For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, सस्ती हो गयी ये सेवा, हटाया गया सर्विस चार्ज

|

नई दिल्ली, जुलाई 23। रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने राजधानी, दुरंतो, शताब्दी और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों में चाय, कॉफी पर लगने वाले सर्विस चार्ज को हटा दिया है। इन सभी ट्रेनों में यात्रियों को अब चाय, कॉफी और पानी ऑर्डर करने पर कोई भी सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ेगा। हालांकि, इन ट्रेनों में नाश्ता और खाना ऑर्डर करने पर सर्विस चार्ज लगेगा। रेलवे ने खाने और नाश्ते के ऑर्डर पर सर्विस चार्ज नहीं हटाया है।

महंगाई की मार : अब लगेगा महंगी बिजली का झटका, इसलिए बढ़ेगे दाममहंगाई की मार : अब लगेगा महंगी बिजली का झटका, इसलिए बढ़ेगे दाम

चाय और कॉफी हो जाएगी सस्ती

चाय और कॉफी हो जाएगी सस्ती

पहले इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करते पर खाने के कीमत के अतिरिक्त 50 रुपए सर्विस चार्ज लेता था। ट्रेन में चाय और कॉफी का दाम 20 रुपये ही होता था लेकिन 50 रुपये के सर्विस चार्ज के बाद यह यात्रियों को 70 रुपये में मिलती थी। अब रेलवे ने चाय और कॉफी ऑर्डर करने पर सर्विस चार्ज हटा दिया है। अब प्रीमीयम ट्रेनों में भी चाय और कॉफी के दाम सामान्य ही रहेंगे।

नाश्ता- खाना हो जाएगा महंगा
 

नाश्ता- खाना हो जाएगा महंगा

प्रीमियम ट्रेनों में नाश्ता और खाना ऑर्डर करने वालों को रेलवे ने राहत नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले आईआरसीटीसी नाश्ते के लिए 105 रुपए, दोपहर के खाने के लिए 185 रुपए और शाम के स्नैक्स के लिए 90 रुपए लेता था। इन सभी समानों पर रेलवे 50 रुपये सर्विस चार्ज अतिरिक्त लेता था। अब रेलवे ने खाने और नाश्ते का दाम बढ़ा दिया है। अब यात्रियों को नाश्ते के लिए 155 रुपए, खाना के लिए 235 रुपए, शाम के स्नैक्स के लिए 140 रुपए पेमेंट करना होगा इसके अलावा 50 रुपये सर्विस चार्ज भी देना पड़ेगा।

2018 से लग रहा है सर्विस चार्ज

2018 से लग रहा है सर्विस चार्ज

रेल मंत्रालय ने 2018 में एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि अगर यात्री प्रीमियम ट्रेनों में बुकिंग के दौरान खाने या नास्ते की बुकिंग नहीं करता है तो बाद में ऑर्डर करने पर 50 रुपए का सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। उसके बाद से ही यात्रियों को खाना और नाश्ता के साथ-साथ चाय और कॉफी पर भी सर्विस चार्ज देना पड़ता था। अब रेलवे ने चाय और कॉफी के ऑर्डर से सर्विस चार्ज हटा दिया है।

English summary

News of relief for railway passengers this service has become cheaper service charge removed

Good news has come for the passengers traveling in premium trains of Railways.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X