For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

RailTel IPO की शानदार लिस्टिंग, गिरावट में भी 15% प्रीमियम पर लिस्ट

|

नई दिल्ली। अमेरिका की सीरिया पर एयर स्ट्राइक के बाद आज सुबह से ही शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर चल रहा है। लेकिन इस बीच भी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आईपीओ की आज अच्छी लिस्टिंग हुई है। इस सरकारी कंपनी का शेयर एनएसई पर 15.86 फीसदी प्रीमियम के साथ आज सुबह लिस्ट हुआ है। कंपनी ने अपना शेयर निवेशकों को 94 रुपये के रेट पर ऐलाट किया था। यह शेयर आज 109 रुपये के रेट पर लिस्ट हुआ है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 11.28 फीसदी प्रीमियम यानी 104.60 रुपये पर लिस्ट हुआ।

RailTel IPO की शानदार लिस्टिंग, 15% प्रीमियम पर लिस्ट

819 करोड़ रुपये का था आईपीओ

रेलटेल ने अपने आईपीओ के जरिए 819 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निवेश के लिए यह आईपीओ 16 फरवरी से 18 फरवरी 2021 तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। इस आईपीओ के लिए रेलटेल ने प्राइस बैंड 93 रुपये से लेकर 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी को आईपीओ में 43 गुना बोलियां मिलीं थी। आईपीओ के तहत कंपनी ने 6,11,95,923 शेयर जारी किए हैं।

जानिए रेलटेल के बार में

रेलटेल कॉरपोरेशन देश की इंफार्मेशन और कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (आईसीटी) इंफ्रा प्रोवाइड करने वाली रेलवे की एक कंपनी है। साल 2000 में शुरू की गई यह कंपनी रेलवे मंत्रालय के तहत काम करती है। इसके प्रोडक्ट और सर्विसेज में टेलिकॉम नेटवर्क सर्विसेज, टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, डाटा सेंटर एंड होस्टिंग सर्विसेज और सिस्टम इंटीग्रेशन सर्विसेज शामिल हैं। कंपनी का काम ट्रेनों के नियंत्रण संचालन, सुरक्षा और देश भर में ब्रॉडबैंड और मल्टी मीडिया नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा आय अर्जित करना भी है।

जानकारों की राय

ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग का कहना है कि रेलटेल का इंडियन रेलवे के डिजिटल ट्रांसर्मेशन में अहम रोल रहने वाला है। इंडिया में दूसरे टेलिकॉम प्लेअर्स की तुलना में रेलटेल का मार्जिन और रिटर्न रेश्यो बेहतर है। कंपनी का फाइनेंशियल स्थिति भी मजबूत है और डिविडेंड देने का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। भविष्य में कंपनी की ग्रोथ बेहतर दिख रही है। स्टॉक प्राइस भी वाजिब है। इसलिए रेलटेल आईपीओ की अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद है। वहीं इसमें लांग टर्म में भी बेहतर रिटर्न मिल सकता है। निवेशकों को आईपीओ सब्सक्राइब करना चाहिए।

English summary

RailTel IPO listed at 15 percent premium

RailTel IPO still has good listing even after the steep fall in the stock market.
Story first published: Friday, February 26, 2021, 13:39 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X