For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत 22 ETF: कैसे करें निवेश, क्या है फायदे?

By Ashutosh
|

CPES ETF द्वारा दिए गए अच्छे रिटर्न के बाद , भारत 22 ETF आगे भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा। इसमें भारत के विकास के लिए 22 कंपनियों को हिस्सा दिया गया। आइये जानते हैं आखिर क्यों है फायदेमंद भारत 22 ETF में निवेश करना।

 

1. भारत ईटीएफ यानि फायदे का मौका

1. भारत ईटीएफ यानि फायदे का मौका

भारत 22 र्इटीएफ में सरकारी बैंकों सहित 22 पीएसयू कंपनियों के शेयर शामिल हैं, जिनमें सरकार की माइनॉरिटी होल्डिंग है। स्टेटमेंट के मुताबिक, इन्वेस्टर्स के लिए भारत 22 ETF एक शानदार मौका है, जिसके माध्यम से अच्छी ग्रोथ की संभावनाओं वाली कंपनियों में निवेश किया जा सकता है।

2. भारत 22 ETF में कम व्यय

2. भारत 22 ETF में कम व्यय

भारत ETF में कम से कम में निवेश किया जा सकता है और इससे म्यूचुअल फंड में भी आसानी से निवेश किया जा सकेगा। इसके अलावा, इसमें यह भी संभावना है कि ETF के लिए एनएफओ के दौरान अच्छे डिस्काउंट दिए जाएंगे।

3. बेंचमार्क इंडेक्स से अधिक रिटर्न है
 

3. बेंचमार्क इंडेक्स से अधिक रिटर्न है

ETF को ध्यान से देखा जाए तो सीपीएसई ETF बेंचमार्क सेंसेक्स से अधिक लाभ देता है। यही नहीं इसमें होने वाले फायदे हमेशा से ज्यादा रहें हैं।

4. लंबे समय रिटर्न मिलेंगे

4. लंबे समय रिटर्न मिलेंगे

भारत 22 ETF में 92% बड़े कैप शामिल है जबकि 8% हाई क्वालिटी मिड एंड कैप स्टॉक शामिल है। और हर स्टॉक के लिए वेटेज 15% पर कैप्चर किया गया है जब कि सेक्टोरियल लिमिट 20% होती है। इस प्रकार, निवेशकों के रिटर्न में उन्हें लंबे समय रिटर्न मिलेंगे।

English summary

4 Reason To Invest In Bharat 22 ETF

Bharat 22 ETF shall also provide reasonable returns for investors. It is all the more a bet in India's growth story with 22 strong companies being a part of it.
Story first published: Friday, November 3, 2017, 13:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X