शेयर : केवल 5 दिन में 2 लाख रु हो गए 3 लाख रु से अधिक, जानिए कैसे
नयी दिल्ली। शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां हफ्ते कोई न कोई मालामाल जरूर बनता है। हर हफ्ते कुछ शेयर निवेशकों को मोटा रिटर्न देते हैं। जैसे बीते हफ्ते में निवेशकों को 5 शेयरों से करीब 55 फीसदी तक रिटर्न मिला है। करीब 55 फीसदी रिटर्न का मतलब है कि यदि किसी ने एक हफ्ते पहले 2 लाख रु निवेश किये होंगे तो उसे उन पर 1.10 लाख रु तक का सीधा-सीधा मुनाफा हुआ और निवेश राशि 3 लाख रु से अधिक हो गयी होगी। हालांकि शेयर में जितना जोखिम है उतना निवश के किसी और ऑप्शन में नहीं है। इसलिए निवेश से पहले जोखिम पर भी ध्यान दें। अब जानते हैं उन 5 शेयरों के बारे में जिन्होंने बीते कारोबारी हफ्ते में लगभग 55 फीसदी तक रिटर्न दिया।

वॉल स्ट्रीट फाइनेंस
वॉल स्ट्रीट फाइनेंस की मार्केट कैप इस समय 25.78 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी दिनों में ये शेयर 54.83 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 14.39 रु से 22.28 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 22.28 रु पर बंद हुआ। 54.83 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 2 लाख रु लगभग 3.10 लाख रु हो गए होंगे। मगर शेयर बाजार में निवेश के जोखिम को ध्यान में जरूर रखें।

रुतोन्शा इंटरनेशनल
रुतोन्शा इंटरनेशनल ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को अमीर बनाया। इस कंपनी का शेयर 35.50 रु से 54.05 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 52.25 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 37.78 करोड़ रु है। 5 दिन में 52.25 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले काफी बेहतर है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 54.30 रु पर बंद हुआ।

श्री राम मल्टी-टेक
श्री राम मल्टी-टेक भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 47.20 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 8.05 रु से 11.85 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 47.20 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 69.81 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 1.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 11.85 रु पर बंद हुआ।

फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 87.35 रु से 127 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 45.39 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 4,404.00 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ 127 रु पर बंद हुआ।

फीनिक्स टाउनशिप
फीनिक्स टाउनशिप ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 10 रु से 14.34 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 43.40 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 20.05 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 4.98 फीसदी की मजबूती के साथ 14.34 रु पर बंद हुआ। बता दें कि कम मार्केट कैपिटल वाले शेयर ज्यादा जोखिम वाले हो सकते हैं। आम तौर पर रिलायंस जैसे लार्ज कैप शेयरों को अच्छा माना जाता है।
शेयर बरसाएंगे पैसा : निवेशकों के पास शानदार मौका, जानिए कितना होगा फायदा