Mutual Funds : ये हैं खास प्लान, दिया 88 फीसदी तक रिटर्न
नई दिल्ली, जनवरी 18। म्यूचुअल फंड कंपनियां कई तरह की स्कीमें चलाती हैं। इसमें एक विशेष प्रकार के फंड की कैटेगरी भी होती है। म्यूचुअल फंड कंपनियों की इस कैटेगरी में बच्चों के लिए निवेश से लेकर रिटायरमेंट तक की प्लानिंग होती है। म्यूचुअल फंड की इन खास कैटेगरी के फंड में कोई भी निवेश कर सकता है। ऐसा नहीं है कि बच्चों के लिए जो स्कीम में उसमें बच्चे के नाम पर ही निवेश किया जाए। यानी अगर आप अपने नाम पर भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं इन सभी म्यूचुअल फंड स्कीमों में सिप माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है।
पहले जानिए म्यूचुअल फंड में क्या होती है सिप
म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को शार्ट में सिप कहा जाता है। यह एक निवेश का तरीका है। यह काफी कुछ बैंक और पोस्ट ऑफिस की आरडी की तरह होता है। लेकिन इसमें कई और खूबियां होती हैं। इसमें निवेश बीच में घटाया या बढ़ाया जा सकता है। यह कितने ही समय के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा भी अन्य कई फायदे सिप माध्यम से निवेश में मिलते हैं।
अब जानिए म्यूचुअल फंड की इन विशेष स्कीमों के बारे में।

पहले जानिए टॉप 3 म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में
- एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 88.81 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- एचडीएफसी रिटायमेंट सेविंग फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 43.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रिटायरमेंट फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 40.98 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अब जानिए 3 और खास म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में
- टाटा यंग सिटिजन फंड स्पेशलिटी स्कीम ने बीते एक साल में करीब 33.68 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- निप्पॉन इंडिया रिटायरमेंट फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 33.49 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- यूटीआई सीसीएफ (इनवेस्टमेंट प्लान) स्कीम ने बीते एक साल में करीब 33.05 फीसदी का रिटर्न दिया है।
SIP : जानें कब तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये का फंड, ये है चार्ट

अब जानिए 4 और खास म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में
- एक्सिस चिल्ड्रेन्स गिफ्ट फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 29.67 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- एलआईसी एमएफ यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान स्कीम ने बीते एक साल में करीब 29.18 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- एचडीएफसी रिटारमेंट सेविंग प्लान स्कीम ने बीते एक साल में करीब 26.45 फीसदी का रिटर्न दिया है।
- टाटा रिटारमेंट सेविंग फंड स्कीम ने बीते एक साल में करीब 23.82 फीसदी का रिटर्न दिया है।