Gas Cylinder पर 200 रु की राहत, जानिए किसे मिलेगा फायदा
नई दिल्ली, मई 21। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल सहित कुल 5 बड़े राहत भरे ऐलान किए हैं। इनमें से एक है गैस सिलेंडर पर 200 रु की राहत। जी हां घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रु की राहत दी जाएगी। मगर ये राहत सभी को नहीं मिलेगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रु प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। इससे सरकार पर सालाना लगभग 6100 करोड़ रु का भार पड़ेगा।
रेलवे कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गयी Salary, जानिए कितनी

जानिए वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
गैस सिलेंडर पर सब्सिडी के साथ साथ पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया गया है। इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। लौह और इस्पात के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर उनकी कीमतों को कम करने के लिए सीमा शुल्क को कम किया जाएगा। साथ ही स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा। इतना ही नहीं कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क भी लगाया जाएगा। आखिरी ऐलान है उर्वरक सब्सिडी का ऐलान किया, जो 1.10 करोड़ रु है। ये इस साल के बजट में प्रस्तावित 1.05 लाख करोड़ रु के अतिरिक्त होगी।

गैस सिलेंडर हुआ महंगा
बीते गुरुवार को सिलेंडर महंगा किया गया है। रसोई गैस के सिलेंडर का दाम साढ़े तीन रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाये गये। कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 8 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाया गया है। दिल्ली में गैस का सिलेंडर 1003 रुपये का हो गया है।

जानिए बाकी शहरों का रेट
कोलकाता : 1029 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई : 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई : 1018.50 रुपये प्रति सिलेंडर

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
- दिल्ली : 2354 रुपये प्रति सिलेंडर
- कोलकाता : 2454 रुपये प्रति
- सिलेंडर मुंबई : 2306 रुपये प्रति सिलेंडर
- चेन्नई : 2507 रुपये प्रति सिलेंडर