For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

म्‍यूचुअल फंड की 11 स्कीम्स और उनकी विशेषताएंं

आपको यहां पर हम म्‍यूचुअल फंड की अलग-अलग स्‍कीम के बारे में बताएंगे साथ ही उनकी विशेषताओं के बारे में भी प्रकाश डालेंगे।

By Pratima
|

अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो कि म्‍यूचुअल फंड शब्‍द से अवगत नहीं हैं। जो लोग थोड़ा बहुत जानते भी हैं उन्‍हें यह समझ में नहीं आता है। खासकर जब निवेश की बारी आती है तब लोग और भी डर जाते हैं कि कहीं उनका पैसा गलत जगह पर ना चला जाए। तो आपको यहां पर हम म्‍यूचुअल फंड की अलग-अलग स्‍कीम के बारे में बताएंगे साथ ही उनकी विशेषताओं के बारे में भी प्रकाश डालेंगे।

लार्ज कैप इक्विटी फंड

लार्ज कैप इक्विटी फंड

ये फंड अगर लंबे समय में ज़्यादा रिटर्न ना भी दें, तो भी ये स्थिर रिटर्न्स ज़रूर देते हैं। इन फंडस में जोखिम नहीं रहता है और रिटर्न्स में ज़्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहता है।

मल्टी-कैप इक्विटी फंड

मल्टी-कैप इक्विटी फंड

मल्टी-कैप इक्विटी फंड कई तरह के शेयर्स में निवेश का लचीलापन रहता है। इसलिए यह भी बाज़ार की बदलती स्थितियों से प्रभावित नहीं रहता है।

ईएलएसएस फंड

ईएलएसएस फंड

ईएलएसएस फंड्स में ना केवल निवेश पर अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं, बल्कि इसमें धारा 82सी के तहत आयकर छूट भी मिलती है।

डायनामिक बॉन्ड फंड

डायनामिक बॉन्ड फंड

डायनामिक बॉन्ड फंड्स गिरते और बढ़ते रेट दोनों स्थितियों में आपको रिटर्न देता है। अलग-अलग मैच्योरिटी प्रोफाइल्स में स्विच होकर यह ब्याज दर के उतार चढ़ाव का फायदा उठा लेता है।

स्माल कैप इक्विटी फंड

स्माल कैप इक्विटी फंड

स्माल कैप इक्विटी फंड में बाज़ार की छोटी और नई कंपनियों में निवेश किया जाता है। इसलिए, इनमें रिटर्न अच्छा खासा मिलता है लेकिन जोखिम भी ज़्यादा रहता है।

शॉर्ट-टर्म डेब्ट फंड

शॉर्ट-टर्म डेब्ट फंड

छोटी अवधि के इन फंड्स में मध्यम लेकिन भरोसेमंद रिटर्न मिलते हैं। यह फंड आपके पूरे पोर्टफोलियो का अच्छा आधार हो सकता है।

गिल्ट फंड

गिल्ट फंड

लंबी अवधि के सरकारी बोंड्स में निवेश कर ब्याज दर के कम होने की स्थिति में अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है। इन फंड में आपको एंट्री और एक्जिट में समय चाहिए, नहीं तो नुकसान हो सकता है।

मिड-कैप इक्विटी फंड

मिड-कैप इक्विटी फंड

मिड-कैप इक्विटी फंड में मध्यम श्रेणी की तेजी से बढ़ती कंपनियों में निवेश कर अच्छा रिटर्न आप पा सकते हैं। यह आपके सम्पूर्ण पोर्टफोलियो रिटर्न को बढ़ा सकता है, इसकी अस्थिरता अधिक होती है।

इक्विटी ओरिएंटिड बेलेंस्ड फंड

इक्विटी ओरिएंटिड बेलेंस्ड फंड

इक्विटी ओरिएंटिड बेलेंस्ड फंड अस्थिरता के बजाय लंबी अवधि में स्थिर रिटर्न प्रदान करते हैं। इसमें दोनों तरह का फायदा है- इक्विटी का रिटर्न भी और पैसे की सुरक्षा भी।

लिक्विड डेब्ट फंड

लिक्विड डेब्ट फंड

लिक्विड डेब्ट फंड में हल्के लेकिन स्थिर रिटर्न मिलते हैं। इसके अलावा, यह फंड आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त कवर देता है।

क्रेडिट अपॉर्चुनिटी डेब्ट फंड

क्रेडिट अपॉर्चुनिटी डेब्ट फंड

अधिक फायदे वाले कॉर्पोरेट बोंड्स से और रेटिंग अपग्रेड से होने वाले कैपिटल गेन के द्वारा ये अच्छे रिटर्न देते हैं। इनमें एक ओर जहां ब्याज दर की जोखिम कम हैं वहीं क्रेडिट जोखिम अधिक है।

English summary

11 types of mutual fund schemes and their key features

Large-cap equity funds deliver stable, if not high returns over many years. These funds expose your investments to moderate risk and there won't be major fluctuations in the returns.
Story first published: Tuesday, August 1, 2017, 17:51 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X