For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें कैसे ये 10 काम करके आप हर दिन 1000 रुपए से ज्‍यादा कमा सकते हैं?

By Pratima
|

अब आप को बिजनेस करने के लिए डरने की जरुरत नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि जब भी बात बिजनेस की होती है तो लोग यह सुनकर ही घबरा जाते हैं कि आखिर बिजनेस करेंगे कैसे और अपने बिजनेस को अकेले कैसै संभालेंगे? तो आपको इतना सोचने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि कई ऐसे छोटे बिजनेस हैं जिनकी शुरुआत तो छोटी होती है लेकिन कुछ सालों बाद उसका बड़ा मुनाफा मिलता है। लेकिन यहां पर हम आपको ऐसे स्‍माल बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको हर दिन 1000 रुपए की कम से कम कमाई हो सकती है। इन बिजनेस में आपको लंबे दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इसमें अधिकतम कमाई लाखों रुपए में भी हो सकती है।

मामोज की बिक्री

मामोज की बिक्री

आजकल खाने के ट्रेंड में सबसे ज्‍यादा आगे है मोमोज का बिजनेस। इसमें आप 3250 तरह की डिशेस बना सकते हैं। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको ज्‍यादा पैसे या फिर ज्‍यादा जगह की भी आवश्‍यकता नहीं होती है। आप कहीं पर भी इसका स्‍टॉल लगा सकते हैं। तो वहीं इसके लिए आपको दिनभर खड़े रहकर काम करने की भी आवश्‍यकता नहीं है। सुबह और शाम को 2-2 घंटे में ही आप ज्‍यादा से ज्‍यादा कमाई कर सकते हैं। 1 प्‍लेट मोमाज की कीमत 40 रुपए से लेकर 80 रुपए तक है।

कॉफी शॉप

कॉफी शॉप

कॉफी एक हेल्‍दी ड्रिंक है। इसकी बहुत मांग भी है। कॉफी शॉप शुरू करना एक अच्छा आइडिया है। बहुत से लोग काम पर जल्दी जाते हैं और रात को लेट तक आते हैं, ऐसे कॉफी लवर्स के लिए आपका कॉफी शॉप अच्छा काम करेगा।

रेस्टोरेन्ट

रेस्टोरेन्ट

कई लोग घर पर खाना नहीं बनाते हैं। ऐसे लोग उन हजारों लोगों के लिए अच्छा बिजनेस प्रदान करते हैं जो खाने से व्यवसाय या रेस्टोरेन्ट संचालन से जुड़े हैं। लेकिन बहुत सी जगह स्वास्थ्यवर्धक खाना नहीं मिलता है। ऐसे में इस बिजनेस में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है।

महिला बुटीक

महिला बुटीक

हम सब जानते हैं कि महिलाओं को शॉपिंग पसंद है। वे हमेशा कुछ ना कुछ खरीदना पसंद करती हैं। वे बुटीक्स की फैन होती हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि हर बुटीक ही अच्छा चलता है लेकिन आप इस बारे में रिसर्च कर इस बिजनेस में निवेश कर सकते हैं।

ऑनलाइन स्टोर

ऑनलाइन स्टोर

आज बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, इसलिए इस बिजनेस में निवेश करना सही है। ऑनलाइन स्टोर खोलकर आप टार्गेट कस्टमर तक पहुँच सकते हैं। इससे आप लोकल लोगों के साथ ही वेब पर भी एक अच्छा कस्टमर बेस तैयार कर सकते हैं।

पेड ब्लॉगिंग

पेड ब्लॉगिंग

एक यह कम इनवेस्टमेंट का बिजनेस हैं, जिसमें आप अपनी हॉबी को करियर ब्लॉगिंग में बदल सकते हैं। डिजिटल बिजनेस आज एक अलग आकार ले रहा है, इसलिए आपका कंटेन्ट बहुत अच्छा और अलग होना चाहिए। यदि आपमें पेड ब्लॉगिंग का हुनर है, तो इंटरनेट से दोस्ती कीजिये।

कंटेन्ट राइटिंग सेर्विसेस

कंटेन्ट राइटिंग सेर्विसेस

आप कंटेन्ट क्रिएशन बिजनेस शुरू कर इंटरनेट पर बायर्स को अपना कंटेन्ट दे सकते हैं। कंटेन्ट क्रिएशन एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम लोग ही निवेश करते हैं, इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

फुल सर्विस कार वाश

फुल सर्विस कार वाश

फुल सर्विस कार वाश एक शानदार बिजनेस है जिसकी डिमांड है। कई लोग इतने व्यस्त रहते हैं कि उनके पास अपनी कार वाश करने का भी समय नहीं होता। यदि आप इस बिजनेस में आते हैं तो ज़रूर कमाएंगे।

ड्रॉप शिपिंग

ड्रॉप शिपिंग

ड्रॉप शिपिंग ऐसे कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए अच्छा बिजनेस आइडिया है जो कि स्कूलिंग के दौरान कुछ करना चाहते हैं। यानी की पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम जॉब।

कम्प्यूटर सेर्विसेज

कम्प्यूटर सेर्विसेज

कम्प्यूटर सेर्विसेज की डिमांड आज बहुत तेजी से बढ़ रही है। और इसके लिए आपको ज़्यादा पैसा लगाने की आवश्यकता भी नहीं है। आप केवल 50,000 रुपए से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Read more about: business news
English summary

How To Earn Rs 1000 Per Day In India?

Here you will find the business idea by which you can earn rs 1000 per day in India.
Story first published: Tuesday, January 16, 2018, 13:15 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X