For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2017 में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड फिल्‍में

|

2017 में ऐसी कई फिल्‍में रिलीज हुई हैं जिसे लोगों ने काफी सराहा है। ये फिल्‍में न केवल अपने देश में बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा चुकी हैं। यहां पर हम बात करे हैं बॉलीवुड की 10 बेहतरीन फिल्‍मों के बारे में जिन्‍होंने 100 करोड़ क्‍लब में शामिल होकर पूरे साल सबसे ज्‍यादा कमाई की। तो आइए जानते हैं कि वो फिल्‍में कौन-कौन सी हैं।

बाहुबली 2

बाहुबली 2

बाहुबली 2 की सफलता के बारे में वैसे तो हर कोई जानता होगा। यह एक ऐसी फिल्‍म है जिसने कई सालों के बाद सफलता का एक इतिहास रच दिया। ऐ ऐसी फिल्‍म है जो अपने देश के साथ-साथ विदेशों में भी जमकर सराही गई। वैसे तो यह साउथ इंडियन फिल्‍म है लेकिन इसका प्रोडक्‍शन करण जौहर ने किया है इसलिए इसे बॉलीवुड फिल्‍मों की लिस्‍ट में जोड़ दिया गया है। इस फिल्‍म की कमाई भारत में 1000 करोड़ के पार हो गई है। कुल कमाई 1600 करोड़ से पार हो चुकी है।

गोलमाल अगेन

गोलमाल अगेन

रोहित शेट्टी की यह फिल्‍म अजय देवगन और दोस्‍तों पर फिल्‍माई गई है। फिल्‍म को रिलीज हुए अभी 1 महीने ही हुए हैं लेकिन इस फिल्‍म की कमाई 200 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो चुकी है। अभी भी इस फिल्‍म की कमाई हो रही है।

जुड़वा 2

जुड़वा 2

कई साल पहले बनी फिल्‍म जुड़वा का रीमेक जुड़वा 2 ने भी काफी कमाई की है। फिल्‍म में मुख्‍य किरदार में वरुण धवन, तापसी पन्‍नू और जैकलीन फर्नांडीज थीं। यह एक कॉमेडी फिल्‍म है फिल्‍म का संगीत लोगों के बीच काफी पापुलर हुआ है। Koimoi वेबसाइट की रिर्पोट के अनुसार इस फिल्‍म ने 138 करोड़ की कमाई की है।

रईस

रईस

शाहरुख खान के होम प्रोडक्‍शन रेड चिलीज के अंतर्गत बनी यह फिल्‍म इस साल की ही शुरुआत में जनवरी 2017 में रिलीज हुई। फिल्‍म में शाहरुख खान मुख्‍य किरदार में हैं। इस फिल्‍म ने 137.51 करोड़ रुपए की कमाई की है।

टॉयलेट एक प्रेमकथा

टॉयलेट एक प्रेमकथा

अक्षय कुमार की यह फिल्‍म नरेद्र मोदी की स्‍वच्‍छता अभियान को आधार बनाकर बनाई गई है। यह फिल्‍म एक रियल स्‍टोरी बेस्‍ड फिल्‍म है। फिल्‍म भले ही कम बजट में बनाई गई हो लेकिन फिल्‍म अच्‍छी खासी कमाई करते हुए 100 करोड़ क्‍लब में अपनी जगह बना ली। इस फिल्‍म की कमाई 134 करोड़ रुपए है।

काबिल

काबिल

काबिल फिल्‍म की लोगों की काफी सराहना की। इस फिल्‍म लोगों को जहां रोमांस करना सिखाया तो वहीं रुलाया भी। संजय गुप्‍ता के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में रितिक रोशन और यामी गौतम ने मुख्‍य किरदार निभाया। फिल्‍म ने 126.85 करोड़ की कमाई की।

ट्यूबलाइट

ट्यूबलाइट

वैसे तो यह फिल्‍म किसी को पसंद नहीं आयी, लेकिन सलमान खान की फैन फॉलोइंग इतनी ज्‍यादा है कि दर्शकों ने इसे देखकर 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल ही कर दिया। इस फिल्‍म की कमाई 121.25 करोड़ हुई है।

जॉली एलएलबी 2

जॉली एलएलबी 2

जॉली एलएलबी का रीमेक जॉली एलएलबी 2 लोगों को काफी पसंद आयी। फिल्‍म कम बजट की होते हुए भी 117.8 करोड़ की कमाई कर ली है।

बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया

बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्‍टारर यह फिल्‍म रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्‍म के गाने काफी लोकप्रिय हुए थे। इस फिल्‍म ने 116.60 करोड़ की कमाई की है।

आपको यहां पर फिल्‍मों की कमाई के डाटा दिए गए हैं वह सभी मुख्‍य रुपए से कोईमोई वेबसाइट से लिए गए हैं।

 

बादशाहो

बादशाहो

बादशाहो फिल्‍म भले ही 100 करोड़ क्‍लब में शामिल नहीं हो पायी लेकिन फिर भी इसने अच्‍छी कमाई कर ली। इस फिल्‍म ने इस साल कुल 78.02 करोड़ की कमाई की।

English summary

Top 10 highest grossing Bollywood movies of 2017

Here you will know top 10 highest grossing Bollywood movies of 2017.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X