मुद्रा लोन : Business के लिए बैंक नहीं दे रहा पैसा, तो इन नंबरों पर करें शिकायत
नयी दिल्ली। नौकरी से मुक्ति पाने का एक मात्र रास्ता है बिजनेस। आप अपना बिजनेस करें और पैसा कमाएं। बिजनेस और नौकरी में एक बड़ा अंतर ये है कि नौकरी में आपकी मेहनत कंपनी के लिए ज्यादा होती है। जबकि बिजनेस में सारी मेहनत अपने लिए होती है। मगर बिजनेस शुरू करने के लिए एक अच्छा आइडिया और पैसा चाहिए। यदि आपके पास आइडिया है तो पैसा इकट्ठा कीजिए और कारोबार शुरू कर दीजिए। यदि आपको पैसे की जरूरत है तो सरकार की मुद्रा योजना आपके बहुत काम आ सकती है। इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने और उसे बढ़ाने के लिए लोन मिलता है। मगर यदि बैंक लोन देने में आनाकानी करे तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। यहां हम आपको राज्य-वार टोल-फ्री नंबर देंगे, जिन पर मुद्रा लोन न मिलने की स्थिति में बैंक की शिकायत की जा सकती है।

इन नंबरों पर शिकायत करें
18001801111 और 1800110001 दोनों राष्ट्रीय नंबर हैं। आप पूरे देश में कहीं से भी इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लिए 18001027788, उत्तराखंड के लिए 18001804167, बिहार के लिए 18003456195, छत्तीसगढ़ के लिए 18002334358 और हरियाणाक के लिए 18001802222 नंबर जारी किया गया है।

जानिए कुछ और राज्यों के नंबर
आप हिमाचल प्रदेश से 18001802222, झारखंड से 18003456576, राजस्थान से 18001806546, मध्य प्रदेश से 18002334035 और महाराष्ट्र से 18001022636 पर कॉल करके बैंक की शिकायत कर सकते हैं। बता दें कि मुद्रा लोन स्कीम की तीन कैटेगरी हैं। इनमें शिशु, किशोर और तरुण लोन शामिल हैं। आगे जानिए इन तीनों के कैटेगरी के बारे में।

क्या हैं शिशु, किशोर और तरुण लोन
मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रु तक का लोन लिया जा सकता है। इनमें यदि आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको शिशु लोन यानी 50 हजार रुपये की मदद मिलेगी। वहीं किशोर मुद्रा लोन स्कीम के तहत 50 हजार रु से 5 लाख रु तक का लोन मिल सकता है। इसी तरह तरुण लोन कैटेगरी में 10 लाख रु तक की मदद मिल सकती है। मुद्रा योजना के तहत स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, दुकानदारों और फल-सब्जी वालों आदि को लोन मिल सकता है।

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ध्यान रहे कि आप ये तय कर लें कि आपकी लोन जरूरत कितनी है। जितने लोन की जरूरत है उसी कैटेगरी में आवेदन करें। लोन के लिए आवेदन करना है तो आपको मुद्रा योजना की वेबसाइट पर जाकर जरूरी फॉर्म भरना होगा। यहां हम आपको वेबसाइट का लिंक (https://www.mudra.org.in) दे रहे हैं।

ये चाहिए होंगे डॉक्यूमेंट्स
देश का सबसा बड़ा बैंक एसबीआई भी मुद्रा लोन देता है। यदि आप एसबीआई में आवेदन करें तो पहचान पत्र, एडरेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, अपना फोटो, सेल्स डॉक्यूमेंट्स, जीएसटी नंबर और इनकम टैक्स रिटर्न जैसे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन दिया जाता है। आपसे लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं वसूला जाएगा। मुद्रा योजना के तहत यदि लोन मिला तो आपको एक मुद्रा कार्ड भी दिया जाएगा। इस कार्ड की मदद से कारोबार में आर्थिक जरूरत पड़ने पर पैसा खर्च कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण : मिलता है बेहद सस्ता Home Loan, ऐसे करें आवेदन