For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सऊदी अरामको बनी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी, 2 लाख करोड़ डॉलर के करीब पहुँचा मूल्य

|

नयी दिल्ली। सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी और मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन गयी है। दुनिया की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली सऊदी अरामको का शेयर रियाद में अपने डेब्यू के पहले दिन आईपीओ भाव के मुकाबले 10 फीसदी तक चढ़ गया, जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.9 लाख करोड़ डॉलर की हो गयी। सऊदी अरब की सरकार सऊदी अरामको की मार्केट वैल्यू 2 लाख करोड़ डॉलर या 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है। दुनिया की सबसे अधिक रेवेन्यू कमाने वाली कंपिनयों से एक सऊदी अरामको अपने बाद अगली 5 बड़ी तेल कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू से भी अधिक मूल्यवान बन गयी है। इन कंपनियों में एक्सॉनमोबिल, टोटल, रॉयल डच शेल, शेवरॉन और बीपी शामिल हैं। विभिन्न रिपोर्टों के मुताबिक अरामको के शेयर में वृद्धि सऊदी अरब सरकार द्वारा घरेलू निवेशकों को कंपनी में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के चलते हुई है।

सऊदी अरामको बनी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी

सऊदी अरामको ने ऐप्पल को पछाड़ा
सऊदी अरामको का 10 फीसदी बढ़ कर 35.2 रियाल पर पहुँच गया, जबकि इसका आईपीओ का भाव 32 रियाल था। करीब 1.9 लाख करोड़ डॉलर का मार्केट वैल्यू के साथ सऊदी अरामको इस मामले में पहले पायदान पर है। वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका की दिग्गज कंपनी ऐप्पल है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1.18 लाख करोड़ डॉलर है। वहीं अमेरिका की ही माइक्रोसॉफ्ट 1.15 लाख करोड़ डॉलर के साथ तीसरे और एल्फाबेट चौथे नंबर पर है। एल्फाबेट की मार्केट वैल्यू 0.93 लाख करोड़ डॉलर है। इस सूची में आगे अमेजन (0.87 लाख करोड़ डॉलर), फेसबुक (0.57 लाख करोड़ डॉलर), बर्कशायर हैथवे (0.54 लाख करोड़ डॉलर) और अलीबाबा (0.53 लाख करोड़ डॉलर) हैं।

सबसे बड़ा आईपीओ
सऊदी अरामको का आईपीओ भी दुनिया में सबसे बड़ा रहा। आईपीओ के साइज मामले में सऊदी अरामको ने चीन की अलीबाबा को पीछे छोड़ दिया। अरामको ने आईपीओ के जरिये 25.6 अरब डॉलर जुटाये। आपको बता दें कि सऊदी अरामको के निवेशक बहुत मुनाफा कमायेंगे। शेयर में उछाल के अलावा कंपनी ने कम से कम 2024 तक एक वर्ष में कम से 75 बिलियन डॉलर के बम्पर डिविडेंड का भुगतान करने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें - ऑटो सेक्टर के लिए राहत की खबर, नवंबर में बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री

English summary

Saudi Aramco becomes largest listed company worth close to 2 trillion dollars

Saudi Aramco is most profitable company in the world. It is one of the highest revenue earning company.
Story first published: Wednesday, December 11, 2019, 19:17 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X