शेयरों ने कर दी पैसों की बारिश, सिर्फ 5 दिन में 74 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
नयी दिल्ली। क्या आप एक निवेशक हैं? अगर आपका जवाब हां है तो एक सवाल का जवाब सोचिए। ये सवाल उन निवेशकों के लिए जो शेयर बाजार के अलावा अन्य ऑप्शनों में निवेश करते हैं। सवाल ये है कि आपने जहां पैसा निवेश किया हुआ है क्या वहां से आपको उम्मीद के मुताबिक रिटर्न मिलने की उम्मीद है? अगर आपका जवाब न है तो आपको शेयर बाजार में निवेश शुरू करना चाहिए। यदि आपका जवाब हां में है तो भी आप शेयर बाजार में इसलिए निवेश करें ताकि आपको अधिक रिटर्न मिल सके। कम समय में तगड़ा रिटर्न देने वाला ऑप्शन सिर्फ शेयर बाजार ही है। यहां जोखिम जरूर है, मगर जोखिम से बचने का उपाय भी है। आप किसी अच्छी ब्रोकिंग फर्म के बताए गए शेयरों में पैसा लगा सकते हैं। या फिर किसी वित्तीय सलाहकार या एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। इससे जोखिम न्यूनतम हो जाएगा। जहां तक शेयर बाजार से मुनाफे का सवाल है तो 5 शेयरों ने पिछले हफ्ते के सिर्फ 5 दिनों में निवेशकों को 74 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया। इतना रिटर्न इतनी जल्दी कहीं और से मिल ही नहीं सकता। जानते हैं इन 5 शेयरों की डिटेल।

हिंदुस्तान कॉपर
हिंदुस्तान कॉपर ने पिछले कारोबारी सप्ताह में निवेशकों पर जम कर पैसा बरसाया। इसका शेयर सप्ताह के दौरान 85.90 रु से 149.80 रु पर पहुंचा। निवेशकों को इस शेयर से 74.39 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 13,859.77 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 6.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 149.80 रु पर बंद हुआ।

वासवानी इंडस्ट्रीज
एनसीसी ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। इस कंपनी का शेयर 7.65 रु से 10.93 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर ने 42.88 फीसदी का रिटर्न दिया। इस कंपनी की मार्केट कैप 32.79 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 10.93 रु पर बंद हुआ।

भाग्यनगर इंडिया
भाग्यनगर इंडिया भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 41.25 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 32.85 रु से 46.40 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 41.25 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 148.46 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की मजबूती के साथ 46.40 रु पर बंद हुआ।

बिनी
बिनी ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को मालामाल कर दिया। इस कंपनी का शेयर 88.15 रु से 124 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 40.67 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 276.76 करोड़ रु है। 5 दिन में 40.67 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कहीं अधिक है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 124 रु पर बंद हुआ।

जीआरएम ओवरसीज
जीआरएम ओवरसीज एक छोटी कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 402.45 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 39.73 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 783.60 रु से 1,094.90 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 4.60 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1090.80 रु पर बंद हुआ। ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है।