खुशखबरी: कोल इंडिया 2020 तक देगा 10 हजार नौकरियां
यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो कोल इंडिया की तरफ से अगले साल आपको मौका मिलेगा। नया साल शुरु होने में अब सिर्फ 2 महीने बचे हैं ऐसे में आप तब तक अपनी तैयारी बनाकर रखें। जी हां सरकारी कंपनी कोल इंडिया अगले वित्त वर्ष में 750 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करेगी और इस दौरान लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह बात केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कही है। कोल इंडिया वित्त वर्ष 2024 तक 1 अरब टन कोयले का उत्पादन करेगी।
इसके साथ ही प्रहलाद जोशी ने कोल इंडिया से कहा कि आने वाले दिनों में उर्जा की जरूरतों की भरपाई के लिए वह जरूरी कदम उठाए। साथ में उन्होंने सभी पीएसयू से कहा कि कोयला मंत्रालय उनकी मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया के समारोह में जोशी ने कहा कि देश में बिजली की मांग जिस तेजी से बढ़ रही है, उसे देखते हुए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों के एक-दूसरे के कार्यों को प्रभावित किए बिना तेल उत्पादन करने की असीम संभावनाएं हैं।
ईपीएफओ: कर्मचारी खुद बना सकते हैं अपना यूएएन
वर्तमान में पीएसयू के लिए तेल उत्पादन का लक्ष्य 660 मिलियन टन रखा गया है, जो देश के कुल तेल उत्पादन का लगभग 82 प्रतिशत है। उन्होंने कोल इंडिया की विस्तार और कैपिटल इन्वेस्टमेंट वाली नीति की प्रशंसा की। अगर ये कंपनियां अपने आकार को बढ़ाती हैं तो आने वाले दिनों में रोजगार के हजारों अवसर भी पैदा होंगे।
आपको बता दें कि कोयला सेक्टर में ऑटोमैटिक रूट से 100 प्रतिशत एफडीआई के सरकार के फैसले पर उन्होंने कहा कि इससे इस सेक्टर में संरचनात्मक सुधार होगा और उसकी जरुरत भी है। विदेशी निवेश की मदद से भारत कोयले का कम से कम आयात करेगा जिसका हमें बहुत फायदा होगा। उन्होंने कोल इंडिया से अपील की कि वह जल शक्ति अभियान में साथ दे और जल संरक्षण जैसे बड़े मिशन में सरकार की मदद करे।