For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेस्टिव सीजन में कर रहे Credit Card से शॉपिंग, तो पहले जानिए फायदे-नुकसान

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 7। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी हैं और सीजन की शुरुआत होते ही लोग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से खरीददारी करने में लग गए हैं। इसके साथ ही लोग खरीददारी के लिए क्रेडिट कार्ड का बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए। कि क्रेडिट कार्ड से कैश को निकालना सही हैं या नहीं। अगर आप भी ऐसा करते है तो फिर आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए। चलिए जानते हैं।

Business Idea : बस थोड़ी सी जानकारी और फिर बढ़िया कमाईBusiness Idea : बस थोड़ी सी जानकारी और फिर बढ़िया कमाई

उपयोग की वजह यह है

उपयोग की वजह यह है

इसकी सबसे बड़ी वजह रहा हैं। कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा और इंटरेस्ट-फ्री क्रेडिट पीरियड। क्रेडिट कार्ड में इसके साथ ही बहुत सारे ऑफर्स भी मिलते हैं और रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक भी मिलता हैं जो इसको बहुत ही आकर्षक बनाती है।

सुविधा एडवांस कैश की 

सुविधा एडवांस कैश की 

क्रेडिट कार्ड में एक सुविधा भी दी हैं वो कैश एडवांस की सुविधा होती हैं। इसकी सहायता से ग्राहक जरूरत के वक्त कैश भी निकाल सकते हैं। एडवांस कैश की ये जो आपको सुविधा दी गई हैं। इसका उपयोग आपको आवश्यकता के समय बस करनी चाहिए। क्योंकि इसमें आपको ब्याज तो अधिक लगता ही हैं। उसके साथ अधिक ट्रांसेक्शन चार्ज भी देना पड़ता हैं। इसके साथ यदि आप एडवांस कैश का अधिक उपयोग करते हैं तो फिर आपके क्रेडिट स्कोर में भी बुरा प्रभाव पड़ता हैं।

लिमिट कैश निकालने पर

लिमिट कैश निकालने पर

ग्राहक यदि क्रेडिट कार्ड से कैश निकलता हैं तो बैंक की तरफ से कैश निकालने में बहुत तरह की लिमिट मिलती हैं। ये जो लिमिट तय होती हैं वो आपकी कुल क्रेडिट लिमिट के हिसाब से तय होती हैं। आम तौर पर व्यक्ति को जितनी क्रेडिट लिमिट मिलती हैं। उससे आप 20 से 40 प्रतिशत पैसे को कैश के रूप में निकाल सकते हैं।

एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा

जब आप क्रेडिट कार्ड से एडवांस कैश निकालने जाते हैं। तब आपको ब्याज तो देना ही होता हैं। उसके साथ एडवांस कैश निकालने के लिए चार्ज भी अलग से पे करना होता हैं। जो चार्ज आपकी निकली गई राशि का 2 से 3 प्रतिशत हो सकता हैं और महीने का अलग से 3.5 प्रतिशत ब्याज भी लेता हैं निकाले गए कैश पर।

English summary

Shopping with credit card in the festive season then first know the advantages and disadvantages

The festival season has started and as soon as the season begins, people have started shopping both offline and online. Along with this, people are using credit cards a lot for shopping.
Story first published: Friday, October 7, 2022, 13:40 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X