For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2018 में फायनेंशियल प्‍लानिंग करने के 11 टिप्‍स

By Pratima
|

हर कोई नए साल में कोई न कोई रेजुलेशन जरुर लेता है। स्‍टूडेंट्स पढ़ाई-लिखाई को लेकर, तो यूथ जॉब को लेकर और फैमिली वाले लोग यानी कि शादीशुदा लोग फायनेंशियल प्‍लानिंग करने या पैसे बचाने का रेजुलेशन लेते हैं। अगर आपको 2017 में पैसे के इस्‍तेमाल में दिक्‍कत हुई है तो 2018 में आपको पैसे के इस्‍तेमाल में सावधानी बरतने की जरुरत है। तो आइए आपको बताएं कि आप कैसे नए साल में फानैंसियल प्‍लानिंग कर सकते हैं।

इन्‍वेस्‍टमेंट पोर्टफोलियो बना लें

इन्‍वेस्‍टमेंट पोर्टफोलियो बना लें

अर्थिक प्‍लान बनाने का लक्ष्‍य आप इसी महीने यानी की जनवरी से ही शुरु कर दें। अपने इन्‍वेस्‍टमेंट पोर्टफोलियो को रिव्‍यू करें। सभी पेमेंट डेडलाइन के बारे में पता करे लें। कौन-कौन सा पेमेंट आपको करना है इसकी एक लिस्‍ट बनाकर रिमाइंडर सेट कर लें।

फरवरी में बजट से पहले कर लें तैयारी

फरवरी में बजट से पहले कर लें तैयारी

फरवरी में देश का आर्थिक बजट आएगा, बजट में होने वाले संभावित बदलावों की सूची तैयार कर लें। अगर कोई बड़ा बदलाव संभावित है तो उससे आप कैसे प्रभावित होंगे उसका आकलन करके एक बैकअप प्‍लान तैयार कर लें।

मार्च में इनकम टैक्‍स भरना न भूलें

मार्च में इनकम टैक्‍स भरना न भूलें

मार्च में वित्‍त वर्ष 2017-18 का इनकम टैक्‍स भरने की आखिरी तारीख होगी। इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करना ना भूलें। साथ ही कई सेवाओं को आधार से जोड़ने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है, तो अलग-अलग सेवाओं को आधार से लिंक करना ना भूलें।

स्‍कूल खुलने से पहले कर लें ये तैयारी

स्‍कूल खुलने से पहले कर लें ये तैयारी

1 अप्रैल से बजट से जुड़ी घोषणाएं लागू हो जाएंगी। इसलिए नियमों में संभावित बदलाव के लिए तैयार रहें। अप्रैल में स्‍कूलों में नया सत्र शुरु होता है। अपने बच्‍चे की स्‍कूल की फीस और किताबों के खर्च के लिए जरुरी पैसे तैयार रखें। गर्मी की छुटि्टयों के लिए पहले से प्‍लानिंग कर लें। इससे आप आखिरी मौके पर ज्‍यादा पैसे देने से बच जाएंगे। साथ ही 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, सोने में निवेश करने के लिए यह एक अच्‍छा दिन है।

ऑफिस से मिले बोनस का करें सही इस्‍तेमाल

ऑफिस से मिले बोनस का करें सही इस्‍तेमाल

मई से कंपनियों में अप्रेजल शुरु हो जाते हैं। साथ ही ज्‍यादातर कंपनियां इसी वक्‍त आपको बोनस भी देती हैं। इन पैसों से आप चाहें तो कर्ज का बोझ थोड़ा कम कर सकते हैं।

जून

जून

15 जून को असेसमेंट इयर 2019-20 के एडवांस टैक्‍स इंस्‍टॉलमेंट के पेमेंट की आखिरी तारीख है। पेमेंट करना ना भूलें। तो वहीं 15 जून के बाद आईटीआर फॉर्म 16 और 16 ए भी खरीद सकते हैं।

जुलाई

जुलाई

31 जुलाई असेसमेंट इयर 2018-19 का इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है। अंतिम समय की जल्‍दबाजी से बचने कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन आईटीआर फाइल कर दें। अब लेट से आईटीआर फाइल करने की पेनाल्‍टी 10,000 रुपए तक हो गई है।

अगस्‍त

अगस्‍त

अगस्‍त के बीच में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स के साथ बैठकर अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग को रिव्‍यू करें। जरुरत पड़ने पर उसमें बदलाव करें। अगस्‍त में 2 बार लॉन्‍ग वीकेंड आएगा आप चाहें तो इस समय कहीं घूमने का प्‍लान भी बना सकते हैं।

सितंबर

सितंबर

अडवांस टैक्‍स का इंस्‍टॉलमेंट पेमेंट की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। साथ ही यह पता करें की इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने आपके आईटी रिटर्न को आगे बढ़ा दिया है या नहीं। अगर आपको इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट से अगर कोई रिफंड मिलने वाला है तो यह भी पता कर लें।

त्‍योहारों में न करें ज्‍यादा खर्च

त्‍योहारों में न करें ज्‍यादा खर्च

अक्‍टूबर त्‍योहार का महीना है। नवरात्रि/दशहरा के दौरान बजट से ज्‍यादा खर्च ना करें। अपनी सेविंग्‍स को बचाकर कर रखें। नवंबर में दीवाली समेत कई अन्‍य त्‍योहार हैं। इस महीने भी अक्‍टूबर की तरह अपने बजट पर टिके रहें। अपने बजट से ज्‍यादा खर्च ना करें।

2019 आने से पहले

2019 आने से पहले

15 दिसंबर एडवांस टैक्‍स के तीसरे इंस्‍टॉलमेंट के पेमेंट की आखिरी तारीख है। इस महीने अपनी सालाना खर्च और सेविंग का आकलन करें। अगर आपकी फाइनैंशियल प्‍लानिंग अच्‍छी रही और आप सेविंग्‍स में कामयाब रहें तो नए साल क्रिसमस में कहीं घूमने जा सकते हैं।

English summary

11 tips for Financial planning in 2018

Read about financial planning for the new year.
Story first published: Thursday, January 4, 2018, 11:50 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X