For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऊंचा मुकाम : मोहित बने याहू मेल टीम के डायरेक्टर इंजीनियरिंग

|

नयी दिल्ली। एक और भारतीय ने अमेरिका की दिग्गज टेक्नलॉजी कंपनी में ऊंचा पद हासिल किया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मोहित गोयनका को याहू मेल टीम का डायरेक्टर इंजीनियरिंग नियुक्त किया गया है। डायरेक्टर बनने से मोहित के परिवार और उनके गृह नगर में काफी खुशी है। मोहित गोरखपुर के साहबगंज के रहने वाले हैं। उनके पिता किशन गोयनका एक कपड़ा व्यापारी हैं। गौरतलब है कि मोहित की बतौर डायरेक्टर नियुक्ति 24 फरवरी से हो चुकी है। मोहित के इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर उनके पिता ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के बावजूद हमने मोहित पढ़ाई अच्छे स्कूल में पढ़ाया।

ऊंचा मुकाम : मोहित बने याहू मेल टीम के डायरेक्टर इंजीनियरिंग

कहां से की पढ़ाई पूरी

मोहित गोयनका ने अपनी कक्षा 5 तक की पढ़ाई स्प्रिंगर स्कूल में की, जबकि इसके बाद कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा लिटिल फ्लावर स्कूल, धर्मपुर से पूरी की। इसके बाद भोपाल, मध्य प्रदेश के लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ टेक्नॉलाजी से बीई की डिग्री ली। यहां मोहित को एकेडमी अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गये, जहां यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न, कैलीफोर्निया से उन्होंने मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। 2011 में वे कंपनी में बतौर इंजीनियर नियुक्त हुए और 2015 में सीनियर इंजीनियर बने। बाद में 2017 में उनको सीनियर इंजीनियर मैनेजर बनाया गया।

मेहनत से हासिल किया पद

मोहित गोयनका ने बेहतर सर्विस और अपनी कार्य क्षमता से याहू में इतना ऊंचा पद हासिल किया। उनकी कामयाबी पर पिता ने खुशी से कहा कि मोहित का ये मुकाम परिवार नहीं बल्कि पूरे गोरखपुर की उपलब्धि है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में वे और बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ें - कितना कमाते हैं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई? जान कर चौंक सकते हैं आप

English summary

Mohit became director engineering of Yahoo Mail team

Mohit Goenka did his class 5 education at Springer School, while after that he completed classes 6 to 12 from Little Flower School, Dharampur.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X