाल फैमिली के द्वारा प्रकाशित किया जाता है। इसके चेयरमैन रमेश चंद्र अग्रवाल थे। तो वहीं मैनेजिंग डायरेक्‍टर सुधीर चंद्र अग्रवाल। इनके स्‍टॉक्‍स शेयर मार्केट में भी हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है कि भोपाल की सबसे अमीर परिवार अग्रवाल परिवार है। इनकी नेट इनकम 3.74 बिलियन रुपए है। तो वहीं इनका राजस्‍व 22.70 बिलियन है।

रमानी ब्रदर्स

रमानी ब्रदर्स

अरुण रमानी पूरे भारत में प्रसिद्ध आईसक्रीम पार्लर टॉप एन टाउन (Top N Town) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं। टॉप एन टाउन की नींव भोपाल के बालचंद कुकरेजा के द्वारा 1970 में रखी गई थी। उनका यह बिजनेस उनके पांच पोतों जिन्‍हे रमानी ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है के द्वारा संचालित किया गया। इनका बिजनेस भोपाल मध्‍यप्रदेश के अलावा, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, पंजाब, उड़ीसा, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में फैला हुआ है। इनकी आइसक्रीम के 200 एक्‍सक्‍लूसिव पार्लर के अलावा, 10,000 से ज्‍यादा रिटेल आउटलेट हैं। इसलिए आप कह सकते हैं रमानी ब्रदर भोपाल के सबसे अमीर व्‍यक्तियों में से एक हैं।

दिलीप सूर्यवंशी

दिलीप सूर्यवंशी

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (डीबीएल) के मालिक दिलीप सूर्यवंशी की भोपाल आधारित आईएसओ 9001:2008 कंपनी है। इस व्‍यक्ति का नाम न केवल भोपाल बल्कि प्रदेश के ज्‍यादातर हाईवे के विकास में शामिल है। दिलीप सूर्यवंशी, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के मालिक, मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चेयरमैन हैं। माना जाता है कि दिलीप करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

जेके अरोड़ा

जेके अरोड़ा

एसओएम डिस्टिलरीज के मालिक जेके अरोड़ा भी भोपाल के सबसे अमीर व्‍यक्तियों की सूची में शामिल हैं। आपको बता दें कि अरोड़ा की SOM कंपनी फोर्ब्‍स के अनुसार एशिया के 200 डिस्टिलरीज और ब्रीवरीज कंपनियों की लिस्‍ट में शामिल है। इनकी यह कंपनी अल्‍कोहल और कई प्रकार के ड्रिंक बनाने का काम करती है। जिसका नाम फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में शामिल है उसकी संपत्ति का अंदाजा आप स्‍वंय लगा सकते हैं।

ये भी हैं भोपाल के अमीर लोग

ये भी हैं भोपाल के अमीर लोग

यहां पर बताए गए अमीरों के अलावा भोपाल में कई अन्‍य अमीर लोग भी हैं जैसे कि अग्रवाल कंस्‍ट्रक्‍शन के मालिक, नवभारत टाइम्‍स के ओनर, सागर ग्रुप के ओनर और नबाव सैफ अली खान जैसे कई अन्‍य लोग हैं। भोपाल के इन अमीरों का नाम न केवल प्रदेश में बल्कि देश और विदेशों में भी शामिल है।

English summary

Who is the richest person in Bhopal Madhya Pradesh?

Know about the richest person of Bhopal Madhya Pradesh.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X