For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

YouTube से लाखों रुपए कमाने के लिए अपनाएं ये 10 टिप्‍स

By Pratima
|

पिछले कुछ सालों में इंटरनेट काफी लोकप्रिय हो गया है। वेबसाइट और यूट्यूब काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। YouTube पर पहले केवल आम तरह के वीडियो अपलोड हुआ करते थे लेकिन आज यहां पर शॉर्ट फिल्म और प्रोग्राम भी अपलोड हो रहे हैं। नई अचीवमेंट को देखने की चाह रखने वालों के लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। परंतु यूट्यूब की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आप केवल वीडियो बनाते ही नहीं बल्कि उससे कमाते भी हैं। यूट्यूब आपकी आमदनी का एक ज़रिया बन गया है।

 

यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यूट्यूब के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

चरण 1 - अपनी थीम चुने

चरण 1 - अपनी थीम चुने

वीडियो के शौकीनों को यह पता होगा कि आज यूट्यूब पर हर तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं। यदि आप भी वीडियो बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको थीम चुनी होगी। थीम का विषय आपकी रुचि पर निर्भर करता है। यूट्यूब पर घरेलू उपायों से लेकर एंटरटेनमेंट तक के वीडियो अपलोड किए जाते हैं। इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण कईयों ने ब्‍लॉगिंग सीखना शुरु कर दिया है।

हर दिन एक नया वीडियो बनाने का प्रयास, हर दिन एक नए दिन का आभास कराता है। ऑडियंस को आकर्षित करने के लिए अपने हिसाब से थीम चुनें। थीम नया और आकर्षक होना चाहिए।

 

चरण 2 - समय समय पर रचनात्मकता से भरे वीडियो अपलोड करें
 

चरण 2 - समय समय पर रचनात्मकता से भरे वीडियो अपलोड करें

लोगों तक आपके चैनल को पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए शुरुआत में अपनी पहुंच बनाने के लिए अपने चैनल पर 8 से 10 वीडियो बनाकर डालें। चैनल पर अपनी रचनात्मकता को बनाए रखें तथा समय-समय पर नए और ज्ञानवर्धक वीडियो अपलोड करते रहें।

चरण 3 - शेयर करें

चरण 3 - शेयर करें

अधिक प्रयासों के बाद भी अगर आपका चैनल लोगों के बीच अपना स्थान ना बना पाए तो उसे फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या ट्विटर तथा अन्य ऑनलाइन फोरम पर अपने चैनल की बात करें। आप अपने चैनल के बारे में जितना कहेंगे लोगों में उसके लिए उत्सुकता उतनी ही बढ़ती जाएगी।

चरण 4 - अपने चैनल को सुधारें

चरण 4 - अपने चैनल को सुधारें

सुधार केवल रचनात्मकता में ही नहीं बल्कि वीडियो की क्वालिटी और प्रोडक्शन में भी नज़र आना चाहिए। अपनी ग़लतियों से सीखें तथा ध्यान रखें कि आपकी ऑडियंस क्या चाहती है तथा अपने कंटेंट को उनकी रुचि के अनुसार बनाकर पेश करें! लोग आपके काम को तभी सराहेंगे जब आप अधिक मेहनत करेंगे। कड़ी मेहनत आपकी ऑडियो की संख्या को बढ़ाएगी।

चरण 5 - बातचीत करें

चरण 5 - बातचीत करें

चैनल पर दिए जाने वाले कमेंट का जवाब दे। ऑडियंस के अलावा अन्य वीडियो बनाने वालों के साथ भी जुड़े। चैनल की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए अन्य हस्तियों के साथ काम करें। आपके चैनल पर दिखाया जाने वाला बेहतर कंटेंट ऑडियंस को पसंद आएगा। यह आपके चैनल की सफलता के लिए बहुत जरूरी है। स्टार बनने के लिए आपको कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। बल्कि अन्य लोगों के साथ काम करके आगे आने का प्रयास भी करना आवश्यक है।

चरण 6 - देखें और सीखें

चरण 6 - देखें और सीखें

जिस तरह एक कहानी के कई अंत होते हैं उसी तरह वीडियो को पेश करने के प्रकार भी कई हैं। परंतु लोगों को वही पसंद आता है जो बेहतर तरीके से पेश किया जाता है। यदि आप भी अपने वीडियो को बेहतर तरीके से पेश करना चाहते हैं तो अपनी वीडियो की तुलना अन्य वीडियो से करें। उनके प्रोडक्शन को समझने की कोशिश करें और सुधारों को अपने चैनल पर लागू करने का प्रयास करें।

चरण 7 - हटकर करें

चरण 7 - हटकर करें

यूट्यूब पर 1 मिनट में ढेरों वीडियो अपलोड होते हैं। जिस वजह से ये प्लेटफार्म यह आभास कराता है कि आप भी यहां कुछ कर सकते हैं। वीडियो में चीजों को अलग से पेश करें लेकिन उनकी मौलिकता भी बरकरार रखे। अपनी बात को खुल कर कहें ताकि ऑडियंस आप से जुड़ सके।

चरण 8 - भरोसा रखें

चरण 8 - भरोसा रखें

आज यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों की तादाद बहुत अधिक है। ऐसे मैं अपना चैनल लॉन्च करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। आपकी कड़ी मेहनत और बेहतर कंटेंट आपको कामयाबी दिला सकता है।

हर एक नया सब्स्क्राइब्ड आपके चैनल को तरक्की और आपको कामयाबी हासिल करने में मददगार साबित होगा। आपका ध्यान केवल सफलता पर केंद्रित होना चाहिए। सफलता की ऊंचाइयों को छूने के लिए अपना सर्वोत्तम दें। मुश्किल से भागकर नहीं बल्कि उस से लड़कर ही जीत हासिल की जा सकती है।
अपनी सफलता को अपने सब्स्क्राइबर या व्यूवर की संख्या से ना मापे।

चरण 9 - आमदनी

चरण 9 - आमदनी

आपके लिए आपका वीडियो केवल आमदनी का जरिया नहीं है बल्कि वीडियो से पहले दिखाया जाने वाला ऐड भी आमदनी में वृद्धि करता है। इस राशि का इस्तेमाल आप वीडियो को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। वायरल वीडियो आपको सफलता प्रदान नहीं करेंगे। शुरुआत में अपने काम को योजनाबद्ध तरीके से धीमी गति में शुरू करें।

यूट्यूब पर वीडियो डालने का मुख्य उद्देश्य पैसा बनाना या लोगों को इकट्ठा करना नहीं बल्कि आप जो पसंद करते हैं उसे खुशी से करना है।

 

हजार व्यूवर पाने पर एक यूट्यूबर को कितने पैसे मिलते हैं?

हजार व्यूवर पाने पर एक यूट्यूबर को कितने पैसे मिलते हैं?

यह ऐड पर किए जाने वाले क्लिक पर निर्भर करता है। आमतौर पर एक यूट्यूबर 1000 व्यूवर पर $2-$5 कमाता है। ऐड के आधार पर यह राशि अधिक या कम भी हो सकती है।

English summary

How to earn money from YouTube!

Here you will know the process to earn money from YouTube channel.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X