For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

भारत में Walmart 50,000 MSME उद्यमियों को देगी ट्रेनिंग

सोमवार को खुदरा प्रमुख वालमार्ट ने 'वालमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम' लॉन्च किया। जी हां अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट अगले पांच साल में भारत में 25 संस्थान खोलेगी।

|

नई दिल्‍ली: सोमवार को खुदरा प्रमुख वालमार्ट ने 'वालमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम' लॉन्च किया।
जी हां अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट अगले पांच साल में भारत में 25 संस्थान खोलेगी। ये संस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम क्षेत्र (एमएसएमई) के 50,000 उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे। वॉलमार्ट इंटरनेशल की अध्यक्ष एवं सीईओ जूडिथ मैक्केना का कहना है कि संस्थान वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत खोले जाएंगे। देशभर में ये संस्थान मैन्युफैक्चरिंग केंद्रों के पास खोले जाएंगे। ये भारत के प्रति वॉलमार्ट की दीर्घावधि प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।

भारत में Walmart 50,000 MSME उद्यमियों को देगी ट्रेनिंग

50,000 एमएसएमई उद्यमियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य
हालांकि, कंपनी ने इस तरह के संस्थानों के नेटवर्क पर खर्च का ब्योरा नहीं दिया। कंपनी कि माने तो इस कदम से वह भारत में स्थानीय खरीद बढ़ा सकेगी। भारत इस समय वैश्विक स्तर पर वॉलमार्ट की खरीद का पांचवां सबसे बड़ा हब है। चीन, अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा उससे आगे हैं। वॉलमार्ट का वैश्विक परिचालन 14 बाजारों में है। जानकारी के मुताब‍िक पहले पांच साल में हमारा 50,000 एमएसएमई उद्यमियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। हम उन्हें मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टरों के पास बने 25 संस्थानों में प्रशिक्षण देंगे। वॉलमार्ट पिछले दशक से भारतीय एमएसएमई को आपूर्ति श्रृंखला में लाने का प्रयास कर रही है। भारत वॉलमार्ट के पांच प्रमुख खरीद बाजारों में से एक है। बेंगलुरु में वैश्विक खरीद केंद्र है जो भारतीय उत्पादों का 14 वैश्विक बाजारों को निर्यात करता है।

भारत में निवेश करना जारी रखेंगे
वहीं कंपनी केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और अन्य के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि किसानों, किराना दुकानदारों और एमएसएमई की जरूरत की पहचान की जा सके। भारत में निवेश करना जारी रखेंगे। अभी वॉलमार्ट 27 बेस्ट प्राइस मॉडर्न होलसेल स्टोरों का परिचालन करती है। कैश एंड कैरी होलसेल सेगमेंट में कंपनी फिलहाल करीब 5,000 उत्पादों की पेशकश करती है। इसमें वह 95 फीसदी खरीद स्थानीय स्तर पर करती है।

जियो ने 98 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, जान‍िए क्‍या मिलेंगे बेनिफिट्स ये भी पढ़ेंजियो ने 98 रुपये वाले प्लान में किया बदलाव, जान‍िए क्‍या मिलेंगे बेनिफिट्स ये भी पढ़ें

English summary

Walmart To Train 50,000 MSME Entrepreneurs In India

Walmart aims to train around 50,000 micro, small and medium enterprises in 25 institutions over the next five years।
Story first published: Tuesday, December 10, 2019, 16:35 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X