For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हिंदी भाषा से पैसे कमाने के 6 आसान तरीके

By Pratima
|

आजकल एक ओर जहां लोग अंग्रेजी भाषा के पीछे भाग रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्‍कूलों और कॉलेजों में भी अंग्रेजी माध्‍यम में पढ़ाई होने से लोगों का सही और शुद्ध हिंदी से जैसे नाता ही टूटता जा रहा है। ऐसे में अब लोगों को मैथ, साइंस के जगह हिंदी भाषा को सीखने और समझने के लिए ट्यूशन और कोचिंग का सहारा लेना पड़ रहा है। हिंदी की यह स्थिति को देखते हुए अब लोग हिंदी को ऑल टाइम प्रोफेशन के रुप में भी अपना रहे हैं। ऐसे कई प्रोफेशन हैं जिनमें लोग अपनी अच्‍छी हिंदी के दम पर अच्‍छी कमाई कर रहे हैं।

यहां पर हिंदी के ऐसे ही कुछ प्रोफेशन के बारे में बताएंगे जिनसे आप अच्‍छी खासी कमाई कर सकते हैं।

डबिंग

डबिंग

अगर आपको अच्‍छी खासी हिंदी आती है तो आप डबिंग के माध्‍यम से अच्‍छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। इस समय अंग्रेजी, तमिल, तेलगू, कन्‍नड, मलयालम, बंगाली और जापानी आद‍ि भाषाओं में बनी फिल्‍मों की हिंदी में डबिंग की जाती है। तो अगर आप इनमें से कुछ भाषाओं की समझ रखते हैं तो डबिंग की कुछ तकनीकि सीख कर आप एक डबिंग आर्टिस्‍ट बन सकते हैं।

इंटरप्रेटर

इंटरप्रेटर

अगर आप हिंदी के साथ-साथ दूसरी एक या दो विदेशी भाषाएं जैसे कि फ्रेंच, जर्मन और स्‍पैनिश आती है और उसका आप तुरंत ट्रांसलेशन कर सकते हैं। तो इंटरप्रेटर का प्रोफेशन आपके लिए एकदम सही है। विदेशी लोगों के साथ काम करने वाली कंपनियों को उनके साथ बातचीत करने के लिए द्वयीभाषी या इंटरप्रेटर की जरुरत पड़ती है।

ब्‍लॉगिंग

ब्‍लॉगिंग

इंटरनेट और टेक्‍नोलॉजी के आज के दौर में ब्‍लॉगिंग भी काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। लोग अपने कुशल लेखन को ब्‍लॉगिंग के जरिए दर्शा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी लिखने का शौक रखते हैं तो हिंदी ब्‍लॉगिंग के जरिए अपने शौक को कमाई का जरिया बना सकते हैं। ब्‍लॉग पर गूगल ट्रैफिक बढ़ने से आपके ब्‍लॉग पर विज्ञापन मुहैया कराने लगता है और आपको उनसे आने वाली कमाई में से कुछ हिस्‍सा देने लगता है।

कंटेट राइटिंग

कंटेट राइटिंग

हिंदी कंटेट राइि‍टंग का प्रोफेशन भी आजकल काफी लोकप्रिय है। आप फिल्‍मों, सीरियल्‍स, विज्ञापनों आदि के लिए कटेंट राइटिंग कर कमाई कर सकते हैं।

ट्रांसलेटर

ट्रांसलेटर

अगर आप अन्‍य भाषाओं से हिंदी में ट्रांसलेशन करने में एक्‍सपर्ट हैं तो ट्रांसलेटिंग के जरिए भी अच्‍छी कमाई कर सकते हैं। काफी ऐसे लोग हैं जो दूसरी भाषाओं की किताबों, स्क्रिप्‍ट, पेपर जैसे रिसर्च पेपर, जर्नल्‍स, रिलीज आदि के हिन्‍दी ट्रांसलेशन के लिए ट्रांसलेटर हायर करते हैं। यह काम फुल टाइम जॉब या फ्रीलांन्सिग पर भी किया जा सकता है। कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्‍होंने ट्रांसलेशन को ही अपना कॅरियर बना लिया है।

हिंदी टीचिंग

हिंदी टीचिंग

अगर आपकी हिंदी बहुत अच्‍छी है और आप इसे दूसरों को अच्‍छे से सिखा सकते हैं तो हिंदी टीचिंग का प्रोफेशन आपके लिए काफी अच्‍छा साबित हो सकता है। आज कई देशों के लोग हिंदी सीखना चाहते हैं। इनकी संख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आपके पास हिंदी सिखाने की कला है, तो आप ऑनलाइन टीचिंग कर अच्‍छी कमाई कर सकते हैं।

क्‍योंकि यह ट्यूशन विदेशी लेते हैं इस कारण पेमेंट भी डॉलर में होता है। आमतौर पर एक घंटे के हिंदी ट्यूशन का 1000 से 1200 रुपए तक आसानी से पाया जा सकता है। वैसे यह भुगतान आपके सिखाने के तरीके के हिसाब से बढ़ सकता है। जहां तक स्‍टूडेंट को ढूंढने की बात है, तो कुछ साइट्स से जुड़ कर आसानी से खोजे ता सकते हैं। इन ऑनलाइन वेबसाइट्स में italki, verbalplanet, verbing, प्रमुख हैं।

 

English summary

Earn Money From Hindi By These 6 ways

If you know very well about the Hindi language then you can earn so much money from Hindi by a different way.
Story first published: Monday, September 18, 2017, 14:53 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X