For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटे बिजनेस को सफल बनाने के लिए फॉलो करें ये स्‍टेप

By Pratima
|

एक छोटा सा व्‍यवसाय शुरु करना, जीविका कमाने और समुदाय में योगदान करने का एक शानदार तरीका है। कई लोग बिजनेस को अच्‍छा नहीं मानते हैं और कई लोग सिर्फ इसी पर ध्‍यान देना चाहते हैं। बहुत से लोगों के पास व्‍यापार के कई बिजनेस आइडिया होते हैं लेकिन वो इसकी शुरुआत एक छोटे से स्‍तर से करना चाहते हैं ताकि उन्‍हें उसमें आने वाली छोटी से छोटी दिक्‍कतों के बारे में भी पता चल जाए। वास्‍तव में बिजनेस शुरु करना उतना आसान नहीं होता है जितना कि हम सोचते हैं।

छोटे से छोटे व्‍यापार को भी शुरु करने से पहले आपको कुछ बातों को सुनिश्चित कर लेना चाहिए। इस लेख में आपको ऐसे ही कुछ आवश्‍यक चरणों के बारे में बताया जा रहा है जिससे आप बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं:

चरण 1: सबसे पहले अपना बिजनेस प्‍लान लिख लें

चरण 1: सबसे पहले अपना बिजनेस प्‍लान लिख लें

किसी भी बिजनेस को शुरु करने से पहले उसकी रणनीति तैयार करें। एक ब्‍लूप्रिंट बनाएं कि आपको काम कहां से शुरु करना है, किसकी सहायता लेनी है और कैसे अपने मिशन को पूरा करना है। इसके लिए समय-निर्धारण करना भी जरूरी है।

चरण 2: बजट

चरण 2: बजट

दूसरे चरण में आपको अपने बजट पर भी ध्‍यान देना होगा। आपको देखना होगा कि आप कितना धन इस बिजनेस पर लगा सकते हैं। एक बात का ध्‍यान रखें कि कुल सेविंग का 20 प्रतिशत हिस्‍सा अपने पास अपनी पर्सनल आजीविका के लिए रखें। इससे बिजनेस में कोई दिक्‍कत आने पर भी आप सर्वाइव कर सकते हैं। साथ ही उच्‍च राजस्‍व का अनुमान न लगाएं। कम से कम प्रॉफिट को शुरुआती दिनों में मानकर चलें।

चरण 3: कानूनी दस्‍तावेज

चरण 3: कानूनी दस्‍तावेज

जब भी किसी बिजनेस को शुरु करें तो उसके लिए सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करें। इससे आपको बाद में किसी भी प्रकार की समस्‍या नहीं होगी। अपने सभी टैक्‍स को समय पर भरें और हर प्रकार की जानकारी डॉक्‍यूमेंट में सेव रखें।

शुरुआती दौर में पेपरवर्क करवाना थोड़ा लागत वाला काम होता है। लेकिन बाद में इससे आपके काम काफी आसान हो जाते हैं। यदि आप अकेले मालिक है तो आपको और भी सतर्क रहने की आवश्‍यकता होती है।

 

चरण 4: अलग व्यापार और व्यक्तिगत खर्च

चरण 4: अलग व्यापार और व्यक्तिगत खर्च

अपनी निजी बचत को बिजनेस में लगा देना सबसे अच्‍छा विकल्‍प होता है क्‍योंकि कोई लोन आदि लेने पर घाटा होने की दशा में आपको ब्‍याज भी देना पड़ेगा। ऐसे में अपनी बचत को लगा सकते हैं लेकिन अपनी पूरी सम्‍पत्ति या बचत नहीं लगाएं। आप चाहें तो निजी व्‍यवसाय के लिए एमएसएमई आदि के बारे में भी स्‍टडी कर सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। इससे आपको आसानी होगी।

चरण 5: टेस्‍ट मार्केटिंग

चरण 5: टेस्‍ट मार्केटिंग

आप जिस भी बिजनेस को करना चाहते हैं उसकी मार्केट में पोटेंशियल जानने के लिए टेस्‍ट मार्केटिंग कर लें। इससे आपको अपनी खूबी और खामियों के बारे में पता चल जाएगा और आप उसी हिसाब से इम्‍प्रूव कर सकते हैं। प्रोडक्‍ट आधारित बिजनेस में इस चरण की ख़ास आवश्‍यकता होती है, बस आपका टार्गेट मार्केट बदल जाता है।

Read more about: business news
English summary

The ultimate guide to starting your small business

Starting a small business is a great way to earn a living and contribute to the community. Many people with great business ideas never started, simply because they're overwhelmed by the process of starting a small business and unsure of what specifically is involved.
Story first published: Tuesday, August 29, 2017, 15:00 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X