49 रु में 180 दिन चलेगा मोबाइल, है न कमाल का प्लान, चेक करें बेनेफिट
नई दिल्ली, मई 10। भारत में मौजूद बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में इस समय एयरटेल, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, वीआई (वोडाफोन आइडिया) और सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल शामिल है। इन कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए एक से एक शानदार प्लान पेश किया है। ये चारों ही कंपनियां एक-दूसरे से कड़ा मुकाबला करती हैं और एक-दूसरे के ग्राहक हथियाने के लिए कई शानदार प्लान पेश करती हैं। पर इन कंपनियों के अलावा एक और सरकारी कंपनी है, जिसके प्लान इन कंपनियों से भी सस्ते हैं। आगे जानिए पूरी डिटेल।
Jio : चुपचाप लॉन्च किए 2 नये प्लान्स, मिलेगा डेली 3 जीबी डेटा तक

एमटीएनएल का है प्लान
हम बात करने जा रहे हैं एमटीएनएल की। एमटीएनएल एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। हालांकि इसका वर्चस्व लगभग खत्म हो गया है। पर यदि आपके पास इसका कनेक्शन है तो आप बेहद कम पैसों में लंबी अवधि का प्लान ले सकते हैं। एमटीएनएल की सिम बहुत से लोगों के पास है। ये कंपनी ऐसे प्लान्स देती है, जिसमें लोगों को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी मिल जाती है।

49 रु वाला प्लान
हम एमटीएनएल के जिस प्लान की बात करने जा रहे हैं उसकी कीमत केवल 49 रुपये है। 49 रु के इस प्लान में यूजर्स को 180 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी। बात करें इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की इस प्लान में यूजर्स को केवल 60 लोकल मिनट और 20 एसटीडी मिनट्स मिलेंगे। बाकी कॉल के लिए चार्ज लगेगा।

कितना लगेगा कॉल चार्ज
कॉल चार्ज इस प्लान में आधा पैसा प्रति सेकेंड और 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से लगेगा। एसएमएस चार्ज लोकल के लिए 0.50 पैसा, नेशनल के लिए 1.50 रुपये और इंटरनेशनल के लिए 5 रुपये की दर से लगेगा। अगर आप डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 3 पैसा प्रति एमबी की बेहद सस्ती दर से चार्ज लगेगा।

बुरा नहीं है प्लान
कीमत और वैलिडिटी का मैच देखा जाए तो एमटीएनएल का ये प्लान बुरा नहीं है। 49 रुपये में 180 दिन तक मोबाइल एक्टिव रहेगा, इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। बाकी कोई भी कंपनी इस तरह का कोई प्लान पेश नहीं करती है।

एक और है सस्ता प्लान
एमटीएनएल कई प्लान्स उपलब्ध कराती है। इसी का एक प्लान है, जिसमें ग्राहकों को मात्र 25 रुपये में 365 रुपये की वैलिडिटी मिलती है। यकीन करना मुश्किल है। मगर ये सच है। एमटीएनएल का 25 रु वाला ऐसा प्लान है जिसमें आपको 25 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान डेटा और कॉलिंग के अलावा कई तरह के बेनिफिट्स के साथ आता है। एमटीएनएल 25 रुपये वाले प्लान की पेशकश कर रही है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है। पर ध्यान रहे कि इस प्लान में आपको शुरू के 30 दिन ही कुछ बेनिफिट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें 10 रुपये का टॉकटाइम, 100 लोकल एमटीएनएल मिनट्स और 50 एमबी डेटा शामिल है। फिर आपको लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 1/2 पैसा प्रति सेकंड चार्ज देना होगा। वहीं इसकी साइट पर 1 पैसा प्रति सेकंड और 6 पैसा प्रति सेकड का चार्ज भी मौजूद है। डेटा के लिए 3 पैसे प्रति एमबी खर्च करने होंगे। देखा जाए तो 49 रु वाले प्लान से ज्यादा बेहतर 25 रु वाला प्लान है।