For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IPO लिस्टिंग : Mazgaon Dock में कमाई तो UTI AMC में डूबा पैसा

|

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज यानी 12 अक्टूबर 2020 को 2 आईपीओ की लिस्टिंग हुई। ये दो आईपीओ हैं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और यूटीआई एएमसी का। इनमें से जहां मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के आईपीओ की लिस्टिंग शानदार रही, वहीं यूटीआई एएमसी के आईपीओ में लोगों को भारी घाटा हुआ है।

IPO लिस्टिंग: Mazgaon Dock में कमाई तो UTI AMC में डूबा पैसा

जानिए मझगांव डॉक शिपपबिल्डर्स की लिस्टिंग का रेट

आज मझगांव डॉक शिपपबिल्डर्स के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई में करीब 49 फीसदी प्रीमियम पर हुई। इस प्रकार निवेशकों का पैसा एक ही दिन करीब डेढ गुना हो गया। आज इस आईपीओ की लिस्टिंग 216 रुपये के भाव पर हुई। कंपनी ने अपना शेयर आईपीओ में निवेशकों को 145 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दिया था। इस प्रकार निवेशकों को हर शेयर पर करीब 61 रुपये का फायदा हो रहा है।

जानिए मझगांव डॉक शिपपबिल्डर्स के बारे में

मझगांव डॉक शिपपबिल्डर्स डिफेंस प्रोडक्शन डिपार्टमेंटके तहत, डिफेंस पब्लिक सेक्टर कंपनी है। यह कंपनी वारशिप और सबमैरिन के निर्माण और मरम्मत करती है। इसके अलावा कमर्शियल क्लाइंट के लिए अन्य प्रकार के पानी के जहाजों यानी मालवाहक जहाजों, बहुउद्देशीय सपोर्ट वेसेल्स, टग, ड्रेजर, पानी के टैंकर आदि के निर्माण और मरम्मत भी करती है।

मझगांव डॉक के आईपीओ के बारे में

मझगांव डॉक का आईपीओ 29 सितंबर को खुला और 1 अक्टूबर को बंद हुआ था। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी थी। आखिरी दिन तक कंपनी का आईपीओ 157.4 गुना सब्सक्राइब हुआ था। मझगांव डॉक ने इश्यू के जरिए 443 करोड़ रुपये जुटाया है। यह सरकार की तरफ से लाया गया ऑफर फॉर सेल था, तो आईपीओ से जुटाए गए पैसे सरकार को मिलेंगे। कंपनी को इस फंड में से कोई पैसा नहीं मिलेगा।

यूटीआई एएमसी के निवेशक हुए निराश

वहीं यूटीआई एएमसी के आईपीओ में निवेश करने वाले आज निराश हुए। कंपनी का आईपीओ करीब 11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 490 रुपये पर बीएसई में लिस्ट हुआ। कंपनी ने निवेशकों को आईपीओ के माध्यम से अपना शेयर 554 रुपये के रेट पर एलाट किया था।

यह भी पढ़ें : ऐसे करें Gold का FD की तरह इस्तेमाल, मिलेगा ज्यादा फायदा

English summary

Mazgaon Dock Shipbuilders and UTI AMC IPO Listed Today

Mazgaon Dock Shipbuilders was listed in good profit while UTI AMC IPO was listed in loss.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X