For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पारंपरिक बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग क्यों करना चाहिए?

आजकल हर कोई ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर रहा है इसकी वजह यह है कि ज्‍यादातर बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

By Pratima
|

आजकल हर कोई ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर रहा है इसकी वजह यह है कि ज्‍यादातर बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उपभोक्‍ताओं को अपने पैसे संभाल कर रखना होता है क्‍योंकि उन्‍हें अपने अकाउंट तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक मोबाइल कनेक्‍शन की जरुरत होती है। अगर आप मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर रहे हैं तो आप ऑनलाइन किसी भी बिल का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही कितना ट्रांजेक्‍शन हुआ है उन सबका पूरा रिकॉर्ड आपके पास रहेगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार की परीस्थिति में आपके पास अकाउंट से संबंधित अलर्ट मैसेज आपके मोबाइल में आ जाएगा।

अगर आपके पास इंटरनेट है तो आप कहीं से भी अकाउंट से रिलेटेड जानकारी मोबाइल बैंकिंग से प्राप्‍त कर सकते हैं। इससे आर्थिक तौर पर आपके लाइफ स्‍टाइल में काफी बदलाव आता है। यहां पर आपको ट्रेडिशनल बैंक से ऑनलाइन बैंकिंग करने के कुछ फायदे बतायेंगे।

अनलिमिटेड ट्रांजेक्‍शन

अनलिमिटेड ट्रांजेक्‍शन

एटीएम से पैसे निकालने की एक लिमिट होती है। बैंकों की अधिकांश योजनाएं ग्राहकों को सभी नियमित लेनदेन करने की अनुमति देती हैं। जैसे की अकाउंट ट्रांसफर, बैलेंस इन्‍क्‍वायरी, बिल पेमेंट और पेमेंट की रिक्‍वेस्‍ट रोकने का काम ऑनलाइन किया जा सकता है। कुछ बैंक आपको लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई करने की भी अनुमति देते हैं।

आसान पहुँच

आसान पहुँच

ऑनलाइन बैंकिंग के लिए अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। अपने मोबाइल के माध्‍यम से आप लॉगिन कर सकते हैं और ट्रांजेक्‍शन भी कर सकते हैं। ज्‍यादातर बैंकों के माध्‍यम से आप इसे बहुत जल्‍दी कर सकते हैं। इससे आपको पेपर वर्क से भी छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही कहीं से भी और कभी भी रात और दिन में आप अकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

24*7

24*7

आप अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्‍यम से 24 घंटे काम कर सकते हैं। मान लीजिए आप का बैंक किसी दिन बंद है उस दिन भी आप अपना अकाउंट एक्‍सेस कर सकते हैं और साथ ही ट्रांजेक्‍शन भी कर सकते हैं।

सेवाएं प्राप्त करें

सेवाएं प्राप्त करें

कई विशेषताएं और सेवाएं आमतौर पर ऑनलाइन उपलब्‍ध होती हैं। ये सब सुविधाएं आपको बस एक क्लिक करने पर प्राप्‍त हो जाएंगी। बस कुछ ही मिनट में आप लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं, निवेश की प्रगति देख सकते हैं और साथ ही ब्‍याज दर क्‍या चल रही है इन सबकी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

रहें सावधान

रहें सावधान

पारंपरिक बैंकों से ऑनलाइन बैंकिंग करना तो बहुत आसान है लेकिन इसके लिए इसका उपयोग करते समय कुछ सावधानियां भी बरतने की आवश्‍यकता होती है। अगर आप किसी इंटरनेट कैफे या पब्लिक कम्‍प्‍यूटर पर जाकर ऑनलाइन बैंकिंग कर रहे हैं तो उपयोग करने के बाद सारे बैंकिंग सेशन एक-एक करके बंद भी करते जाएं। किसी को भी अपना पासवर्ड न दें। सुनिश्चित करें की आपका पासवर्ड पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे कोई आसानी से हैक नहीं कर सकता।

English summary

Why Should You Use Online Banking Through Traditional Banks?

You can access the information anywhere that you have access to the Internet. It makes your financial life much easier to manage.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X