For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RIL : आमदनी में दर्ज हुई गिरावट, जानिए पूरे वित्तीय परिणाम

|

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने 30 अक्टूबर 2020 को अपने दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस की बदौलत रिलायंस ने बेहतर वित्तीय नतीजे पेश किए। सितंबर तिमाही में रिलायंस का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 9567 करोड़ रुपये रहा है। वहीं इससे पहले जून तिमाही में कंपनी का एडजस्टेड प्रॉफिट 8380 करोड़ रुपये था। जून में कंपनी का प्रॉफिट 13,248 करोड़ रुपये था, जिसमें 4966 करोड़ रुपये अन्य आय के रूप में शामिल था। कंपनी को यह अन्य आय रिलायंस-बीपी मोबिलिटी में बीपी को हिस्सेदारी बेचने से मिली थी।

 
RIL : आमदनी में दर्ज हुई गिरावट, जानिए पूरे वित्तीय परिणाम

आमदनी में आई गिरावट

वहीं सितंबर तिमाही में रिलायंस की आमदनी 1,16,195 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की आमदनी 1,53,384 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार कंपनी की पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले आमदनी 24 फीसदी घटी है।

 

रिलायंस की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम की खास बातें

तिमाही का कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ एक बार फिर 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया। कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ 28 फीसदी बढ़कर 10,602 करोड़ रुपये रहा।
कंसोलिडेटिड तिमाही ईबिटा 7.9 फीसदी तिमाही दर तिमाही बढ़कर 23,299 करोड़ रुपये हो गया है।
कंसोलिडेटिड रेवेन्यू में 27.2 फीसदी की क्रमिक वृद्धि दर्ज हुई है। दूसरी तिमाही में कंसोलिडेटिड रेवेन्यू 1,28,285 करोड़ रुपये रही है।
दूसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल के इडिबिटा में उछाल आया है, पिछली तिमाही के मुकाबले ये 85.9 फीसदी बढ़कर Rs 2,006 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में रिलायंस ने करीब 30,000 रोजगार पैदा किए हैं।
दूसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल का राजस्व पिछली तिमाही के मुकाबले 30.0 फीसदी बढ़कर Rs 41,100 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस रिटेल का बढ़ा मुनाफा

वित्तीय वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल की आमदनी 4.93 फीसदी बढ़कर 39,199 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 13.77 फीसदी गिरकर 2009 करोड़ रुपये पर आ गया।

यह भी पढ़ें : Jio Mart : भारी कमाई के लिए तुरंत बनें डिस्ट्रीब्यूटर, ये है तरीका

English summary

Reliance revenue decreased in the second quarter of the current financial year

Today, Reliance Industries presented its financial results for the second quarter of the financial year 2021.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X