For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऐसे स्टार्टअप्स, जिसमें क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स ने किया है इन्वेस्ट

By Ashutosh
|

बढ़ते ऑनलाइन स्टार्टअप्स के साथ स्टार्स और क्रिकेटर्स भी अपनी कमाई बढ़ा रहे हैं। अक्सर कंपनियां स्टार्स को प्रमोशन के लिए हायर करती हैं। इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स की पहली पसंद ऑनलाइन स्टार्टअप्स हैं। एक्टर हो या एक्ट्रेस, हर कोई इन छोटे स्टार्टअप्स के साथ काम कर रहा है। वहीं, कंपनियां भी इन स्टार्स की बदौलत अपनी ब्रांडिंग कर रही हैं। यही कारण है कि कुछ कंपनियों ने स्टार्स को विज्ञापन के एवज में हिस्सेदारी ऑफर की है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स और क्रिकेटर्स के बारे में जो स्टार्टअप्स में निवेश कर खूब पैसा कमा रहें हैं।

अमिताभ बच्चन (Ziddu)

अमिताभ बच्चन (Ziddu)

यह एक सिंगापुर आधारित ऑनलाइन स्टोरेज और शेयरिंग सलूशन स्टार्टअप है। इस स्टार्टअप में करीब 2.5 लाख डॉलर का निवेश मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने किया है। यह फर्म विज्ञापन से कमाया हुआ पैसा अपने उपयोगकर्ताओं को देती है जो इनका प्रचार अपने माध्यम से करते हैं।

सचिन तेंदुलकर (स्मार्ट्रॉन)

सचिन तेंदुलकर (स्मार्ट्रॉन)

तेंडुलकर ने हालही में टेक्नॉलजी कंपनी स्मार्ट्रॉन का स्मार्टफोन और टू इन वन नोटबुक लॉंच की और कहा कि उन्होंने इस कंपनी में निवेश किया है। तेंडुलकर कंपनी के ब्रैंड ऐंबैसडर भी हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कंपनी में कितना निवेश किया है। साथ ही यह कंपनी जल्द ही कन्जयूमर टूल्स लांच करेगी और क्लाउड स्टोरेज, राउटर्स, स्टॉरेज आदि लांच करने पर भी ध्यान देगी।

सलमान खान (Yatra.com )
 

सलमान खान (Yatra.com )

हमारे प्यारे सलमान खान आज सिर्फ बॉलीवुड के अभिनेता ही नहीं है, बल्कि पर्यटन ऑपरेटर में एक 7% की हिस्सेदार भी हैं। उन्होंने ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी Yatra.com में निवेश किया है। सलमान इस स्टार्टअप के साथ जुड़े हैं और अपने ब्रांड के प्रचार के लिए बहुत काम कर रहें हैं।

युवराज सिंह (वायोमो, Uber)

युवराज सिंह (वायोमो, Uber)

क्रिकेटर युवराज सिंह ने सौंदर्य और वेलनेस ऐप व्योमो, ऊबर मिनी ट्रक मूवो और जेटसेटगो जैसे प्राइवेट एयरक्राफ्ट कंपनी में निवेश किया है। यही नहीं युवराज सिंह ने कई अन्य स्टार्टअप्स को सहारा देने के लिए VC फर्म YouWeCan वेंचर्स की भी स्थापना की है।

अनिल कपूर(इंडी)

अनिल कपूर(इंडी)

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने वीडियो सोशल नेटवर्क इंडी डॉट कॉम (Indi.com) में निवेश किया है। निवेश की गई रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह एक ऑनलाइन वीडियो सोशल नेटवर्क है जिसमें दुनिया भर के लोग और ब्रांड जुड़ सकते हैं। साथ ही उपभोगता उस वीडियो को कई सारे सोशल नेटवर्किंग साइट पर इंडी डॉट कॉम के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

करिश्मा कपूर (बेबीओई डॉट कॉम)

करिश्मा कपूर (बेबीओई डॉट कॉम)

बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा करिश्मा कपूर Babyoye.com की सबसे बड़ी शेयर होल्डर हैं। Babyoye.com एक ई-कॉमर्स स्टोर कंपनी है, जो बच्चों के काम आने वाले प्रोडक्ट बनाती है। इसका संचालन नेस्ट चाइल्डकेयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करती है। इस कंपनी में करिश्मा कपूर के 26 फीसदी शेयर हैं।

लियोनार्डो डि कैप्रियो (रूबीकॉन ग्लोबल)

लियोनार्डो डि कैप्रियो (रूबीकॉन ग्लोबल)

लियोनार्डो डि कैप्रियो ने बीते आठ सालों में छह तकनीक कंपनियों में अपने पैसे निवेश किये हैं। जो रूबीकॉन ग्लोबल, फिस्कर ऑटोमोटीवी, मोबली, क्यू, हीरा फाउंड्री और कैस्पर हैं।

एश्टन कुचर (स्काइप)

एश्टन कुचर (स्काइप)

टू एंड अ हाफ मेन और जॉब्स के एक्टर एश्टन कुचर को टेक्नालजी का काफी शौख है और यह उनके किये गए निवेश में दिखता है। एश्टन कुचर ने स्काइप, एयरबीएनबी, फोरस्क्वेयर, हिपमंक, फ्लिपबोर्ड, पथ एंड लाइक अ लिटिल में निवेश किया है। इसमें वीडियो चैट मैसेंजर से लेकर, सोशल न्यूज़ मैगजीन ऐप और फोटो शेयरिंग ऐप सब शामिल हैं।

किम कार्डाशियन (शूडेज़ल)

किम कार्डाशियन (शूडेज़ल)

सोशलाइटी और रियलिटी टीवी की स्टार किम किडारशियन ने ऑनलाइन शू और ऐक्सेसरीज़ की वेबसाइट शूडैज़ल की स्थापना की। यह वेबसाइट इस समय बेहद लोकप्रिय है क्योंकि इसमें किम काडरशियन ने अपने कुछ बेहद ख़ास जूते, आभूषण और हैंडबैग भी शामिल किये हैं। शूडैज़ल ने करीब 40 मिलियन डॉलर का निवेश एंड्रेसेन हॉरोविट्ज़ जैसी कैपिटल फर्म से छीन लिया है।

मनोज वाजपेयी (मुवीज़)

मनोज वाजपेयी (मुवीज़)

2015 में, बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ओवर दी टॉप (ओटीटी) और वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) प्लेटफॉर्म, मुवीज़ में निवेश किया है। जिसमें फिल्म प्रेमियों के लिए धर्म, क्लासिक और स्वंत्रता से जुड़ी फिल्मे आप देख सकते हैं।

English summary

11 cricket & movie stars who invested in startups

Here's a list of celebrities with investments in technology. Check it out and see if your favourite one is there or not
Story first published: Thursday, August 24, 2017, 18:26 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X