Used Car : 1.82 लाख रु में मिल रही Eeco, नयी की शुरुआती कीमत है 4.53 लाख रु
नई दिल्ली, जनवरी 24। देश में ढेरों कार मॉडल उपलब्ध हैं। इनमें एमपीवी सेगमेंट में कारों की संख्या बहुत कम है। मगर इन कारों को काफी लोग पसंद करते हैं। असल में इसकी एक खास वजह है और वो यह है कि इनका आप पारिवारिक इस्तेमाल के साथ साथ कमर्शियल इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हम यहां इसी सेगमेंट की एक कार पर बात करेंगे। ये कार है मारुति ईको। मारुति ईको देश में अकसर महीनों में सर्वाधिक बिकने वाली 10 कारों में शामिल होती है। ये एक ऐसी कार है, जिसमें काफी स्पेस होता है। एक साथ कई लोग इसमें सफर कर सकते हैं। आप इसे कमर्शिल यूज में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर ये कार कोई सस्ता मारुति मॉडल नहीं है।
Top 10 Car Sales : दिसंबर में इन कारों की रही धूम, मारुति ने सब को पछाड़ा

कितनी है नयी ईको की कीमत
इस समय मारुति ईको की शुरुआती शोरूम कीमत 4.53 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.88 लाख रुपये है। मगर यदि आपका बजट इतना न हो तो हम आपको एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आप इस कार को 2 लाख रु से भी कम दाम में घर ला सकते हैं। ये तरीका है सेकंड हैंड मॉडल। आप ईको के सेकेंड हैंड मॉडल को 1.82 लाख रु में खरीद सकते हैं।

कहां मिलेगी इतने सस्ते में
इस समय भारत में कई सेकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म हैं। इन्हीं में से एक है कारदेखो। कारदेखो वेबसाइट में ढेरों यूज्ड कार लिस्टेड हैं। इन्हीं में से एक मारुति ईको है। इसकी कीमत रखी गयी है 1,82,500 रुपये। वेबसाइट पर जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार कार का मॉडल जुलाई 2014 का है। ये कार अब तक 50 हजार किलोमीटर से थोड़ी अधिक चली है। ये कार दिल्ली की है।

लोन भी मिलेगा
अगर आपके पास इतना पैसा एक साथ देने की क्षमता नहीं है तो आपको लोन भी मिल जाएगा। कार के लिए लिया गया लोन आप ईएमआई पर चुका सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2022 में मारुति ईको पर कुल 23,000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। इनमें 10,000 रुपये की नकद छूट (पेट्रोल), 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (पेट्रोल) और 3000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। वहीं जनवरी 2022 में एस प्रेसो के पेट्रोल और सीएनजी बीएस 6 वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। इनमें 15,000 रुपये की नकद छूट (पेट्रोल), 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस (पेट्रोल) और 3000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।

मिलेगी वारंटी-मनीबैक की सुविधा
मारुति ईको कार के इस पुराने मॉडल को आप कारदेखो से खरीदते हैं तो आपको कुछ फायदे मिलेंगे। इनमें पहला है वारंटी। यदि आप कार खरीदें तो आपको कार पर एक साल की वारंटी मिलेगी। दूसरा फायदा मिलेगा मनीबैक का। इसका मतलब है कि यदि आपको कार पसंद न आए या कार में कुछ गड़बड़ी निकलती है तो आप कार वापस करके पूरा पैसा वापस ले सकते हैं।

ईको टॉप 10 में शामिल
मारुति ईको पिछले महीने 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। पिछले महीने इसकी 9165 यूनिट्स बिकीं। जबकि दिसंबर 2020 में इसकी 11215 यूनिट्स बिकी थीं। पिछले महीने साल दर साल आधार पर ईको की बिक्री में 18.2 फीसदी की गिरावट आई।