For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत में डीमैट खाता खुलवाने के 8 फायदे

By Ajay Mohan
|

अगर आप भारत में स्‍टॉक एक्‍सचेंज के माध्‍यम से शेयरों को खरीदना और बेचना चाहते हैं तो आपका डीमैट खाता होना अनिवार्य है। प्रमाणपत्र के माध्‍यम से रखे गए शेयरों को खरीदा और बेचा जा सकता है। अगर आप नए निवेशक हैं और अब शेयर्स में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सर्वप्रथम डीमैट एकाउंट खुलवाएं। यहां डीमैट एकाउंट खुलवाने के कुछ फायदे हैं:

चोरी और डकैती की कोई संभावना

चोरी और डकैती की कोई संभावना

डीमैट एकाउंट के माध्‍यम से शेयरों को खरीदने के बाद उनके चोरी हो जाने या लूट होने की संभावना नगण्‍य हो जाती है क्‍योंकि सारे शेयर्स इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं। जोखिम न होने की वजह से ये सुरक्षित रहते हैं और आप इनका एक्‍सेस कहीं से भी कर सकते हैं।

शेयरों को तत्‍काल ही स्‍थानांतरित किया जा सकता है

शेयरों को तत्‍काल ही स्‍थानांतरित किया जा सकता है

पहले, शेयर्स को स्‍थानांतरित करने के लिए कम्‍पनी या रजिस्‍ट्रार को भेजे जाते थे, जिसमें महीनों का समय लग जाता था और बहुत बार ये खो भी जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप तुरंत ही इन्‍हें ट्रांसफर कर सकते हैं।

प्रतिभूतियों के हस्‍तांतरण पर कोई स्‍टाम्‍प ड्यूटी नहीं
 

प्रतिभूतियों के हस्‍तांतरण पर कोई स्‍टाम्‍प ड्यूटी नहीं

जब एक बार सिक्‍योरिटी ट्रांसजेक्‍शन टैक्‍स या प्रतिभूति विनिमय कर का भुगतान कर दिया जाता है, तो शेयर ट्रांसफर स्‍टाम्‍प को भौतिक रूप से खरीदने की जरूरत नहीं रह जाती है और न ही पहले की तरह प्रमाणपत्र के नीचे चिपकाना पड़ता है। यह प्रक्रिया उस समय आवश्‍यक थी जब डीमैट खाते नहीं हुआ करते थे। लेकिन अब आप डीमैट खाता खुलवाकर इन झंझटों से बच सकते हैं।

आप कम से कम एक शेयर भी बेच सकते हैं

आप कम से कम एक शेयर भी बेच सकते हैं

पहले शेयर्स को बेचना मुश्किल काम था, आपको एक ग्रुप में ही शेयर्स को बेचना होता था। साथ ही आप विषम संख्‍या जैसे - 33 आदि में शेयर को नहीं बेच सकते थे; लेकिन अब ऐसा नहीं है। डीमैट खाते के जरिए आप 1 शेयर को भी बेच सकते हैं।

अब आप मनोनीत भी कर सकते हैं

अब आप मनोनीत भी कर सकते हैं

जब आप डीमैट खाता खोलें तो व्‍यक्तिगत रूप से मनोनित कर सकते हैं। ऐसा पहले संभव नहीं था जब शेयर प्रमाणपत्र हुआ करते थे।

एकल खाते से संचालित करना

एकल खाते से संचालित करना

आपको बॉन्‍ड, एनसीडी, कर मुक्‍त बॉन्‍ड आदि की तरह कर्ज खरीदने के लिए एक अलग खाता खोलने की जरूरत नहीं है। कुछ डेब्‍ट इंस्‍ट्रुमेंट जैसे बैंक और कम्‍पनी फिक्‍स डिपॉजिट के अलावा, कई इंस्‍ट्रुमेंट, एकल डीमैट खाते में चलाएं जा सकते है।

बोनस और राइट शेयर्स

बोनस और राइट शेयर्स

शीघ्र ही बोनस शेयर को जमा किया जा सकता है और राइट शेयर्स को क्रेडिटेड भी कर सकते हैं। इसमें प्रमाणपत्र के लिए प्रतीक्षा करने की आवश्‍यकता नहीं होती है।

बचत

बचत

डीमैट खाता खुलवाने से कई प्रकार की छोटी-छोटी बचत हो जाती है। जैसे - पंजीकरण में, व्‍यवहारिक मेल-मिलाप में आदि..। इस प्रकार डीमैट खाता खुलवाना अब आसान है। कई एजेंट घर बैठे आपका खाता खुलवा देती हैं, बस आप सावधान रहें और पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही खुलवाएं।

English summary

8 Advantages of Having a Demat Account in India

Opening of a demat account is compulsory if you want to buy and sell shares in India through the stock exchanges.
Story first published: Saturday, December 5, 2015, 14:21 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X